Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 14 Jan 2022

कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
इंदौर। गौतुपुरा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित फरार बताया जा रहा है। फतेहाबाद बाजार में अवैध हथियार रखने की खबर मिलने पर पुलिस ने असलम उर्फ भय्यु पिता मुंशी शाह उम्र 23 साल को एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ पकड़ा। उसका साथी शाहनवाज पिता साजिद पिपली चौक गौतमपुरा अभी फरार बताया जा रहा है। टीआई भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी असलम से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कार ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती की मौत
इंदौर। राऊ -खलघाट फोरलेन पर बाइक पर सवार दंपती को काकरिया स्कूल के सामने कार क्रमांक एमपी 04 सीआर 7155 ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गोविंद पिता प्रताप और पत्नी ललिता पति गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। गोविंद पत्नी ललिता के साथ मानपुर में हर सप्ताह लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खरीदी कर अपने घर काकरिया बीड आवार जा रहे थे। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्घ कर लिया है।

अतिक्रमण हटाने के खिलाफ दिया ज्ञापन
इंदौर। देपालपुर में गत दिनों अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी जिसमें रहवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने चिन्हित अतिक्रमण हटाया जबकि एक विशेष वर्ग को फायदा पहुंचा। इन सब बातों को लेकर जिनका अतिक्रमण हटाया गया है, वे सब हिंदूवादी नेताओं के साथ इक_ा होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे व उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि नगर केसभी अतिक्रमण हटाएं। अगर नहीं हटाते हो तो जिनको बेदखल किया है, उन्हें वापस उसी जगह पर काबिज करें। राजेन्द्र चौधरी व एडवोकेट रोहित शर्मा ने एसडीएम रविकुमार सिंह को ज्ञापन देते समय कहा कि जब भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू होती है तो भेदभाव के साथ अतिक्रमण हटाया जाता है जबकि एक विशेष वर्ग के अतिक्रमण को छोड़ दिया जाता है। भेदभाव को लेकर जबरेश्वर सेना ने ज्ञापन दिया और नगर में अतिक्रमण हटाने की जानकारी दी। अगर इस विषय में प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो हिन्दू समाज व जबरेश्वर सेना प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।