Highlights

इंदौर

crime graph

  • 29 Jul 2021

सवा लाख की शराब बरामद
इंदौर। आबकारी विभाग ने तहसील के अनेक गांव में छापामार कार्रवाई की तथा बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त किया। जब्त माल की कीमत सवा लाख रुपये बताई जाती है।
आबकारी विभाग ने बुधवार को तहसील के अनेक गांव में विशेष अभियान चला कर छापामार कार्रवाई की। सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में राजीव प्रसाद द्विवेदी व गिरीश प्रताप सिंह सिकरवार के नेतृत्व में भगोरा, आंबाचंदन, नयापुरा आदि में दबिश दी गई। यहां पर जंगलों व झाडिय़ों में छिपाकर रखी गई 40 लीटर हाथ भट्टी शराब व सात सौ किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। दल ने लहान को मोैके पर ही नष्ट कर दिया जबकि शराब जब्त कर ली। कार्रवाई में कोई भी आरोपित दल को हाथ नहीं लगा। कार्रवाई में मनीष राठौर, सावन सिसोदिया, अजय चंद्रभाल, मोहित रायकवार, ओमप्रकाश राठौर का विशेष सहयोग रहा।

युवक पर किया हमला
इंदौर। देसी कलाली निरंजनपुर के पास एक युवक पर बदमाशों ने हमला किया और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फरियादी करण पिता गोपाल वर्मा 38 साल निवासी सरस्वती नगर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम  वह निरंजनपुर स्थित एक देसी कलाली पहुंचा शराब पीने के बाद बाहर निकला तो उसके रिश्तेदार विक्की वर्मा मुकेश और एक अन्य तीनों निवासी निरंजनपुर मिल गए और उसे शराब पीने के लिए  500 मांगे नहीं दिए तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और इसी बीच विक्की ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और हत्या की धमकी देकर तीनों आरोपी फरार हो गए हमले के दौरान उसकी जेब में रखें 5 हजार रुपए गिर गए। लसूडिय़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी प्रकार फरियादी श्याम पिता अरविंद चौधरी निवासी गोहर नगर परदेसी पुरा को मंगलवार रात  पाटनीपुरा चौराहे पर आरोपी विनोद कुशवाह  ने रोका और किसी बात को लेकर उसे चाकू मारकर फरार हो गया ।

नवविवाहिता ने की खुदकुशी
इंदौर। एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुड़ैल पुलिस ने बताया कि मृतका 22 साल की आरती पति संदीप है। उसने घर में ही फांसी लगा ली थी। परिजनों ने देखा तो फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौत हो गई। आरती का एक सालभर का बच्चा भी बताया जा रहा है। बुधवार को शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपने के साथ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

युवक से मारपीट
इंदौर। गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक की चार लोगों ने पिटाई कर दी। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि पंचम की फेल में रहने वाले अभिषेक बंशीवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह गोमा की फेल से गुजर रहा था तभी यश वर्मा, राजकुमार वर्मा, रमेश करिया और रोहित ने रोका और बोले कि तू अपनी गर्लफ्रेंड से क्यों मिलने जाता है और गालियां देने लगे। जब गाली देने से मना किया तो चारों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया।

वृद्ध पर कुल्हाड़ी से हमला
इंदौर। दो बदमाशों ने बुजुर्ग पर कुल्हाडी से हमला कर घायल कर दिया। घटना खुडै़ल थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा की है। पुलिस के अनुसार भारतसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि निहालसिंह और विनोद शराब पीकर उसकी टापरी में घुस आए और विवाद करने लगे कि तूने हमें अलग कर दिया है और गालियां देने लगे। जब गाली देने से मना किया तो निहालसिंह उत्तेजित हो गया और उसने पास ही रखी कुल्हाडी से सिर पर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। भारतसिंह शोर मचाया तो बदमाशों ने धमकी दी कि आइंदा हमसे विवाद किया तो जान से खत्म कर देंगे।
शराब के लिए पीटा
सरस्वती नगर में रहने वाले करण वर्मा ने लसूडिय़ा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह खालसा चौक निरंजनपुर कलाली के पास शराब पी रहा था, तभी दूर का रिश्तेदार विक्की वर्मा, मुकेश और उनका एक साथी ने उससे शराब पीने के लिए 500 रु. मांगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो तीनों ने गालीगलौच करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। मुकेश ने उसका हेलमेट भी तोड़ दिया।

पड़ोसी ने दंपति को धमकाया
इंदौर। पड़ोसी ने बेवजह विवाद कर दंपति को जान से मारने की धमकी दे डाली। रावजीबाजार पुलिस जबरन कालोनी में रहने वाली प्रेमाबाई की शिकायत पर वहीं के मयूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फरियादिया ने बताया कि मयूर ने बेवजह गालियां दे रहा था, जब गाली देने से मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी दे डाली। जब उसके पति रामचंद्र ने विवाद करने से मना किया तो मयूर ने उन्हें भी अपशब्द कहे।

दो युवतियां लापता, केस दर्ज
इंदौर। बाणगंगा और चंदननगर इलाके से दो युवतियां घर से लापता होगई। परिजनों ने पुलिस की शरण ली है। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि गणेशधाम में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी दो दिन पहले घर से किसी काम से निकली थी जो घर नहीं लौटी। शंका है कि बेटी को कोई बहलाकर ले गया है। इसी प्रकार चंदननगर पुलिस को सिरपुर में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पोती दो दिन से घर से लापता है। कोई उसे बहलाकर अपने साथ लेगया है। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।