लोडिंग रिक्शा पलटा, एक की मौत, एक घायल
इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी में ओवर लोड सब्जी भरकर आ रहे लोडिंग रिक्शा के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई एक घायल हो गया। बाबूलाल चौरसिया 56 साल निवासी कृष्णा नगर मूसाखेड़ी सब्जी का व्यापार करते थे वे कल चोइथराम स्थित फल सब्जी मंडी से ओवर लोड माल भरकर आ रहे थे तभी तीन इमली चौराहे पर गढ्डे के दचके से लोडिंग रिक्शा पलट गया। बाबूलाल चौरसिया की मौत हो गई। पीछे बैठा बाबूलाल घायल हो गया। देर रात मौत होने की खबर है।
मीडियाकर्मी का मोबाइल ले भागे
इंदौर। एमआईजी लिंक रोड से गुजर रहे मीडियाकर्मी से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर भाग निकले। पुलिस ने मोबाइल ुगुम होने का आवेदन लेकर इतीश्री की। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 9 बजे के लगभग मीडियाकर्मी सुधीर सिन्हा एमआईजी लिंक रोड पर पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे तभी किसी का कॉल आया तो वे गाड़ी साइट में खड़ी कर बात करने लगे। तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और सुधीर सिन्हा से मोबाइल छीन कर ले गय। जब बाइक सवार बदमाशों का पीछा करने लगा तो वहीं खड़े एक लड़के ने कहा मत पीछे जा चाकू मार देंगे । इसकी शिकायत थाना एम आई जी में की गई तो जहा पर सिटीजन कॉर्प में मोबाइल गुम होने की शिकायत करने को कहा गया। और लूट की रिपोर्ट लिखने के बजाए एमआईजी पुलिस ने मोबाइल गुम होने का आवेदन लेकर चलता कर दिया।
लापता नाबालिग को पुलिस ने ढूंढ निकाला
इंदौर। एक छात्रावास की वार्डन ने थाने में एक नाबालिग के लापता होने की बात बताई। इस पर पुलिस ने उसे तलाश का छह घंटे में ढूंढ निकाला। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के अपहरण की बात सामने आने पर स्कूल और छात्रावास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें बालिका अकेले जाते हुए दिखाई दी। बाद बालिका के परिजनों के द्वारा बताया कि उनके पास एक मोबाइल फोन आया था, जिसमें एक महिला बालिका को अपने पास में होना बता रही है। वह कोई परिचय नहीं दे रही है। उक्त मोबाईल नंबर के आधार पर बालिका कि परिजनों के द्वारा शंका जाहिर किए जाने पर बालिका 6 माह पूर्व में जिस लड़के के साथ गई थी, उसके परिजनों से पूछताछ की गई लेकिन बालिका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली तो भमौरी की निकली। जहां पुलिस को एक बालिका मिली, जिसने बताया कि एक लड़की ने उससे कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था, इस पर पुलिस ने उसका फोटो बताया तो वह पहचान गई। इस पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस बीमा अस्पताल के पास एक गार्डन में पहुंची तो लापता बालिका वहां बैठी मिली।
ऑनलाइन ठगी के एक लाख रुपए करवाए वापस
इंदौर। एक व्यक्ति के साथ फोन-पे अधिकारी बनकर झांसे में लेकर उसे गलत लिंग भेजकर एक लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। इस पर क्राइम ब्रांच ने त्वरंत कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए वापस करवाए गए। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आवेदक अनिल चौधरी निवासी इंदौर से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक इंटरनेट पर फोन-पे के हेल्पलाईन नंबर को सर्च किया तब उसके पास आए फोन कॉल ने आवेदक को झूठे विश्वास में लेकर समस्या का समाधान करने के लिए फोन-पे का अधिकारी होना बताया और भेजी गई लिंक पर क्लिक करवाकर एक लाख रुपए आवेदक के खाते से निकाल लिए, जिस पर फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा संबधित कंपनी से संपर्क कर आवेदक के खाते में एक लाख रुपए सकुशल वापस जमा कराए।
शातिर चोर से मिला दो लाख का माल, चोरी की वारदात कबूली
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्त में लिया है। आरोपी से हुई पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर दो लाख रुपए का जब्त किया है। पुलिस के अनुसार सुरज कुमार सचदेव पिता स्व.नंदीराम सचदेव निवासी शान्तिनाथपुरी कालोनी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया। सूरज ने बताया कि वह कटनी चला गया था, घर वापस आया तो देखा कि मेरे घर में चोरी हो गई है। यहां से चोर जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसके बाद आकाश नगर से बारीकी से पूछताछ की गई तो आऱोपी मंगल उर्फ मनीष के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। उसके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा शांतिनाथ पुरी में सूने घर का ताला तोडकर घर में घुसकर चोरी की गई है। आरोपी मंगल उर्फ मनीष की निशानदेही पर सोने के जेवहरात दो मंगलसूत्र, दो जोड ईयर रिंग, एक लाकेट, चांदी के जेवहरात तीन जोड पायल, एक जोड बिछिया, व लेनोवो मोबाइल कुल कीमती दो लाख रुपये का माल जब्त किया गया।
व्यापारी की चोरी गई कार देवास में मिली
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में एक कोयला व्यापारी की चोरी गई कार पुलिस को देवास की एक कॉलोनी में पार्क मिली। अब इस मामले में पुलिस आरोपियों की जानकारी लगा रही है। स्कीम नंबर 114 में 2 फरवरी की रात चोरो ने मोहित बंसल की 25 लाख कीमत की एसयूवी कार चुरा ली थी। इस मामले में पुलिस ने चोरो की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में चोर देवास नाका की ओर जाते दिखे थे। जिसमें पुलिस ने टोल नाकों के फुटेज खंगाले। यहां से कार जाती नहीं दिखी। इसके बाद कार देवास दरबार होटल के कैमरों में पुलिस को जाती दिखी। लेकिन उसके आगे के कैमरों में कार नही दिखी। इसके बाद पुलिस ने दो दिन तक इलाके में सर्च आपरेशन चलाया। जिसमें कार देवास की सनसिटी में एक सूनी जगह पर पार्क की हुई मिली। चोरों ने कार की नंबर प्लेट बदल दी थी। जिसमें नंबर इंदौर के ही फर्जी लगाए गए थे। पुलिस ने जब मोहित की चोरी गई कार जैसा रंग देखा तो शंका बढ़ गई। बाद में चेसिस और इंजन नंबर से जानकारी निकाली गई। तो कार कोल व्यापारी की होना सामने आई। पुलिस के मुताबिक अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।