Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 05 Feb 2022

चंद्रावतीगंज में नवीन थाने का भूमिपूजन
इंदौर। सांवेर  विधानसभा क्षेत्र के चंद्रावतीगंज में शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण राकेश गुप्ता ने नवीन थाना भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।  सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि थाने में पीडि़त व्यक्ति की उचित समय पर सुनवाई हो और उसे स मान और सुरक्षा मिलना भी सुनिश्चित हो। उन्होंने चंद्रावतीगंज के थाने को एक आदर्श थाना बनाने की अपेक्षा जतायी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बी.एस. बिरदे सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण तथा आस-पास के गांवों से आए ग्रामीणजन उपस्थित थे।  पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि चंद्रावतीगंज में पुलिस थाना के नए भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा एक करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। यह भवन 11 हजार वर्गफीट में बनेगा और दो मंजिला होगा।

कलाली के सामने झगड़ा
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम सलमपुर में रहने वाले योगेंद्रसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि वह देशी कलाली के सामने से जा रहा था तभी मोटर साइकिल टकराने की बात को लेकर किशोर खत्री निवासी कटकटपुरा ने उसके साथ विवाद किया और गालीगलौच करने लगा, जब किशोर को गाली देने से मना किया तो उसने बीयर की बॉयल सिर पर दे मारी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

बाइक ने ली जान
इंदौर। सिमरोल पुलिस ने बताया कि बाल्दा फार्म में रहने वाले जितेंद्र पिता देवचंद यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि हुकुम पिता छोटेलाल (45) कजलीगढ़ रोड इमलीबाडी से पैदल जा रहा था तभी पीछे से आ रही अज्ञात मोटर साइकिल ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्राम बगोदा में रहने वाले जितेंद्र धुर्वे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह भागीरथ गोस्वामी की बाइक एमपी 09 एक्सएच 1738 से योगेश पिता भीमराव गोस्वामी के साथ सिमरोल मेमंदी रोड चम्पालाल के खेत के पास से जा रहे थे और भागीरथ बाइक चला रहा था। भागीरथ बाइक को लापरवाहीपूर्वक चला रहा था जिससे बाइक रोड किनारे गड्डे में जा गिरी जिससे जितेंद्र व योगेश घायल हो गए। योगेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

रुपयों को लेकर विवाद
इंदौर। देपालपुर पुलिस ने बताया कि रविदास मार्ग में रहने वाले सुरेश पिता जगदीश सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई कि सुरेश ठेकेदार ने पैसों की बात को लेकर विवाद किया और गालीगलौच की, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने ईंट सिर पर दे मारी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

रिश्तेदारों ने किया घायल
इंदौर। रिश्तेदारों के बीच में विवाद हो गया। इसमें एक घायल हो गया। घायल ने आरोप लगाया कि वह अपनी पोती को लेने गए थे लेकिन उन पर पथराव किया गया ,साथ ही चाकू भी मारा है। जानकारी के अनुसार घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। घायल का नाम मंगल पिता खूमसिंह निवासी नंदबाग कॉलोनी है। रिश्तेदार राय सिंह ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। उसका कहना है कि मंगल उसका बेटा संजू अपनी पोती को लेने नंदबाग गया था। वहां पर रिश्तेदारों ने हमला कर दिया बताया जा रहा है दोनों पक्षों के बीच घरेलू बात पर विवाद चल रहा है।