लूट के आरोपी से एक किलो गांजा जब्त
साथी के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहा था
इंदौर। लूट के आरोपी रहे युवक से पुलिस ने एक किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। वह अपने साथी के साथ मादक पदार्थ बेचने व्यस्ततम मार्ग पर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। एमआईजी पुलिस को सूचना मिली कि पाटनीपुरा मेन रोड पर निखिल उर्फ सन्नी पिता नंदकुमार पाल निवासी नरसिंह की चाल तथा सौरभ उर्फ काला पिता प्रहलाद इंदरकर निवासी देवनगर खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ा। उनके पास से गांजा जब्त किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे उज्जैन से मादक पदार्थ लाकर यहां छोटे बच्चों से इसे बिकवाते थे। बच्चे 500 से 1000 रुपए प्रति नग के हिसाब से पुडिय़ा बेचते थे। आरोपी कई महीनों से यह गोरखधंधा कर रहे थे। निखिल लूट के मामले में उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
दुकान से हजारों रुपए नकदी ले भागे चोर
इंदौर। वारदात को अंजाम देते हुए एक दुकान से चोर हजारों रुपए नकदी और अन्य सामान ले भागे। मामले में पुलिस केस दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों का कोई सुराग मिल सके। तुकोगंज पुलिस के अनुसार नंदानगर में निवासी विनय पुरोहित की रिपोर्ट पर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है । विनय की ट्रेड सेंटर में दिव्य शक्ति इंटरप्राइजेज नाम से ऑफिस है, जहां से वह प्लाई और फर्नीचर का काम है। । उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हर रोज की तरह शनिवार शाम क ो वह ऑफिस मंगल करके घर के लिए निकले थे। चूंकि रविवार को अवकाश रहता है इसके चलते वह शॉप पर नहीं गए। सोमवार सुबह चौकीदार ने कॉल कर जानकारी दी कि उनके ऑफिस का ताला टूटा है। यहां चोरी हो गई हैं।
दहेज में एक तीन लाख और एक्टिवा तो दूसरी से वाशिंग मशीन व सोफा सेट मांगा
दोनों ने ली पुलिस की शरण, कराया प्रकरण दर्ज
इंदौर। एक महिला से दहेज में तीन लाख नकद और एक्टिवा मांगी गई । वहीं दूसरे मामले में दहेज में वाशिंग मशीन और सोफा सेट मांगा जा रहा था। दोनों ही प्रताडऩा की शिकार बहुओं के नाम कीर्ति हैं।
पुलिस के अनुसार नंदानगर में रहने वाली कीर्ति की शादी ज्ञानशिला सुपर सिटी,सिंगापुर टाउन शिप के पास रहने वाले हिमांशु तिवारी से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक चलता रहा इसके बाद उसे पति सहित ससुराल वाले दहेज में तीन लाख रुपए नगद और एक्टिवा की मांग करने लगे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो छोटी-छोटी बातों पर प्रताडऩा दी जाने लगी। कीर्ति की शिकायत पर उसके पति हिमांशु ुतिवारी,सास सपना तिवारी,ससुर दिनेश तिवारी,जेठ मोहित तिवारी,जेठानी निशा तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में संतनगर में रहने वाली कीर्ति की शादी विजयनगर के योगेश जावरे से हुई थी। शादी के बाद से ही कीर्ति को उसकी सास प्रमिला कम दहेज को लेकर ताने मारने लगी। बार-बार यही कहती थी कि तेरे परिजनों ने दहेज में कुछ भी नहीं दिया। अब तू वाशिंग मशीन और सोफा सेट लेकर आ। जब कीर्ति ने इस बात का विरोध किया तो पति योगेश जावरे और सास प्रमिला जावरे उसे कई तरह से प्रताडि़त करने लगे। वह महिला थाने पहुंची और शिकायत बाद पति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
11111111111111
धोखाधड़ी में पकड़ाए आरोपी से पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की संभावना
इंदौर। रिटायर्ड बैंक कर्मी को शेयर बाजार में दस गुना मुनाफे के नाम पर 18 लाख रुपए धोखाधड़ी करने वाला एडवायजरी कंपनी का आरोपी तबरेज खान देवास की एक दरगाह में छुप कर बैठा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। रविवार को रिटायर्ड बैंककर्मी ने अस्पताल से पुलिस अफसर को शिकायत की थी,उनका कहना था कि पांच साल से वे थानों के चक्कर लगा रहे हैं उसके बाद भी उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। वे आईसीयू में भर्ती हैं और वहीं से फोन कर रहे हैं। अफसर ने शिकायत के बाद तत्काल विजयनगर पुलिस को एक्टिव किया। पुलिस टीम ने धोखाधड़ी करने वाले एडवायजरी कंपनी के आरोपी तबरेज खान के खिलाफ केस दर्ज किया और दो घंटे में ही आरोपी को दबौच लिया। मोबाइल की काल डिटेल से उसकी लोकेशन तलाशी थी,वह देवास की दरगाह में छुप कर बैठा था। तबरेज खान क ेबारे में पता चला है कि एडवायजरी कंपनी के जरिए कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला तबरेज जेल भी जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद उसने मोबाइल का व्यवसाय शुरु कर दिया था। पता चला है कि उससे करीब आधा दर्जन नए मामलों के बारे में पता चला है पुलिस उसकी जानकारी एकत्र कर रही है। तबरेज खान के साथ ही अन्य को भी इस मामले में आरोपी बनाया जा सकता है।
नाबालिग पर दोस्त ने किया चाकू से हमला
इंदौर। क्रिकेट खेलते समय झगड़ा हुआ तो एक दोस्त ने नाबालिग दोस्त के पेट में चाकू मार दिया। आरोपी ने पेट के अलावा सिर, हाथ और पीठ में भी वार किया। नाबालिग की हालत गंभीर है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राऊ पुलिस ने अग्रवाल कालोनी निवासी आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि वह भी नाबालिग है। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे 17 वर्षीय रिजवान पिता निजामुद्दीन खान निवासी अग्रवाल कालोनी और उसके दोस्त विनय कौशल, अरबाज खान, परवेज शाह और अन्य क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर रिजवान का आरोपी से विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी ने रिजवान पर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और फरियादी के बयान लेने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।