Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 01 Feb 2022

मानसिक रुप से परेशान महिला ने जहर खाया
इंदौर। गांधी नगर इलाके में रहने वाली एक 53 साल की महिला ने जहर खाकर जान दे दी। गांधी नगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बोहरा कालोनी में रहने वाली श्यामाबाई महाजन करीब दो साल से मानसिक रुप से परेशान थी,उनका इलाज भी चल रहा था। वे किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी। बाजार से उन्होंने जहर खरीदा और घर आकर खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांधी नगर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

कालका माता मंदिर की दान पेटी चोरी
इंदौर। अहीरखेड़ी तलाई में स्थित कालका माता मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। वहां लोगों ने जमकर दान दिया। चोरों ने इस मंदिर की दानपेटी चुराने की वारदात कर डाली। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। स्थानीय निवासी विक्रमसिंह चौहान के मुताबिक माता मंदिर के स्थापना दिवस पर यहां काफी भीड़ थी और सैकड़ों लोगों ने दान पेटी में दान की राशि डाली थी। करीब एक लाख रुपए का दान एकत्र हो गया था। बीती रात चोर मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चुराकर ले गए। सुबह वारदात का पता चला।

निगम की अतिक्रमण मुहिम में पकड़ाया चोर
इंदौर। निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान मोबाइल और बाइक चुराने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उसने घर की अलमारी में मोबाइल और कुए के पास बाइक छिपा रखी थी। परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि सोमवार सुबह निगम का अमला नंदानगर क्षेत्र में बेकलाइन से अतिक्रमण हटा रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से यहां थाने का बल तैनात था। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कुछ हिस्सा बंद किया था। बंद हिस्से में बाइक सवार युवक निकला। जब उसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह तेजी से भाग निकला। तैनात पुलिस बल ने युवक का दो किलोमीटर तक पीछा किया और आईटीआई चौराहा उसे पकड़ लिया। जब युवक से भागने का कारण पूछा तो वह बरगलाने लगा। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने मोबाइल और बाइक चुराने की बात कबूली। पकड़े गए युवक का नाम पीयूष उर्फ मोंटी पिता राजेश कुमांयू निवासी 397 गोविन्द कालोनी बाणगंगा है। आरोपी ने चोरी के मोबाइल अलमारी में रखने की बात कही। अलमारी से 6 मोबाइल जब्त किए। आरोपी ने 27 अक्टूबर को ई-रिक्शा चुराकर उसे कल्याण मिल के समीप कुए के पास छिपा दिया था। ई रिक्शा चोरी की रिपोर्ट फरियादी हंसराज रैनीवाल ने की थी। पुलिस बदमाश से अन्य वारदातों के संबंध में कड़ी पूछताछ कर रही है।

नशा करते कई धराए
इंदौर। गांजा, अफीम सहित अन्य नशा सप्लाई करने वाले तस्करों पर कार्रवाई के साथ ही पुलिस नशेडिय़ों की भी धरकपड़ कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई नशा करने वालों की शामत आ गई।  परदेशीपुरा पुलिस ने सुगनीदेवी कॉलेज के मैदान से नंदानगर निवासी रितेश को गांजे का नशा करते पकड़ा। वहीं भंवरकुआ पुलिस ने जीत नगर में भोलेनाथ मंदिर के पास कार्रवाई करते हुए मंदनलाल और एक अन्य को गांजे का नशा करते हुए पकड़ा। इसी इलाके में जयराम करोले को भी हनुमान मंदिर के पीछे से पकड़ा, वह छिपकर गांजा पी रहा था। दोनों के पास से गांजा भी बरामद किया गया।  उधर, छत्रीपुरा पुलिस ने वि_ल भाई मंदिर के पास से अमर पिता दिलीप को गांजे का नशा करते हुए गिरफ्त में लिया।  इसी तरह खुड़ैल और किशनगंज पुलिस ने भी गांजे का नशा करने वालों पर कार्रवाई की। सभी मामलों में एनडीएस के अंतर्गत केस दर्ज किए गए।

हथियारबाजों की धरपकड़
इंदौर। पुलिस ने हथियारबाजों पर शिकंजा कसते हुए अनेक बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए। एमजी रोड पुलिस ने लोखंडे पुलिस ने मोती महल रतलाम निवासी ंसदीप से लोहे का छुरा जब्त किया। इसी प्रकार शिवाजी मार्केट से रितेश को पकड़कर चाकू बदरामद किया। उधर, एमआईजी पुलिस ने रूस्तम का बगीचा इलाके से मनीष उर्फ भूरा को पकड़कर चाकू बरामद किया। वहीं खजराना पुलिस ने मनोज ओसवाल और रंजीत को पकड़कर इनके तलाशी ली तो छुरे मिले। दोनों किसी घटना को अंजाम देने की नियत से घूम रहे थे। उधर, विजयनगर पुलिस ने शहीद पार्क के पास सर्विस रोड से राजेश निवासी सुंदरनगर को छुरे के साथ पकड़ा। छत्रीपुरा पुलिस ने वाफना अस्पताल गंगवाल चौराहा से सोनू सालवी निवासी द्वारकापुरी को छुरे के साथ दबोचा।़ वहीं द्वारकापुरी पुलिस ने विदुर नगर पानी की टंकी के पास से बबलू, ओमप्रकाश, जीतू उर्पस जितेंद्र, अहीरखेड़ी से राहुल, सूर्यदेवनगर से नरेंद्र सांवेल को हथियार लेकर घूमते गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया है।Crime