Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 28 Jan 2022

पत्नी गई मायके, पति ने खाया जहर, मौत
इंदौर। नेहरु नगर में रहने वाला सन्नी पिता मदन मोहन ट्रेवल्स कारोबार से जुड़ा है। उसकी बीती रात पत्नी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि वह अपने मायके चली गई। उसके बाद सन्नी ने जहर खा लिया। सुबह उसका भाई घर पहुंचा तो सन्नी बोला भाई मैने जहर खा लिया है,तु हारी भाभी घर छोड़कर चली गई है। मेरी जान बचा लो। भाई उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा जहां इलाज के दौरान सन्नी ने दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

दहेज के लिए सताया
इंदौर। एक महिला को उसके पति दहेज के लिए प्रताडि़त किया। वह बार-बार पत्नी से कहता है कि मुझे मकान बनवाना है तेरे घर से पांच लाख रुपए लेकर आ नहीं तो मैं दूसरी शादी कर लूंगा। इस पर पीडि़ता महिला थाने पहुंची और पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
अनिता परचुरे,सुखलिया ने पति नीलेश परचुरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि शादी के कुछ दिन तक सब कुछ सामान्य चलता रहा । एक बेटा और एक बेटी भी हो गई। कुछ दिनों से पति ने परेशान करना शुरु कर दिया है। वह बार-बार कहता है कि तुम मुझे पसंद नहीं थी जबरदस्ती तुम से शादी करवा दी गई। मुझे मकान बनवाना है तुम अपने माता-पिता से पांच लेकर आओ। अनिता जब भी इस बात का विरोध करती तो पति कहता कि मैं दूसरी शादी कर लूंगा। पति बच्चों को भी गंदी-गंदी गालियां देता है। कई दिनों तक सहती रही लेकिन जब जुल्म हद से ज्यादा हो गए तो उसके खिलाफ शिकायत करने आई हूं। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि अनिता की शिकायत पर उसके खिलाफ दहेज प्रताडऩा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

फर्जी एडवाईजरी कंपनी ने की सवा चार लाख से अधिक की ठगी
इंदौर। पंजाब निवासी के साथ विदेशी शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फर्जी एडवाइजरी कंपनी ने 4.30 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीडि़त ने ई-मेल से लसूडिय़ा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी कंपनी पर छापा मारा और केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिर तार कर लिया है।
नैबसिंह पिता विक्करसिंह निवासी बरनाला पंजाब ने पुलिस को शिकायत में बताया कि एक साल पहले संजीव का काल आया उसने कहा कि वह शेयरबाजार में निवेश करवाता है और उससे कुछ ही दिनों मे पैसा दुगना-तिगुना हो जाता है। उसने मेटा ट्रेडर्स और इंट्रा के माध्यम से भरपूर लाभ का झांसा देकर कई योजनाएं बताई। ये भी कहा कि विदेश शेयर बाजार में बहुत ज्यादा मुनाफा होता है और इसमें नुकसान की नगण्य संभावना रहती है। संजीव ने कहा कि कंपनी का मेटा ट्रेडर्स-5 अपडेट सा टवेयर है। नैबसिंह उसकी बातों के झांसे में फंस गया और निवेश करने के लिए तैयार हो गया। उसके बाद संजीव,वीरेंद्र तिवारी और अंकित द्विवेदी ने फारेन ट्रैडिंग खोलने के लिए उसकी आईडी भी ले ली। उसे बताया गया कि शेयर खरीदने के लिए एक्सचेंज की मदद लेनी पड़ेगी। भारतीय करेंसी से पहले डालर खरीदने पड़ेंगे और उसके बाद विदेशी शेयर खरीदेंगे। इस तरह की बातों में उलझाकर आरोपियों ने 4.30 लाख रुपए ले लिए। उसके बाद इनके मोबाइल पर संपंर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल बंद मिले। नैबसिंह के होश उड़ गए। उसके बाद उसने ईमेल से लसूडिय़ा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर फर्जी एडवाइजरी कंपनी पर छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिर तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने की संभवना है।
1111111111111