Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 17 Jan 2022

फरार ब्लैकमेलर पकडया
इंदौर। एक प्लम्बर का काम करने वाला युवक ग्राहक के निजी फोटो से ब्लेकमेल कर रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके जीमेल अकाउण्टको किसी व्यक्ति द्वारा हैक करके उसके निजी फोटो प्राप्त कर 5 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने संदीप उर्फ मोनू भावसार पिता शिवानंद भावसर निवासी छोटी खजरानी को घेराबंदी कर पकड़ा। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर, उसने बताया कि नल फिटिंग करने का कार्य करने के दौरान उसने कॉन्टैक्ट नंबर प्राप्त कर महिला का जीमेल अकाउंट का पासवर्ड  प्राप्त कर, उसके निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर, उससे 24 घंटे में 5 लाख रुपए देने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप द्वारा पूर्व में भी देवास सहित इंदौर जिले में कई लोगो के कॉन्टैक्ट नंबर के द्वारा मेल आइडी से निजी फोटो प्राप्त कर ब्लैकमेल करने की बात स्वीकारी है।

एक दर्जन से ज्यादा जुआरी पकड़ाए
इंदौर। तेजारी नगर पुलिस ने एक दर्जन से अधि कजुआरियों को गिरफ्त में लेकर इनके पास से करीब 25 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भारत पेट्रोल पंप के पीछे खेत में, मोरोद खंडवा रोड इंदौर पर जुआ खेलते हुए मोहम्मद शाबिर पिता मो. सफी निवासी मोतीतबेला, मोहसीन पिता पप्पू निवासी शराफत नगर खजराना, फऱीद पिता फजल निवासी प्रिंस यशवंत रोड पंढऱीनाथ, मो. शाहिद पिता नूर मोहम्मद निवासी मोती तबेला रावजीबाजार, महबूब खान पिता महमूद खान निवासी किल्लनगर राजवीबाजार, फिरोज पिता हासिमखाम निवासी टीआई माल के पीछे, मो.युसुफ पिता मो.युनुस निवासी कडावघाट पढरीनाथ, नक्कास पिता शाहिद निवासी श्यामनगर माणिकबाग, इजाज हुसैन पिता मो.हुसैन नि. जवाहरमार्ग, इमरान पिता अनवर नि. विजय पैलेस राजेन्द्रनगर, नफीस खान पिता रऊफ खान नि. मोती तबेला, अब्दुल करीम पिता अब्दुल हमीद नि. मोती तबेला, आबिद अली पिता रहमान अली निवासी कोयला बाखल पंढरीनाथ, अब्दुल जावेद खान पिता अब्दुल गफ्फुर खान नि. अम्बाड नगर धार रोड को गिरफ्तार किया गया, इनके कब्जे से 25 हजार रुपए और ताशपत्ते की गड्डियां जब्त की गई।

हजारों की केबल चोरी
इंदौर। मानपुर पुलिस ने बताया कि यशवंत नगर में रहने वाले लाखनसिंह पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके खेत से अज्ञात बदमाश 600 फीट केबल चोरी कर ले गए। चोरी गई केबल की कीमत करीबन 10 हजार रु. बताई जा रही है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

कुल्हाड़ी से किया हमला
इंदौर। सिमरोल पुलिस ने बताया कि ग्राम दतोदा में रहने वाले तोलाराम केलवा ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला मुकेश ने पिकअप हटाने की बात को लेकर उसके साथ विवाद किया और गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने उल्टी कुल्हाड़ी से पैर पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

नाबालिग लापता
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि कल्याण संपत कालोनी काली बिल्लौद में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से चली गई है। उन्हें शंका है कि अज्ञात बदमाश उसे बहला-पुससलाकर ले गया है।

गल्ले से पैसे चोरी को लेकर पीटा
इंदौर। सिमरोल पुलिस ने बताया कि ग्राम बाईग्राम में रहने वाले रमेश पिता चैनासिंह मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले शुभम, अनिल, मोहन मीणा का जीजा ने गल्ले में से पैसे चोरी करने की बात को लेकर गालियां दी, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो सभी ने उसके साथ लकड़ी, पाईप से मारपीट की व झूमाझटकी की जिससे वहां पर जल रहा अलाव में फरियादी झूलस गया। आरोपियों ने फरियादी के साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एससी, एसटी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

शराब के लिए मारपीट
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि ऋषि नगर में रहने वाले चांदमल पिता बालूजी खिची ने शिकायत दर्ज कराई कि वह दुखभंजन अस्पताल के सामने द्वारकापुरी से जा रहा था तभी धर्मेंद्र, सोनू और राहुल ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की, जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो तीनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

टक्कर से सायकल सवार घायल
इंदौर। चंदननगर पुलिस ने बताया कि ग्राम बांक बलाई मोहल्ला धार रोड पर रहने वाले अजय पिता प्रकाश चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि वह साइकिल से नूरानी नगर से जा रहा था तभी ऑटो रिक्शा एमपी 09 टीए 1524 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।
इसी प्रकार अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि हरिओम योगी लालबाग गेट के सामने से जा रहा था तभी बाइक एमपी 09 एनए 6375 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं सदरबाजार पुलिस ने बताया कि प्रथम बटालियन में रहने वाले दीपक पिता पहाड़सिंह निनामा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक एमपी 09 एलए 8751 से मां को लेकर मामा-भांजा दरगाह के पास तिलकपथ से जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक एमपी 09 जेएस 9816 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे मां-बेटे चोटिल हो गए। छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि समाजवादी इंदिरा नगर में रहने वाली विनिता सराफा स्वूसल के सामने से जा रही थी तभी टवेरा एमपी 09 बीए 5706 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई। वहीं टाटपट्टी बाखल में रहने वाली शनावज राजमोहल्ला से जा रही थी जिसे रिक्शा ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई।

अवैध शराब के साथ पकड़ाए
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बालाजी विहार कालोनी के पास ग्राम धन्नड़ से दिलीप व विशाल चौराहा से संजय किराडे को अवैध शराब का कारोबार करते हुए 45 क्वाटर देशी शराब जब्त की। वहीं देपालपुर पुलिस ने बनेडिया तालाब की मोरी के पास से इंदर निवासी ग्राम खिमलावदा को गिरफ्तार कर उसके पास से 19 क्वाटर देशी शराब जब्त की। वहीं बडगोंदा पुलिस ने भेरू इमली चौराहे के पास मलेडी से अंकित राव और योगेंद्र को गिरफ्तार कर उनके पास से 70 लीटर कच्ची शराब प्लास्टिक की केन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक एमपी 09 एनझेड 1245 भी जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीबन 25 हजार रु. बताई जा रही है।

रुपयों के विवाद में चाकूबाजी
इंदौर। बाणगंगा के नजदीकी गांव में पैसों के विवाद में चाकू चल गए जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार घायल युवक का नाम बलबीर निवासी ग्राम बरदरी है। उस पर आरोपी कुलदीप, सुंदर, धर्मेंद्र और नागेंद्र ने हमला किया था। दोनों पक्षों के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष दूसरे से उधार दिए पैसों की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर कल भी दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए। झगड़ा ऐसा बड़ा कि हथियार निकल गए। आरोपियों ने घेरकर बलवीर को चाकू मारे। मामले में पुलिस ने गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।