मुंबई के युवक से रास्ते में मारपीट
इंदौर। मुंबई से इंदौर आया एक युवक रास्ता भटक गया। वह बायपास की सर्विस रोड पर था। तभी उसे दो युवक दिखाई दिए। उसने उनसे खजराना का रास्ता पूछा तो वे दोनों चोर-चोर च्ल्लिाने लगे। इन दोनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे गड्ढे में धक्का दे दिया। जैसे तैसे युवक ने खजराना थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस हुलिए के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूल रुप से मुंबई का रहने वाला इरफान पिता इमरान कादरी खजराना में है। वह घर का रास्ता भटककर खजराना की सर्विस रोड पर पहुंचा। वहां युवकों से खजराना जाने का रास्ता पूछा तो उन्होंने रास्ता तो नहीं बताया उल्टे चोर-चोर का शोर मचाते हुए मारपीट कर उसे गड्ढे में धकेल दिया और फरार हो गए। पीडि़त इरफान को काफी चोटें आई हैं।
दो बदमाशों से चोरी के दो वाहन बरामद
इंदौर। पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार कर दो मोटर सायकल बरामद की है। बदमाशों ने तीन दिन पहले ही गाडिय़ां चुराई थी। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि फरियादी शिवकुमार सिंह पिता घनश्यामसिंह चौहान निवासी नार्थ गाडराखेडी बाणगंगा और मदनमोहन पिता रतनलाल पंवार निवासी नंदबाग बाणगंगा ने मोटर सायकल चोरी की शिकायत थाने पर की थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। इस पर पुुलिस ने कुशवाह नगर वाईन शॉप एवं नॉर्थ गाडराखेड़ी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज को चैक किया एवं घटना स्थल पर आए सीसीटीवी फुटैज के आधार पर बदमाशों का रुट ट्रेक किया। इस पर बदमाश लोकेश वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा निवासी जयराज नगर और विवेक कवडकर पिता वासुदेव कवड़कर निवासी ऋषि नगर बाणगंगा को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के कब्जे से चोरी की गाडिय़ां बरामद की गई।
महिला का मोबाईल चोरी करने वाला निकला शातिर चोर
इंदौर। एक महिला को मोबाइल चोरी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा तो वह शातिर चोर निकला। उसकी निशानदेही पर 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि घरों में काम करने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अमितेष नगर से काम करके अपने घर अमर पैलेस कालोनी जा रही थी। जैसे ही मैं अमितेश नगर के सामने सर्विस रोड से निकल रही थी। इसी दौरान रास्ते मै ठोकर लगने से मैं गिर गई थी। मेरा पर्स भी वही गिर गया। इसी दौरान मदद के लिए मोटर सायकिल से तीन चार लोग आकर रुके और मुझे संभाला। बाद वह लोग वहां से चले गए। बाद मैने अपना पर्स देखा तो उसमे रखा मोबाईल नहीं मिला, किसी ने चुरा लिया। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद करण उर्फ लड्डू पिता मौर्य सिंह तंवर निवासी पवन पुत्र नगर को हिरासत में लिया। उसने मोबाइल चोरी करना बताया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी की कई वारदातें कबूली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 7 मोबाइल बरामद किए हैं।
डम्पर एवं ट्रक की टक्कर से घायल
इंदौर। हीरानगर पुलिस ने बताया कि पाटनीपुरा में रहने वाले मनोज पिता लक्ष्मीनारायण ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से एचडीएफसी चौराहे के पास एमआर-10 से जा रहा था तभी डम्पर एमपी 47 एच 0381 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं खातीपुरा मेन रोड पर रहने वाले बलराम पिता पुसलसिंह लोधी ने बताया कि वह चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा सुखलिया से वाहन पर जा रहा था तभी ट्रक एमपी 37 जीए 1763 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।
दंपति को पीटा
इंदौर। खुड़ैल पुलिस ने बताया कि ग्राम हासाखेड़ी में रहने वाले अब्दुल वाहिद ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले सरवर, असलम, शहजाद और हनीफ ने खेत में भैंस घुस जाने की बात को लेकर विवाद किया और गालीगलौच की, बीचबचाव करने पत्नी आई तो सभी आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
महिला ने की खुदकुशी
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में भी एक गर्भवती युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि उसका पति से खाना बनाने की बात पर उसका विवाद हो गया था। किशनगंज पुलिस के अनुसार मृतिका का नाम सुगना पति स्वरूप निवासी गोपालपुरा है। सुगना ने कल घर पर ही फांसी लगा ली। पति स्वरूप ने बताया कि सुबह उसने अपनी पत्नी को खाना बनाने को कहा था। पत्नी ने खाना बनाने से इनकार किया और उसे ही कह दिया कि वह ही खाना बना ले, इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद स्वरूप काम पर चला गया। बाद में उसे खबर मिली कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है।
युवक पर चाकू से हमला
इंदौर। तीन बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी घायल के साले के साथ मारपीट कर रहे थे। जीजा बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे चाकू मार दिया। कनाडिया पुलिस ने बताया कि फरियादी विशाल धीमान निवासी श्रीजी वैली बिचौली मरदाना की शिकायत पर आरोपी राहुल राणा ,लक्की वैष्णव और एक अन्य के खिलाफ गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरियादी विशाल ने बताया कि वह अपने साले को लेने श्रीजी वैली गेट पर गया था। वहीं पर उनके साले के साथ आरोपी विवाद कर रहे थे। आरोपियों ने उसके साले के साथ मारपीट भी की। विशाल ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने चाकू से विशाल पर ही हमला कर दिया।
रास्ता रोक की मारपीट
इंदौर। सिमरोल पुलिस ने बताया कि ग्राम चिखली में रहने वाले प्रताप ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले छोटेलाल ने अपने घर के सामने से निकलने की बात को लेकर उसका रास्ता रोका और गालियां देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो छोटेलाल ने उसे धमकी दी कि आइंदा मेरे घर के सामने से निकला तो खत्म कर दूंगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार मानपुर पुलिस ने बताया कि कराडिया में रहने वाली पूजा औसारी ने शिकायत दर्ज कराई कि पति सुनील, राजूबाई, समंदर और संजू ने उसके साथ गालीगलौच कर लकड़ी व हाथमुक्कों से जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया।
अज्ञात का शव मिला
इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र के केदार नगर में रविवार की रात एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 40 साल है। शरीर पर ब्लू कलर का फुलपैंट, कत्थई कलर का फुलशर्ट,गले में ब्राउन कलर का मफलर तथा काले रंग की रेगजीन की जरकन पहने हैं। दाहिने हाथ की कलाई में स्टील का कड़ा पहना है। पैर के पास प्लास्टिक की दो चप्पल है । पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान के प्रयास किए, लेकिन किसी ने नहीं पहचाना। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं आसपास के थानों की पुलिस से गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी जुटा रही है, जिससे मृतक की पहचान हो सके।