दो शातिर चोर गिरफ्तार, सूने मकान को बनाते थे निशाना
इंदौर। पुलिस ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी का माल बरामद किया गया है। ये सूने मकान को निशाना बनाते थे। इनके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एरोड्रम क्षेत्र से गौरव पिता नरेन्द्रसिंह मोर्य निवासी केदार नगर छोटा बागडदा रोड और धरमदास उर्फ गोलू पिता होरीलाल पाल निवासी भगतसिंह नगर को पकडा गया। इनके कब्जे से चोरी की एलईडी टीव्ही, लेपटाप जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही शातिर बदमाश हैं। इनके खिलाफ द्वारकापुरी, चंदन नगर, बाणगंगा, एरोड्रम आदि थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म
इंदौर। एक महिला के साथ उसके ससुर ने ही दुष्कर्म किया। बाद में वह उसे धमकाकर कई दिनों तक शारीरिक शोषण करता रहा। मामले में पीडि़ता ने मायके आकर परिजनों को सारी बात बताई और मल्हारगंज थाने में केस दर्ज कराया। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2016 को उज्जैन के पन्नाखेड़ी में उसका विवाह हुआ था। ससुर एमपीईबी में कार्यरत है। 15 अगस्त 2016 को ससुर ने बलात्कार किया। जब पति और सास को ससुर की हरकत बताई तो उन दोनों ने भी धमकी दी। इस घटना के बाद कई दिनों तक ससुर शारीरिक शोषण करता रहा। जनवरी 2022 में मुझे इंदौर आई । मामले में पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जांच उपरांत पुलिस ने 8 फरवरी को आरोपी ससुर के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
कारोबारी से लाखों रुपये की ठगी
इंदौर। तिलक नगर पुलिस ने एक कारोबारी अमाल कुमार मजूमदार निवासी सुखसागर अपार्टमेंट की शिकायत पर आरोपित शिवाजी साटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अमाल यूनिक टूल्स प्रा.लि. के नाम से इलेक्ट्रिक उपकरणों का कारोबार करते है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष फरवरी में एक वेबसाइट के माध्यम से अदिति इलेक्ट्रिक गोरेगांव मुंबई से संपर्क हुआ था। आरोपितों ने ईमेल पर व्यवसाय के संबंध में चर्चा और कंपनी के जीएसपी नंबर व पंजीयन के बारे में बताया। अमाल ने बातों पर विश्वास कर उपकरण आर्डर कर दिए और पांच लाख 88 हजार रुपये जमा करवा दिए। महीनों बाद भी सामान की डिलीवरी न होने पर तकादा किया तो आरोपित बहाने बनाने लगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी।
जिलाबदर बदमाश धराया
इंदौर। मारपीट, लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने सहित कई मामले में लिप्त बदमाश आशीष उर्फ बब्बू पिता दयाराम गिरी निवासी कान्यकुब्ज नगर को पिछले दिनों कलेक्टर ने जिलाबदर किया था। आरोपी जिलाबदर अ?वधि में एरोड्रम क्षेत्र में घुम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ाए
इंदौर। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों पर कई प्रकरण दर्ज हैं। बाणगंगा पुलिस ने अभियान चलाकर हथियार लेकर घुमते बदमाश को जयहिंद नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मनोज पिता विकास योगी निवासी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर है। उसके पास से रिवालवर, पिस्टल व 315 बोर देसी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस मिले। बदमाश इन हथियारों को बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इसी प्रकार मच्छी बाजार कलाली के सामने से मोहम्मद सादाब पटेल पिता मोहम्मद आरिफ पटेल निवासी छायादीप अपार्टमेंट, श्रीनगर एक्सटेंशन को पढंरीनाथ पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से रिवालवर एवं पिस्टल जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी, आम्र्स एक्ट, जान से मारने का प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
पड़ोसी करता है परेशान
इंदौर। पुलिस की जनसुनवाई में घनश्याम चौरे निवासी द्वारकापुरी ने बताया कि उसका पड़ोसी कमलेश आएदिन अपने वाहन मेरे घर के सामने खड़े कर देता है। मना करने पर कहता है कि तुम मकान मुझे बेचकर यहां से चले जाओ। दोस्तों के साथ मेरे घर के सामने ही गाली गलौच भी करता है। अधिकारियों ने संबंधित पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए।
चोरी की बाइक सहित पकड़ाया स्थाई वारंटी
इंदौर। कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ स्थायी वारंटी को दबोच लिया। आरोपी ने उक्त वाहन दो दिन पहले ही क्षेत्र से चोरी की थी। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 10 अपराध दर्ज हैं। कोतवाली टीआई अशोक पाटीदार के अनुसार आरोपी सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद अब्बासी (20) नि. जूना रिसाला है। उसे बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सियागंज में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था, आरोपी चोरी के वाहन को बेचने की फिराक मे घुम रहा था, जिसे उसने दो दिन पहले ही चुराया था। आरोपी पर पूर्व में लूट, मारपीट व वाहन चोरी जैसे कुल 10 संगीन अपराध पंजीबद्ध है एवं एक मामले में अंतर्गत स्थाई वारंटी है।