Highlights

इंदौर

Crime

  • 03 May 2024

स्कूटर सवार महिला को कार ने मारी टक्कर
इंदौर। कनाडिय़ा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक महिला को एक कार सवार ने टक्कर मार दी और कार को रिवर्स लेकर तेजी से भाग गया। महिला के बयान के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक उषा शर्मा प्रशांत सागर अपार्टमेंट ने बताया कि 1 मई की दोपहर में वह घर से एक्टिवा पर सामान लेने निकल थी। संचार नगर में ही मकान एन 77 के सामने कार ने उसे टक्कर मारी ओर कार भगाकर ले गया। आसपास के रहवासियों ने मुझे उठाया और अस्पताल भेजा। महिला के बयान के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
1111111111111111
घूरने को लेकर झगड़ा, मारपीट
इंदौर। एक स्टूडेंट के साथ पूर्व परिचित ने घूरने की बात पर विवाद किया। आरोपी ने खिलाफ मारपीट और एसटीएससी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
राऊ पुलिस के मुताबिक मनीष भाटिया(21) निवासी श्रमिक कॉलोनी ने बताया कि वह दोस्त राघव के साथ देर रात कशिश पंजाबी ढाबे पर डिनर के लिए पहुंचे थे। यहीं पर परिचित विकास चौधरी निवासी बिजलपुर खाना खा रहा था। विकास इस दौरान घूरकर देख रहा था। मैंने उससे कारण पूछा तो वह गुस्सा हो गया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगा। इस दौरान उसने मारपीट शुरू कर दी। विकास को रोका तो उसने हाथ को मुंह में भर लिया। जिसमें दांत से काटने लगा। इस दौरान अंगूठे से खून निकलने लगा। बाद में थाने पहुंचा ओर केस दर्ज करा दिया।
11111111111111
रिपोर्ट लिखवाई तो की मारपीट
इंदौर। राऊ पुलिस को फरियादी कालू पिता भेरूसिंह डाबर निवासी नेहरू नगर ने शिकायत दर्ज करवाई कि लखन और उसके साथी ने आकर कहा कि तुमने मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी, रिपोर्ट लिखाकर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाए। लखन के साथियों ने फरियादी को अपशब्द कहते हुए डंडे से मारा और पत्थर भी फेंका। बीचबचाव करने आए फरियादी के भाई सुनील भी मारपीट का शिकार हो गया जिससे वह घायल हो गया।  
111111111111111111
घर के सामने खड़े रहने से मना किया तो दी धमकी
इंदौर । एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर में रहने वाले वैष्ठलाश पिता शंकरलाल सोलंकी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि कान्हा उनके घर के सामने  खडा रहता है। फरियादी ने उसे घर के सामने खड़े रहने से मना किया ता कान्हा ने विवाद कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी तक दे दी। मारपीट में अनिता सोलंकी घायल हो गई।
11111111111111
सिर में मार दिया डंडा
इंदौर। लसुडिय़ा पुलिस को जगतसिंह पिता गम्भीरसिंह निवासी निरंजनपुर सब्जी मंडी ने शिकायत दर्ज करवाई कि मैं अपनी झोपड़ी में रह रहा था तभी वहां मुंगेरसिंह और उसका भाई दलवीरसिंह आए और अकारण विवाद करने लगे तो फरियादी ने दोनों भाईयों को अपशब्द कहने से मना किया तो उन्होने फरियादी को सिर पर डंडे से मार दिया जिससे वह घायल हो गया।
111111111111111111
जुआ खेलते पकड़ाए
इंदौर । छत्रीपुरा पुलिस ने लाबरिया भेरू के समीप झोपड़ी में दबिश दी जहां नंदकिशोर पिता गोपीचंद बिलाला, लखन पिता मांगीलाल पारदी, दुर्गेश पिता राकेश परमार, राकेश पिता तेजू परमार जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने रुपयों की हार-जीत का दांव लगाने वालों पर जुआं एक्ट की कार्रवाई की।
111111111111111111
पानी पतासे वाले का फोड़ दिया सिर  
इंदौर । पानी पतासे का ठेला लगाने वाले को पतासे के 20 रुपए मांगना भारी पड़ गया। पुलिस को फरियादी आकाश पिता खूबचंद साहू ने शिकायत दर्ज करवाई कि कल्पना पैष्ठक्ट्री के सामने निवार्णा गार्डन वाली गली में वह पानी पतासे का ठेला लगाता है, कल शाम को वहां मोटर सायकल क्र.एमपी-09 झेडजी-4280 से एक युवक आया और पानी पतासे खा लिए, जब आकाश ने पानी पतासे के 20 रुपए मांगे तो मोटर सायकल चालक ने उसे अपशब्द कहे और मारपीट करने लगा। इसी दौरान बाइक चालक ने आकाश को रोड पर पड़े पत्थर को उठाकर सिर पर मार दिया जिससे वह घायल हो गया।
111111111111111111
तड़ीपार बदमाश पकड़ाया
इंदौर। हीरानगर पुलिस ने जिलाबदर अवधि में शहर में घूमकर लोगों के बीच भय उत्पन्न करने वाले बदमाश को दबोच लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेघदूत नगर में रहने वाले रोहित पिता दुर्गेश पटेल को पिछले दिनों प्रशासन ने शहर और इसके आसपास की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया था मगर उक्त बदमाश शहर में ही जिलाबदर अवधि में घूम रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ा और कार्रवाई की।
111111111111111
एमडी ड्रग्स के साथ धराया तस्कर
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर को पकड़ा है। उससे करीब दो लाख रूपए की एमडी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए एमआईजी पुलिस को सौंपा गया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआईजी क्षेत्र में एक बदमश एमडी की तस्कीर करने आने वाला है। इस पर घेराबंदी कर पुलिस ने राहुल पिता दिनेश कदम निवासी विदुर नगर को श्रीनगर कांकड मस्जिद के पास से गिर तार कर उसके कब्जे से करीब 18.73  ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है।
111111111111111