इंदौर। पुलिस ने बजरंग नगर से एक पिता-पुत्र को क्रिकेट का सट्टा खिलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी यूजर आईडी व पासवर्ड देकर लोगों को क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। हीरानगर पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया है। एएसपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, सूचना मिली थी कि क्रिकेट मैचों का ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच व हीरानगर पुलिस ने इस आधार पर बजरंग नगर के एक मकान पर छापा मारा। यहां से सुनील खुराना व उसके बेटे निमिष को गिरफ्तार किया। एएसपी के मुताबिक, आरोपी मोबाइल के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने मुंबई के एक गिरोह से ऑनलाइन सट्टे की लिंक ले रखी है। शहर में इन्होंने करीब ढ़ाई सौ लोगों को लिंक दे रखी है। इसके तहत सभी को यूजर आईडी व पासवर्ड जारी किए जाते है जिसके जरिए क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा सकता है। शुरुआती जांच में 18 हजार रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है। जिन लोगों को यूजर आईडी जारी हुए उनकी जानकारी ली जा रही है। हीरानगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों ने मुंबई में जिससे लिंक हासिल की थी उन लोगों की भी जानकारी ली जा रही है।
इंदौर
क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे बाप-बेटे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 27 Dec 2019