Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 28 Jul 2021

महिला ने जहर खाकर दी जान, बच्ची की मौत के बाद से थी दुखी
इंदौर। एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। कुछ महीने पहले उसकी बेटी की मौत हो गई थी तभी से वह परेशान थी। परिजनों ने अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलने का भी आरोप लगाया है।
द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार मृतिका का नाम सुनीता पति विनोद गुजराती निवासी गोल्डन फार्म हाउस कैट रोड है । पति विनोद के अनुसार वह कबाड़ का काम करता है। कल शाम को सामान खरीदने बाजार गया था तभी उसकी छोटी बेटी का फोन आया, जिसने बताया कि उसकी मां ने जहर खा लिया है। दरअसल सुनीता ने खेत में डालने वाली दवा पी ली और कुछ देर बाद अपनी बेटी को यह बात बताई। पति विनोद घर पहुंचा और पत्नी को पहले जिला अस्पताल फिर एमवाय. लेकर गया जहां उसकी मौत हो गई। विनोद का कहना है कि जिला अस्पताल में इलाज में देरी और लापरवाही की गई नहीं तो उसकी पत्नी की जान बच जाती। द्वारकापुरी पुलिस ने शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

बार एंड क्लब में रुपयों को लेकर विवाद
इंदौर। एमजी रोड पर ट्रेजर मॉल स्थित बार एंड क्लब में रुपयों को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। यश रेसीडेंसी फूटी कोठी क्षेत्र में रहने वाले अरमान पिता मुरली ने टीआइ माल स्थित विक्टोरिया बार एंड क्लब के मैनेजर सुरेन्द्र मालवीय और गार्ड सनी राठौर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। तुकोगंज थाना पुलिस के मुताबिक अरमान मूल रूप से अंधेरी ईस्ट मुंबई के रहने वाले हैं। बार में रुपयों के लेनदेन को लेकर उनका विवाद हो गया था। इसमें बार के मैनेजर और गार्ड ने अरमान को पीट दिया। इसके बाद थाने में शिकायत आई तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

रुपये, नहीं दिए तो किराना दुकान संचालक को पीटा
इंदौर। किराना दुकान संचालक ने गुंडों को रुपए देने से मना किया तो उन्होंने संचालक को बुरी तरह पीट दिया। पंचमूर्ति नगर में गुंडों ने एक किराना दुकान पर जाकर पैसे की मांग की और नहीं देने पर दुकान संचालक के साथ मारपीट कर दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। फरियादी राजेश कुमार ने चंदन नगर पुलिस को बताया कि उनकी पंचमूर्ति नगर में किराना दुकान है। सोमवार रात नौ बजे दिनेश निवासी हरिओम नगर और रोहित निवासी फूटी कोठी आए। दोनों ने राजेश को कहा कि क्षेत्र में किराने की दुकान चलाना है तो उन्हें हर महीने तीन हजार रुपए देना होंगे। राजेश ने मना किया तो दोनों ने दुकान में घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ की, उसने विरोध किया तो उस पर हमला कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी प्रकार सोमवार शाम तीन इमली ब्रिज के पास फरियादी आकाश पिता विनोद खडे निवासी त्रिवेणी नगर से मोबाइल देखने की बात को लेकर अभिनव नगर निवासी करण, अमन और सोनू ने उसे चाकू मार दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। भंवरकुआ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

नाबालिग से मोबाइल ले भागे बाइक सवार बदमाश
इंदौर। एक नाबालिग से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छिनकर भाग निकले। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बैंक कालोनी में रहने वाले 14 वर्षीय रजत पिता शैलेन्द्र आगलीवाल से बाइक सवार दो बदमाश हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पिता ने अन्नपूर्णा थाने में शिकायत की है। शैलेन्द्र ने बताया कि उनकी एडवरटाइजमेंट की फर्म है। बेटे के लिए सोमवार को ही नया मोबाइल दिलाया था। वह शाम छह बजे घर के सामने खड़े होकर बात कर रहा था, तभी नरेन्द्र तिवारी मार्ग की तरफ से बदमाश आए और हाथ से मोबाइल छीनने लगे। मोबाइल नहीं छीन पाए तो उन्होंने थप्पड़ मारा और मोबाइल छुड़ाकर ले गए। जब तक वह चिल्लाया तब तक वे भाग चुके थे। बताया जाता है कि मामले में पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने आवेदन तो ले लिया लेकिन केस दर्ज नहीं किया है।

प्रताडऩा से तंग आकर दी जान
इंदौर। बेटी पैदा होने पर इतना प्रताडि़त किया कि बहू ने जहर खाकर जान दे दी पुलिस ने पति सहित तीन पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।  सांवेर पुलिस के मुताबिक 30 जून को 26 वर्षीय यामिनी शर्मा निवासी कुराना रोड सांवेर ने जाहर खाकर आत्महत्या कर ली थी जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि यामिनी ने लड़की को जन्म दिया था इसी बात को लेकर पति नवीन शर्मा सास सुनीता शर्मा और देवरा आशीष शर्मा प्रताडि़त करते थे और उसे घर भी नहीं जाने देते थे इसी बात से परेशान होकर यामिनी शर्मा ने आत्महत्या की थी। जांच के बाद सांवेर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा 304 बी और 498 का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार फरियादी तबस्सुम खान निवासी गुलजार कॉलोनी की रिपोर्ट पर पति वसीम खान सास शबनम खान ससुर मोहसिन खान आदि के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है तबस्सुम खान ने पुलिस को बताया कि इसकी शादी 1 साल पहले वसीम से हुई दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया।