जिलाबदर बदमाश पकड़ाया
इंदौर । गांधीनगर पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है जिसे पिछले दिनों जिलाबदर किया गया था। वह इलाके में ही घूमते हुए मिला है। उस पर रासुका की कार्रवाई की गई है। गांधीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम भय्यू उर्फ दीपक पिता गोविंद चौहान निवासी पंचायत क्षेत्र गांधीनगर है। भय्यू को कल गांधी प्रतिमा चौराहे के पास से पकड़ा गया। उसके ऊपर 13 अपराध दर्ज है। उसकी आपराधिक गतिविधियों की वजह से 4 महीने पहले उसे जिला बदर किया गया था। बावजूद इसके वह क्षेत्र में ही घूमते हुए मिला है। उस पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
कार से बेग चोरी
इंदौर। घर लौट रही रियल स्टेट कारोबारी की कार से बेग चोरी होने का मामला सामनेआया है। विजय नगर पुलिस के अनुसार फरियादी पूजा कालरा निवासी क्रपलानी नगर इंदौर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रियल स्टेट का काम करती है। कल निजी कारणों से वह विजय नगर क्षेत्र में अपनी कार से गई थी। वहां से लौटते समय उन्होने सिलिकॉन सिटी के आगे अपनी कार पार्क की और अपनी दोस्त को चाबी देने पेदल जा रही थी। वहां से लौटी तो देखा कि उनकी के्रटा कार का साइड वाला कांच फुटा है और उसमें ड्रायवर के साइड वाली सिट पर रखा काले कलर का बैग गायब था। बताया जा रहा बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ कुछ दुबई की करेंसी सहित हजारों रुपए भी रखे थे। जो अज्ञात बदमाश ले भागे। मामले में पुलिस ने फरियादी कि शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया ।
पहली मंजिल से गिरा मासूम
इंदौर । पतंगबाजी के शौक ने एक मासूम की जान जोखिम में डाल दी। पहली मंजिल से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर का है। मासूम बच्चे का नाम विवेक पिता पिंटू है। पिता पिंटू पेशे से मजदूर है। 8 साल का विवेक पतंगबाजी का शौकीन है। कल वह घर की छत पर ही पतंग उड़ा रहा था। उसी दौरान छत से नीचे आ गिरा। उसे सिर में गंभीर चोट लगी। परिजन पहले एमवाय बाद में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। पड़ोसी मांगीलाल ने बताया कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।