बाइक चालक की लापरवाही से गई महिला की जान
इंदौर। लापरवाह बाइक चालक की वजह से दुर्घटना में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के बाद मौत के जिम्मेदार बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आजादनगर पुलिस के अनुसार मामला साल के पहले दिन 1 जनवरी को शांतिनगर चौराहा मूसाखेड़ी का है। यहां पर कालीबाई नामक महिला अपने परिचित के साथ बाइक पर कहीं जा रही थी। इसी दौरान लापरवाह बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कालीबाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बीती रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बस्ती के बच्चों को समझाए ट्रैफिक नियम
इंदौर। आमजन की सुरक्षित एवं सुखद यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा शहर के स्कूल कॉलेजों में जाकर बच्चों को यातायात प्रबंधन के बारे में सतत जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को एजुकेशन विंग के प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह एवं सुमंत सिंह द्वारा द्वारा नवाचार करते हुए भील पलटन मूसाखेड़ी बस्ती में जाकर बच्चों एवं युवाओं को यातायात प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान बस्ती के बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासाएं बताई, जिनका निराकरण दोनों प्रधान आरक्षक ने किया। उन्होंने लक्ष्य रखा कि बस्ती-बस्ती में हम जाएंगे तथा ट्रैफिक एवं रोड की भाषा समझायेंगे। इसका मकसद बस यही है कि दुर्घटना में किसी की जान ना जाए।
पत्नी को पीटा
इंदौर। बिना बताए जंगल में लकड़ी लेने गई महिला के साथ उसके पति ने जमकर मारपीट कर दी। खुड़ैल पुलिस के अनुसार ग्राम पेडमी में रहने वाली बीनाबाई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह तालाब के पास पुलिया के समीप जंगल में लकड़ी लेने गई थी, इसी बात से पति रामसिंह उर्फ रामू नाराज हो गया। उसने कहा कि बिना पूछे जंगल में लकड़ी लेने कैसे चली गई और गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो पति ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गई। पति ने धमकी दी कि आइंदा बिना पूछे गई तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
छह माह पहले लापता नाबालिग ने पुलिस ने खोज निकाला
इंदौर। परिजनों से नाराज होकर छह माह पहले नाबालिग धार जिले के टांडा चली गई। उसके पास मोबाइल नहीं था। चंदननगर पुलिस ने मशक्कत के बाद उसे ढूंढ़ निकाला। जानकारी के मुताबिक, 3 जून को स्कीम नंबर 71 निवासी फरियादिया ने नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने 5 जनवरी को नाबालिग के पुराने संपर्क सूत्र व अन्य थानों के किराएदारों की सूची से उसके टांडा में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने उसे टांडा से लाकर परिजनों को सौंपा।
टोयोटा कार से मिली हजारों की शराब
इंदौर। शहर में आबकारी विभाग और पुलिस की सक्रियता के बाद भी अवैध शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में चंदननगर पुलिस ने टोयोटा कार क्रमांक एमपी-09-टीए-7595 से 12 पेटी देशी लाल व 11 पेटी देशी सफेद शराब जब्त की। मामले में पुलिस ने कार चालक विनायक उर्फ विनय पिता अशोक वर्मा निवासी रामानंद नगर को पकड़ा। इसी प्रकार आबकारी विभाग ने सिमरोल रोड से टाटा मैजिक को पकड़ा। मैजिक में 10 पेटी देशी मसाला शराब थी।
महिला को पैसे वापस कराए
इंदौर। क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी के रोकथाम में सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलाई जा रही है जिसमें प्रतिदिन आवेदकों की धोखाधड़ी संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। इसी क्रम में आवेदिका की शिकायत पर उसके पैसे वापस दिलाए। आवेदिका खुशी पिता शैलेन्द्र बोबरा निवासी सुखदेव नगर को बदमाश ने झूठ बोलकर अपना परिचित दिया और बातों में उलझाकर उसने गूगल पे एप के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजी। आवेदिका ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर दी, जिससे उसके 70 हजार रुपए बदमाश के पास चले गए। क्राइम ब्रांच की टीम ने आवेदिका से ट्रांजेक्शन संबंधी जानकारी ली। यह राशि आईडीएफसी फस्र्ट बैंक से लेट्स पे सोल्यूशन प्रालि. के माध्यम से उपयोग की गई है जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए लेट्स पे सोल्यूशन से संपर्क कर आवेदिका की राशि उसके बैंक खाते में वापस करा दी गई है।