युवक को चाकू मारा
इंदौर। फरियादी विजय पिता केदार सिसोदिया निवासी शिव शक्ति नगर को घर के सामने लोडिंग रिक्शा खड़ी करने की बात को लेकर आरोपी मुकेश पिता पन्नालाल वर्मा ने चाकू मार दिया जिसमें वह घायल हो गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है
शराबी ने महिला को किया घायल
इंदौर। एक शराबी ने महिला से विवाद करते हुए उसे घायल कर दिया। सांवेर पुलिस ने बताया कि ग्राम कजलाना में रहने वाली मगनबाई ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला गंगाराम शराब पीकर आया और गालियां देने लगा, जब गाली देने से मना किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर ईंट दे मारी जिससे वह घायल हो गई। आरोपी ने धमकी दी कि जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दंपति पर से हमला
इंदौर। दंपति पर बदमाश ने सरिए और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना खुड़ैल थाना क्षेत्र के उमरिया की है। पुलिस से के मुताबिक बिजासन टेकरी उमरिया रोड पर रहने वाले गगन पिता संतोष नागोरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर के सामने था तभी अर्जुन आया ओर बेवजह गालिया देने लगा, जब गाली देने से मना किया तो उसने पत्थर व लोहे के सरिए से उस पर हमला कर घायल कर दिया। बीचबचाव करने उसकी पत्नी आई तो अर्जुन ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। अर्जुन ने जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
नाबालिग दो दिन से लापता
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि भावना नगर में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी दो दिन से घर से लापता है। उसे शंका है कि उसकी बेटी को अज्ञात बदमाश बहला-पुससलाकर ले गया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी।
महिला से पिता-पुत्र ने की मारपीट
इंदौर। गंदगी करने की बात को लेकर एक महिला के साथ पिता-पुत्र ने बुरी तरह मारपीट की। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि भागीरथपुरा में रहने वाली ज्योति पति मोहन ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला पूरन दूधवाला और उसका पुत्र मोनू ने घर के बाहर गंदगी करने की बात को लेकर गालियां दी, जब गाली देने से मना किया तो पिता-पुत्र ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ चार धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वीडियो बनाने का आरोप लगाकर युवक से की मारपीट
इंदौर। खजराना इलाके में एक युवक के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट की। उन्होंने फरियादी को रास्ते में रोका और आरोप लगाया कि वह एक युवती का वीडियो बना रहा है। फरियादी ने इनकार किया तो उसके साथ मारपीट कर बदमाश भाग निकले। पुलिस के अनुसार फरियादी का नाम अमोल पारसे निवासी गोयल विहार कॉलोनी है। वह कल रात अपने घर जा रहा था तभी सफेद रंग की अपाचे गाड़ी पर सवार दो लड़के उसके पास पहुंचे। उन्होंने अमोल को रोका और आरोप लगाया कि वह उनकी महिला रिश्तेदार का वीडियो बना रहा है। अमोल ने इससे इनकार किया तो आरोपियों ने गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी। अमोल का कहना है कि इस हमले में उसकी चेन भी कहीं गिर गई। हमलावर बदमाश मारपीट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस प्रकरण दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
वसूलीबाजों ने तो पीटा
इंदौर। ढाबे पर पहुंचे वसूलीबाजों को जब रुपए देने से ढाबे वाले ने इनकार किया तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि विशाल चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका सुभाष ट्रांसपोर्ट लोहामंडी के सामने पंडितजी का ढाबा है जहां पर वीरू डागर, भारत, गणेश उर्फ संतोष व एक अन्य व्यक्ति आए और हफ्ता मांगने लगे। जब उसने हफ्ता देने से मना किया तो चारों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया और आइंदा हफ्ता नहीं दिया तो जान से खत्म करने की धमकी दे डाली।
भाई-बहन को पीटा
परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि नंदानगर आस्था टाकिज के सामने रहने वाली सीमा सरदार ने शिकायत दर्ज कराई कि सचिन कुशवाह, पायल निवासी नंदानगर, प्रशांत कौशल व वीरसिंह निवासी मालवीय नगर उसके घर में घुसे और बेवजह गालियां देने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो चारों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बीचबचाव करने उसका भाई काके आया तो चारों ने उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।