मामूली बात पर विवाद, मारपीट
इंदौर। चंदननगर पुलिस ने बताया कि सहयोग नगर में रहने वाले आशिफ उर्पष्ठ नकटा शेख ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मदरसे के पास ई-सेक्टर चंदननगर से जा रहा था तभी उसने शाहरूख, हासिम और गोलू से रोड से निकलने के लिए थोड़ी साइड मांगी तो तीनों ने उसके साथ गालीगलौच कर मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
नाबालिग लापता
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर कृष्णा आटा चक्की के पास रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी दो दिन से घर से बिना बताए कही चली गई है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। इसी प्रकार भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री नगर पालदा में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी बिना बताए चार दिन से घर से लापता है।
कबूतर को लेकर विवाद
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि ग्राम अलवासा में रहने वाले शंकर पिता पन्नानाथ ने शिकायत दर्ज कराई कि वह झोपड़ी में भराव का काम कर रहा था उसी समय पास ही रहने वाला गुफरान का भाई मेरे कबूतर लेकर गया तो मैंने उसके घर के बाहर जाकर गुफरान व शकील से कहा कि मेरे कबूतर क्यों लिए तो दोनों ने उसके साथ विवाद करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
युवक पर हमला
इंदौर। हीरानगर इलाके में कलाली के पास एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावर कौन है फिलहाल पता नहीं लगा है। हीरानगर पुलिस के अनुसार घायल का नाम सुरेंद्र है। वह खातीपुरा कलाली के पास गंभीर घायल हालत में पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसके बयान भी लिए गए लेकिन वह हमलावर के बारे में नहीं बता पाया। उसका किस वजह से विवाद हुआ, हमलावर कौन है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।