पत्नी पर किया हमला
इंदौर। एक महिला पर उसके पति ने ही हमला कर उसे घायल कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पति पर केस दर्ज किया है। मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर का है। फरियादी राधा हिरवे की शिकायत पर उसके पति आकाश के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। राधा ने बताया कि वह घर का खर्च चलाने के लिए बंगलो पर काम करती है। करीब 10 दिन पहले उसके पति आकाश के पास किसी का फोन आया। आकाश अलग जाकर बात कर रहा था। राधा ने पूछा तो आकाश नाराज हो गया। राधा का हस्तक्षेप उसे नागवार गुजरा। उसने गुस्सा होकर राधा पर हमला कर दिया। परिजनों ने राधा को अस्पताल में भर्ती करवाया था। अब बयान के बाद केस दर्ज हुआ है।
मीटर काटने पहुंचे बिजली कर्मचारियों मारपीट
इंदौर। एक घर का लाख रुपए से ज्यादा का बिल बाकी था । बिजली कंपनी के कर्मचारी वसूली के लिए उस घर का मीटर काटने पहुंचे थे। आरोप है कि पिता-पुत्रों ने हमला कर बिजली कर्मचारियों को उल्टे पैर वापस करवा दिया। लसूडिय़ा थाने में इंजीनियर अमित कश्यप की शिकायत पर जगदीश पवार उर्फ राजू और उसके बेटे गब्बर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और तोडफ़ोड़ की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। दरअसल फरियादी मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत इकाई में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारी अजय के साथ वह आरोपी के घर बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने गए थे। आरोपी पर 1,11,000 का बिजली बिल बकाया था। बिल न भरने पर उसका मीटर कनेक्शन काटा जा रहा था तभी आरोपियों ने हमला कर दिया।