Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 24 Jan 2022

छत से गिरे बच्चे ने दम तोड़ा
इंदौर।आजादनगर में 9 वर्षीय शाहबाज उर्फ टिन्नू की छत से गिरने से मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक टिन्नू मकर संक्रांति पर छत पर पतंग उड़ाते हुए गिर गया था। स्वजनों ने उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती किया लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई।

युवती को ब्लैकमेल कर 2.50 लाख मांगने वाला गिरफ्त में
इंदौर। क्राइम ब्रांच में महिला फरियादिया द्वारा शिकायत की थी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके निजी फोटो प्राप्त कर, फरियादिया को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए 2 लाख 50 हजार रुपए देने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए संजय शर्मा पिता बृजमोहन निवासी मरीमता चौराहा को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से स ती से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी द्वारा फरियादिया के निजी फोटो प्राप्त कर इंटरनेट कॉलिंग के जरिए संपर्क कर 2 लाख 50 हजार रुपए देने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था।

पेड़ काटने से मना किया तो पीटा
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि गुलाबबाग कालोनी में रहने वाले माखनसिंह चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में रहने वाले किशोर कुमार व राजू शिंदे मकान बना रहे है और वहां लगा आम का पेड़ उन्होंने काट दिया तो फरियादी माखन ने उन्हें पेड़ काटने की वजह पूछी तो दोनों ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

नाबालिग लापता
इंदौर। खजराना पुलिस ने बताया कि संजीवनी नगर में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से चली गई है। उन्हें शंका है कि उनकी बेटी को अज्ञात बदमाश बहला-पुससलाकर ले गया है।

बिना वजह विवाद कर किया घायल
इंदौर। राऊ पुलिस ने बताया कि नयापुरा रंगवासा में रहने वाले सुनील डावर ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले किस्मत ने उसके साथ बेवजह विवाद किया और गालीगलौच करते हुए डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। फरियादी ने बताया कि किस्मत बोलने लगा कि आज के बाद कभी हमारे परिवार के बीच में बोला तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

दुकानदारों में विवाद
इंदौर। सराफा पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 71 में रहने वाले लक्की मेघानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मल्हारगंज में रहने वाले पारस जैन ने दुकान के बाहर डमी पीस रखने की बात को लेकर विवाद किया और लात-घूंसों से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के पारस जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि लक्की ने डमी पीस को लेकर विवाद किया और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया।


दो बाइक टकराई, तीन घायल
इंदौर। तेज गति से बाइक दौड़ा रहे शराबी दूसरी बाइक से टकरा गए। इस हादसे में 3 लोगों को चोटे आई है। मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार घायलों के नाम राजा पिता प्रेम, आकाश पिता कालू और मनोज पिता आबू तीनों निवासी खालवा ग्राम खंडवा है। चमेली देवी कॉलेज के पास कल वह हादसे का शिकार हुए। सामने से आ रही मोटरसाइकिल में यह घुस गए थे जिसमें तीनों को चोटे आई। इन्हें जब अस्पताल लाया गया तो नशे में धुत थे। माना जा रहा है नशे की वजह से ही हादसा हुआ है।

सैलून—स्पा संचालक के खिलाफ प्रकरण
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने ओशिन थाई स्पा व सैलून संचालकों के खिलाफ देर रात तक दुकान खोलने व 188 धारा का उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने रोहित पिता प्रेमकुमार वेनवान निवासी चिकित्सक नगर और सोनेलाल विश्वकर्मा निवासी विकास नगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

महिला से मारपीट
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने बताया कि सोलंकी नगर में रहने वाली सोनम मरमट ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रोबोट चौराहे के पास मालवीय नगर से जा रही थी तभी उसके परिचित सरफराज मंसूरी निवासी ग्राम रंगवासा राऊ ने उसका रास्ता रोका और गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो सरफराज ने उसकी पिटाई कर दी व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।