तस्करी के लिए खड़ा था, पुलिस ने पकड़ लिया
50 हजार की ब्राउन शुगर की जब्त
इंदौर। पुलिस ने एक तस्कर को उस समय गिरफ्त में ले लिया, जब वह तस्करी के लिए खड़ा था। उसके पास से 50 हजार रुपए कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की है।
खजराना पुलिस ने बताया कि झुमरु कालोनी निवासी आमिर पुत्र मेहबूब खान (27) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टार चौराहा बस स्टैंड पर आरोपी ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए खड़ा है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लाया था और किसे सप्लाई कर रहा था।
दो महिलाओं को दहेज के लिए सताया
इंदौर। दहेज प्रताडऩा की शिकार हुई दो महिलाओं ने पुलिस की शरण लेते हुए प्रकरण दर्ज कराया है। राजेंद्रनगर पुलिस ने अर्चना श्रीवास की शिकायत पर पति दीपक और रानी निवासी लाला का बगीचा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़ताओं के अनुसार आरोपी कई दिनों से दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। इसी प्रकार राऊ पुलिस के अनुसार नंदविहार कॉलोनी निवासी गायत्री सोनकर की शिकायत पर पति अनमोल सोनकर निवासी बड़ी ग्वालटोली और सुनीता सोनकर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। इसी प्रकार
दोस्त ने लगाई 23 लाख की चपत
खाली चैक भरकर रुपए निकाल लिए
इंदौर। एक युवक ने अपने ही दोस्त को 23 लाख का चूना लगा दिया। शिकायत पर चंद्रावतीगंज पुलिस ने तीन साल बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी का नाम पप्पू सिंह पिता गणपत सिंह डाबी निवासी ग्राम हीराखेड़ी है। उसकी शिकायत पर देवेंद्र कुमावत निवासी सांवेर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी और फरियादी दोस्त है। दोनों के बीच एक जमीन का सौदा हुआ था, उसकी रजिस्ट्री भी हो गई। फरियादी पप्पू सिंह को उसके पैसे भी 31 लाख रुपए मिल गए थे। बताया जा रहा है आरोपी देवेंद्र के पास फरियादी पप्पू सिंह का एक चेक रखा हुआ था। आरोपी ने 23 लाख रुपए उस चेक के जरिए वापस निकाल लिए। पप्पू सिंह ने इस बात की शिकायत पुलिस को की थी। 3 साल पहले हुई इस धोखाधड़ी में अब केस दर्ज किया गया है।
इंदौर
Crime graph
- 14 Jul 2021