पौने तीन लाख की ठगी
इंदौर। कपड़ा खरीदने के बाद कारोबारी ने दुकानदार को पौने तीन लाख रुपए की चपत लगा दी। एमजी रोड पुलिस को फरियादी कुणाल पिता अशोक जैन निवासी पटेल बिल्डिंग कालबादेवी मुंबई ने शिकायत दर्ज कराई की 23 दिसम्बर 2020 को आरोपी दिलीप, हनी पति दिलीप आहूजा, हर्ष पिता दिलीप आहूजा सभी निवासी श्रीलक्ष्मी क्रिएशन हनुमान प्लाजा शॉप नंबर 404 इमली बाजार को उसने दो लाख 74 हजार रुपए का माल (कपड़ा शटिंग फैब्रिक )भेजा था। आरोपियों ने उक्त कपड़े का अभी तक भुगतान नहीं किया। पुलिस जांच कर रही है।
आज वेलेंटाइन डे-तैनात रहेगी पुलिस
इंदौर। आज 14 फरवरी को प्रणय दिवस(वेलेंटाइन डे) मनाया जाएगा। इस दिन सुबह से देर शाम तक प्रेमी युगल एक दूसरे को फूल व अन्य गिफ्ट देकर अपने प्रेम का इजहार करेंगे। इस दिवस को मनाने का बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता विरोध करते आए हैं। आज भी दोनों हिंदूवादी संगठन सार्वजनिक स्थानों, बगीचों, होटलों,स्कूल कॉलेजों के आसपास बैठने वाले प्रेमी युगलों की धरपकड़ करेगा। प्रणय दिवस पर शांति व्यवस्था कायम रखने रीजनल पार्क, मेघदूत गार्डन, नेहरू पार्क व अन्य प्रमुख स्थानों पर सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जो अभद्रता करने वालों को सबक सिखाएंगे।
पिस्टल लेकर घुमते बदमाश को पकड़ा
इंदौर। वारदात की नीयत से पिस्टल लेकर घुमते बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांधीनगर थाना प्रभारी संतोषसिंह यादव के मुताबिक, गुंडे बदमाशों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। समर्थ सिटी गेट नैनोद रोड के सामने चेकिंग पाइंट लगा था । यहां से संदिग्ध युवक को रोका और चेकिंग की। उसके पास से पिस्टल बरामद हुई। बदमाश का नाम नमन पिता वीरेन्द्र शर्मा निवासी हुकमचंद कालोनी है। आरोपी पिस्टल कहां से लेकर आया, इसकी जानकारी ली जा रही है।
दहेज प्रताडऩा से तंग आकर की थी आत्महत्या
इंदौर। दहेज लोभियों की प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के पहले महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष को 70 हजार रुपए दिए थे। जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बाणगंगा पुलिस को फरियादी रामलोचन पटेल निवासी कालिंदी गोल्ड ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी बेटी पुष्पा की शादी अजयसिंह से हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज लाने के लिए दबाव बनाया। जब मायके वालों ने दहेज देने से इनकार किया तो पुष्पा को प्रताडऩा दी जाने लगी। पुष्पा ने प्रताडऩा की जानकारी अपने पिता को दी। पिता ने 28 जून 2021 को अजयसिंह को 70 हजार रुपए दिए, ताकि वह पुष्पा को परेशान करना बंद कर दे, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने पैसे लेने के बाद भी प्रताडऩा जारी रखी। परेशान होकर पुष्पा ने 3 फरवरी 2022 को खुदकुशी कर ली। जांच के बाद पुलिस ने अजयसिंह, सास रजिया, देवर अभयसिंह और ननद सपना निवासी कोलार रोड भोपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।