Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 07 Feb 2022

कॉलोनाइजर पर प्रकरण
इंदौर। समीपस्थ महू के एक कॉलोनाइजर पर नियम विरुद्घ काम करने को लेकर एफआइआर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कॉलोनाइजर राकेश अग्रवाल द्वारा रॉयल सिटी नाम की एक कॉलोनी पीथमपुर रोड की ओर भाटखेड़ी क्षेत्र में विकसित की जा रही है। कॉलोनाइजर द्वारा उनकी खुद की निजी भूमि पर प्लाट काटे जा रहे थे एवं कॉलोनी और सड़क का निर्माण किया जा रहा था। इन विकास कार्यों के लिए कलेक्टर से अनुमति भी नहीं ली गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन द्वारा जांच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर उक्त कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। अवैधानिक रूप से कॉलोनी विकसित करने केकारण राकेश अग्रवाल के खिलाफ म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61(घ) में निर्मित प्रविधानों के तहत दांडिक कार्यवाही करते हुए थाना किशनगंज में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बाइक ने मारी टक्कर, घायल
इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर नंबर तीन बगदून थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक सवार ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक अपने बाइक चलाते हुए पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। महू-नीमच रोड पर पान ख़ेड़ी पुलिया के पास में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने पैदल जा रहे केशरसिंह पुत्र कलसिंह को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। बाद में धार से सूचना आने पर बगदून थाना पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

नाबालिग लापता
इंदौर।  एक नाबालिग लापता होने के मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। खजराना पुलिस ने बताया कि आईडीया मल्टी में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कही चली गई है। उन्हें शंका है कि उनकी बेटी को अज्ञात बदमाश ले गया है। इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस ने बताया कि सुगंधानगर में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पोती बिना बताए घर से चली गई है।

मजदूरी के पैसे मांगे तो पीटा
इंदौर।  लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि न्यू लोहामंडी में रहने वाली पार्वती ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई मजदूरी करता है और उसने वीरेंद्र से मजदूरी के पैसे मांगे तो वीरेंद्र उससे विवाद करने लगा और मजदूरी के पैसे देने से इंकार कर दिया तभी पार्वती वहां से गुजरी और देखा कि उसके भाई से वीरेंद्र विवाद कर रहा था तो उसने भाई से पूछा कि क्या हुआ तो भाई ने बताया कि वीरेंद्र मजदूरी के पैसे नहीं दे रहा है तो मैंने वीरेंद्र से बोला कि मजदूरी के पैसे क्यों नहीं दे रहा है तो उसने विवाद करते हुए पेट में लात मार दी जिससे अंदरूनी चोट आई। वीरेंद्र ने जाते-जाते धमकी दी कि आइंदा पैसे मांगे तो दोनों को जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।