Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 07 Jan 2022

वेतन लेने गई तो किया विवाद
इंदौर। विजय नगर पुलिस ने एक युवती कि शिकायत पर निजी कंपनी के  तीन कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस के  अनुसार फरियादी 25 वर्षीय उर्जा पति संतोष निवासी मालवीय नगर ने शिकाययत दर्ज कराई कि वह रहने वाली उज्जैन की है। यहां पर नौकरी और पढ़ाई के लिए आई थी। इसी के चलते वह कर्मा रिसोर्ट एंड होस्पिटिलिटी कम्पनी में काम कर रही थी। 25 दिसम्बर को कम्पनी ने किसी कारण से उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके चलते फरियादी तब से ऑफिस नहीं गई। कल वह  अपनी सैलरी के रुपए लेने अपने पूर्व के कार्य स्थल  पहुंची तो कम्पनी के मैनेजर आशीष शिवहरे व एच आर ऋ षभ शुक्ला से इस संबध में एक नहीं सून और बहस करने लगे। इस पर मैंने जब समझाया तो दोनों के साथ वहां काम करने वाले गोलु ने भी  गालिया दी और यह कहते हुए भगा दिया  अगर दोबारा पैसे मांगने आयी तो जान से खत्म कर देंगे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

ऑनलाईन ठगी 91 हजार लौटाए
इंदौर। एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन 91 हजार 592 रुपए की ठगी की गई। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने उक्त रुपए वापस लौटाए। पुलिस ने बताया कि आवेदक अरुण साहू निवासी इन्दौर के द्वारा सायबर हेल्पलाइन पर ठगी की शिकायत की थी।  जांच में पता चला कि गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया जो कि साइबर ठग का नंबर था। पुलिस ने बताया कि आवेदक के खाते से उक्त रकम मोबाइकविक वालेट पर ट्रांसफर कर ठगी की गई थी। इस पर क्राइम ब्रांच ने  मोबाइकविक कंपनी से संपर्क कर उक्त रकम वापस करवाए गए।
महिला का मोबाइल लूटा, दो गिरफ्तार
इंदौर। एक महिला पैदल जा रही थी। इसी बीच दोपहिया पर आए बदमाश उसका मोबाइल छीनकर भाग निकले। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दन नगर पुलिस ने बताया कि एक महिला पूर्वी संजय बाठिया निवासी तेजा मंदिर मार्ग रिंगनोद धार हालमुकाम स्कीम नं. 71 ने शिकायत दर्ज कराई कि वह गुमास्ता नगर स्थित वैष्णव कॉलेज के सामने से घर जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी एमपी 09 यूजेड़ 0593 से आए बदमाश उसका मोबाइल छीनकर भाग निकले। इस शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर घेराबंदी कर दो बदमाश को पकड़ा। जिन्होंने अपना नाम राज उर्फ नंदराज पिता महेश सालवी निवासी सालवी मोहल्ला इंदिरा नगर और राहुल पिता राजेश ठाकुर निवासी इंदिरा नगर बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल जब्त किया है।

छात्र नेता के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर। खंडवा रोड स्थित विश्वविद्यालय परिसर में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक एबीवीपी नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है। भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि एजुकेशन फिजिकल विभाग के प्रोफेसर दिपक मेहता की शिकायत पर लक्की अदिवाल के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। लक्की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि फोटो खिंचने को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को जमकर छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। इस घटना की शिकायत किसी भी पक्ष ने थाने में नहीं की थी। यह भी आरोप लगे थे कि एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई थी। उसने अपने साथियों को बताया तो मारपीट हुई थी।

युवक ने फांसी लगाई
इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि नंदननगर में रहनेवाले अजय पिता सुरेश को परिजन फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अजय टाइल्स का काम करता था। पिछले दिनों चंदननगर पुलिस ने उसे गांजे के मामले में पकड़ा था। आरोप है कि एक पुलिसवाला उसे आम्र्स एक्ट में फंसाने या तीन हजार रुपए देने के लिए धमका रहा था। संभवत: इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी।