Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 24 Jul 2021

शादी का झांसा देकर करता रहा अस्मत से खिलवाड़
इंदौर। राऊ थाना पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपित इमरान के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। नाबालिग ने बताया कि स्कूल जाते समय आरोपित उसका पीछा करता था। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। दो साल पहले जब वह नौवीं कक्षा में थी तब इमरान उसे बैठाकर बाइक पर एक मल्टी में ले गया और शादी करने का कहने लगा। मना करने के बाद भी आरोपित ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। घर आने के बाद डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई। इमरान से बात करना भी बंद कर दी।  आरोपित अब फिर से परेशान कर रहा है, कहता है कि उसकी बात नहीं मानी तो वह सभी को दुष्कर्म के बारे में बता देगा। घटना की जानकारी नाबालिग ने स्वजनों को दी और केस दर्ज कराया।

नशे के लिए करता था चोरी
इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपित साजिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई को केशव नगर निवासी राकेश पिता सुकेश साहा ने चोरी का केस दर्ज कराया था। साहा ने बताया कि वे रेस्टोरेंट चलाते हैं। 20 जुलाई की सुबह परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर उज्जैन गए थे। परिवार के साथ उज्जैन से शाम को आया तब देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा मिला। सोने के आभूषण कीमती लगभग 90,000 हजार रुपये के कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर कर ले गया। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल की और शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि स्टार चौराहा पर एक व्यक्ति सोने के आभूषण बेचने की फिराक में खड़ा है। घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कृष्ण बाग कालोनी निवासी 24 साल साजिद पुत्र इस्लाम खान बताया। आरोपित ने बताया कि उसने अपने दोस्त गोलू नाइट्रा निवासी सुंदर नगर (विजय नगर) के साथ मिलकर की थी। पुलिस गोलू की तलाश कर रही है। आरोपितों से 50 हजार रुपये की सामग्री जब्त की है। आरोपित का कहना है कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरा करने के लिए चोरी करता है।

दो शातिर चोर धराए
इंदौर। बाणगंगा थाना पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों विजय पंवार और चिराग धाकड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित फरियादी बाणगंगा मेन रोड नितिन पुत्र कैलाशचंद शुक्ला के घर में नौकर थे। फरियादी के घर में कोई नहीं था तो इसका फायदा उठाकर आरोपितों ने दरवाजे का ताला व अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर करीब 2,16,400 रुपये के चोरी कर ले गये थे। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और घटना स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की। इसके बाद फरियादी के घर में काम करने वाले संदिग्ध नौकर गोविंद कालोनी निवासी 22 वर्षीय चिराग पुत्र गोविंद धाकड़ और बाणगंगा मेन रोड निवासी 19 वर्षीय विजय पुत्र बबलु पंवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपितों से चोरी की सामग्री भी जब्त कर ली है।

बहू को घर से निकाला, मारपीट भी की
इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस को हनुमान टेकरी ग्राम असरावद खुर्द में रहने वाली पिंकी कदम ने पति सहित ससुराल वालों के खिलााफ दहेज प्रताडऩा और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। फरियादिया ने बताया कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते है। दो दिन पहले भी पति पंकज कदम व लक्ष्मी कदम, आकाश, योगेश ने गालीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।