चाइनीज मांझा बेचने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
इंदौर। शहर में खतरनाक चाइनीज मांझे के उपयोग को प्रतिबंधित करने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय जिला इंदौर निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है जिसका उल्लघंन करने पर चाईनीज मांजे बेचने वाले पर पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कार्यवाही की गई है। एक व्यक्ति खतरनाक चाइनीज मांझा जो मानव तथा पशु पक्षियों के लिए क्षति पहुंचा सकता था के बेचने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल कुमावत पिता गोपाल कुमावत उम्र 26 साल नि. 18 श्रद्धासबुरी कालोनी इन्दौर से 15 नग चाईनीज मांजा बेचते पकड़कर आरोपी राहुल के विरूध धारा 188 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग
इन्दौर। पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में, इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से तथा महत्वपूर्ण दिवस व त्यौहार आदि को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग लगातर की जाती है। इस कड़ी में आज शहर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु इंदौर पुलिस की बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के रणजीत हनुमान मंदिर , गंगवाल बस स्टैण्ड और एयरपोर्ट व अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।
घर-दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर में रहने वाले प्रवीण पिता रामदास मगरे ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके सूने घर पर चोरों ने दस्तक दी और घर की अलमारी में रखा मंगलसूत्र, कान की बाली व नकदी 25 हजार चोरी कर ले गया। वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि नंदानगर में रहने वाले नरेंद्रसिंह शेखावत ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पाटनीपुरा पर हार्डवेयर की दुकान है, जहां से चोर कैमरे का डीवीआर व गल्ले में रखी नगदी 28 हजार रुपए लेकर भाग निकले। वहीं बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम औरंगपुरा में रहने वाले सचिन नागर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपना नया ट्रैक्टर अपने घर के सामने खड़ा किया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
महिला से मारपीट
इंदौर। एक महिला के साथ पड़ोसी ने मारपीट कर दी। हातोद पुलिस ने बताया कि भोई मोहल्ला में रहने वाली मंजुबाई खत्री ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले राजेंद्र ने उसके साथ बेवजह विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
युवक ने लगाई फांसी
इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से वह परेशान था। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कन्हैयालाल पिता मांगीलाल निवासी नंदननगर है, जिसने घर में ही फांसी लगा ली उसे मृत हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मामले में चंदन नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच रही है।
नशेड़ी ने मचाया हंगामा, लोगों ने कर दी पिटाई
इंदौर। आजाद नगर इलाके में सोमवार रात नशे में धुत युवक को हंगामा करना महंगा पड़ गया। लोगों ने उसे पीट दिया। जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम नूर मोहम्मद पिता अजीज निवासी मदीना नगर है। भांजा साऊद उसे इलाज के लिए बड़े अस्पताल लेकर पहुंचा था। साउद के अनुसार नूर मोहम्मद जाली फाटक का काम करते हैं। आए दिन शराब पीते हैं। कल रात को भी नशा करके आए और गली में लोगों को अपशब्द कह रहे थे। इसी बात से नाराज मोहल्ले वालों ने नूर मोहम्मद को घेरकर जमकर पीट दिया। फिलहाल पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
स्कूल में बेच रहा था नशा, तस्कर पकड़ाया
इंदौर। आजाद नगर पुलिस ने एक तस्कर को 12 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा है। वह बंद पड़े स्कूल में वह ड्रग्स बेच रहा था। उसकी कार भी पुलिस ने जब्त की है। आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम अजय उर्फ सरदार पिता महेश हटीला निवासी भील कॉलोनी मूसाखेड़ी है। भील कॉलोनी मूसाखेड़ी में एक बंद पड़े स्कूल में वह ड्रग्स बेच रहा था। पुलिस को खबर मिली तो उसकी घेराबंदी की तब वह अपनी कार से वहां से भागने लगा, उसका पीछा कर पकड़ा। पुलिस ने कार भी जब्त की है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 60 हजार रु. है।