Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 11 Apr 2022

डॉक्टर के घर चोरी, फुटेज के आधार पर एक पकड़ाया
इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर के घर में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को फुटेज के आधार पर धरदबोचा। उससे कड़ी पूछताछ कर उसके फरार साथियों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया था, जब डॉक्टर के घर पर ताला लगा हुआ था। जानकारी के अनुसार नई भूमि अग्रवाल नगर में रहने वाले डा. अरूण शर्मा का क्लीनिक एमआईजी इलाके में है। वे क्लीनिक पर गए थे वहां से लौटे तो घर का पूरा सामान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था। उनके घर सोने के जेवर और 21 सोने के सिक्के चोर उड़ाकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें आरोपी कैद हो गए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर ेएक आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
नशे के करते थे मोबाइल, हथियारों के साथ पकड़ाए दो बदमाश
इंदौर। नशे के लिए मोबाइल लूट की वारदातों का अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्त में लिया है। पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है। आजाद नगर पुलिस ने दो देशी पिस्टल जिंदा कारतूस के साथ जब्त कर गर्वित उर्फ काका पिता लक्ष्मण सैनी,पंचशील नगर और मोहित पिता मुकेश यादव को गिर तार किया था। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो पता चला कि ये दोनों नशेड़ी हैं और इसी लत को पूरा करने के लिए मोबाइल लूट की वारदातों को भी अंजाम देते थे। इन दोनों ने कई मोबाइल लूट की वारदातें कबूली हैं। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि ये अवैध पिस्टल कहां से और किससे लाए थे। पूछताछ में कई रहस्य सामने आने की संभावना है।

बयाना लेने के बाद दूसरे को बेच दी जमीन, लाखों रुपए की ठगी में महिला के खिलाफ प्रकरण
इंदौर। जमीन का लाखों रुपए बयाना लेने के बाद एक महिला ने जमीन दूसरे को बेच दी। मामले में बाणगंगा पुलिस ने महिला के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र पिता अमृतलाल पालीवाल निवासी स्कीम 113 की ओर से एक आवेदन पुलिस को मिला है। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने संगीता सोनी पति गौरीशंकर सोनी निवासी यादव नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने और जिनेन्द्र रांका से एक अनुबंध किया। इसके अनुसार ग्राम ब्रदरी में करीब एक हेक्टेयर कृषि भूमि का सौदा किया था। इस सौमे के चलते आरोपी ने 7 लाख 48 हजार रुपए ले लिए थे। आरोपी ने उनसे 2015 में आरोपी महिला ने किसी को ओर को जमीन बेच दी। इसके बदले में उनसे रुपए भी ले लिए।जबकि वह पहले ही उनके साथ सौदा कर चुकी है। इसके बाद भी उनके साथ एग्रीमेंट को तोड़ दिया और आरोपी ने दूसरे पक्ष की रजिस्ट्री कर दी। उन्हें जब इसकी जानकारी लगी तो आरोपी से रुपए वापस मांगे, लेकिन वह आनाकानी करती रही। इस तरह से आरोपी ने जानबूझकर उन्हें धोखा दिया है।

बातों में उलझाकर खाते से निकाल लिए रुपए
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पवन कुमार पिता कामताप्रसाद उपाध्याय (23) मूल निवासी कटनी हाल मुकाम खातीवाला टैंक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास में आरोपी का फोन आया। आरोपी ने बातों में उलझाकर उनके खाते से रुपए निकाल लिए। जब रुपए कटने की जानकारी लगी तो उन्हें इस ठगी के बारे में पता चला। इस पर पुलिस में शिकायत की है। पुलिस अब मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

रुपए नहीं लाई पति ने पीट दिया
इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने पीट दिया। आरोपी पति अपनी पत्नी से किराए के लिए रुपए मांग रहा था। इसी बात को लेकर उनके बीच में विवाद हुआ और आरोपी ने उसे पीट दिया। पुलिस ने बताया कि अर्चना शर्मा निवासी आशीर्वाद विला निपानिया की शिकायत पर उसके पति रविकांत के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी करती थी। उसका सारा रुपया पति रख लेता था। कल पति उसके पास आया और मकान का किराए के लिए रुपए मांगने लगे। उसने रुपए नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने उसे अपने मायके से रुपए लाने के लिए बोला। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने उसे पीट दिया। उधर, पूजा पति सपन निवासी नेहरू नगर की शिकायत पर उसके जेठ कपिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि जेठ कपिल ने मेरी लडकी वामिका को डांटा। बच्ची रोती हुई घर आई। जब उन्होंने कारण पूछा तो उसने बडे पापा के डांटने की बात कही। इस पर जेठ के उसे डांटने का कारण पूछने के लिए आई। इसी बात पर आरोपी ने विवाद किया और चप्पल से उसे मारा। जब सास निर्मला ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी धक्का दे दिया ।