Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 22 Jan 2022

दंपति से मारपीट
इंदौर। एक दंपति के  साथ मारपीट कर घर का सामान बाहर फैंक दिया। अन्नूपर्णा पुलिस ने बताया कि दौलत सेवाराम ठाकुर निवासी गुलाबबाग महेश नगर मल्हारगंज हाल मुकाम लोकमान्य नगर की शिकायत पर राजा गाडेकर निवासी अनूप नगर, दीपक गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दौलत ने बताया कि वह लोकमान्य नगर स्थित मकान में 2009 किराए की हैसियत से रह रहा था। मेरे घर पर राजा और दीपक आए और गाली गलौज कर मकान खाली करने के लिए कहा, मैंने मकान खाली करने से इनकार किया तो दोनों ने मेरे मकान का सामान बाहर फैंका और मारपीट कर मुझे बाहर कर दिया। फिर दोनों ने मकान पर कब्जा कर लिया।

सड़क हादसे में मौत
इंदौर। एरोड्रम इलाके में बाइक सवार दो लोगों को तेजी से आ रही आयशर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। एरोड्रम पुलिस मामले की जांच कर रही है। आकाश पिता सुभाष अपने रिश्तेदार अनुराग के साथ बाइक से पितृ पर्वत पर दर्शन करने गया था। वहां से लौटते समय इनकी बाइक को एक तेज गति से आ रही आयशर ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों ही सड़क पर गिर पड़े। वहां से गुजरने वाले लोगों ने इन दोनों को अस्पताल पहुंचाया वहां आकाश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक आयशर के बारे में जानकारी एकत्र कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। आकाश एक खाना पहुंचाने वाली एक कंपनी में डिलेवरी बाय का काम करता था।