नशे में युवती को पीटने वाला फरार
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित करोल बाग में 21 वर्षीय जागृति को पीटने वाला नंदू ठाकर फरार है। पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। नंदू ने जागृति को पार्टी करने फ्लैट पर बुलाया और शराब का पैग न बनाने पर पिटाई कर दी। उसके हाथ और सिर में चोट आइ है।
बांडओवर के बाद भी किया अपराध, बदमाश पकड़ाया
इन्दौर। पुलिस ने बांड ओवर के बावजूद अपराध करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 122 जा.फौ. के तहत कार्रवाई की है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बदमाश राजा पिता हेमराज मालवीय (32) नि. मुखर्जीनगर के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर धारा 151, 107, 116(2) जा.फौ. के अंतर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, मल्हारगंज के समक्ष छ: माह की अवधि हेतु बाउण्ड ओव्हर कराया गया था। बदमाश द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन कर पुन: अपराध किया गया। इस पर उसके खिलाफ धारा 122 जा.फौ. के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध किया गया है।
बूस्टर डोज के नाम पर ऑनलाइन ठगी से बचाव के लिए एडवाइजरी
इंदौर। कोरोना महामारी आने के बाद से ही देखने में आ रहा है कि ठगो द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके से आमजन के साथ ठगी की जा रही है। वर्तमान में लोगो को तीसरी लहर से बचाव के लिए कॉल/ फर्जी मेसेज या फर्जी लिंक के द्वारा झांसे में लेकर वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज रजिस्टर करने के नाम से झूठ बोलकर ठगी की जा रही है। व्यक्ति कोरोना जैसी महामारी से डरकर और वैक्सीन के तीसरे बूस्टर डोज में जल्दी नाम आने का सुनकर जल्दबाजी में अपने बैंक ओटीपी नंबर धोखेबाजों को दे देता है, जिसके कारण ठगी का शिकार बन जाता है।
फर्जी लिंक से रहें सावधान
क्राइम ब्रांच का कहना है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजी गई लिंक को जल्दबाजी या बहकावे में आकर अपने मोबाइल पर क्लिक ना करे साथ ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा किए गए कॉल या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट संबंधी (एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर) जानकारी न दे।
लापता किशोरी को ढूंढ कर परिजन को सौंपा
इंदौर। घर से कोचिंग के लिए निकली एक छात्रा लापता हो गई। परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गौतमपुरा से ढूंढकर परिजन के सुपुर्द किया है।
गौतमपुरा पुलिस को डायल 100 पर सूचना मिली कि एक नाबालिक 16 वर्षीय लड़की बस मे अकेले पितृ पर्वत से बैठकर गौतमपुरा आई है। यह सूचना जब डायल 100 स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी को दी गई तब उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को थाना पर लाया गया जिससे बातचीत कर उसके बारे मे जानकारी लेना चाही परन्तु बच्ची कोई भी जानकारी नही दे रही थी।
उधर, जब परिजन को बच्ची घर पर नहीं मिली तो उन्होंने तलाश शूरू की। काफी प्रयास के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने द्वारिकापुरी पुलिस को इसकी जानकारी दी। नाबालिक बच्ची की गुमशुदगी का मामला होने पर पूर्व जानकारी के अनुसार परिजनो को बच्ची के थाना गौतमपुरा मे मिलने की जानकारी दी गई तो वे थाना गौतमपुरा पहुंचे। परिजन बच्ची को देख कर रोने लगे। पुलिस ने बताया कि कोचिंग नहीं जाने पर उसके माता-पिता ने डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह घर से चली गई थी।