महिला से 8 पेटी शराब जब्त
इंदौर। नशे के खिलाफ अभियान के तहत भंवरकुआ पुलिस ने एक महिला को अवैध शराब बेचते पकड़ा है। उसके पास से 8 पेटी शराब जब्त हुई है। भंवरकुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला जीत नगर नाले के पास अवैध रुप से शराब बेच रही है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपिया संगीता बाई पति संजय जाधव निवासी जीत नगर को अवैध रुप से शराब बेचते हुए पकडा गया। आरोपिया के कब्जे से 8 पेटी देशी मसाला शराब मौके पर जप्त की गई। आरोपिया के विरुद्ध भंवरकुआ पुलिस धारा 34(2) आबकारी अधि.के तहत कार्रवाई कर रही है।
गुंडे मो.बिलाल पर रासुका
इंदौर। पुलिस थाना पंढरीनाथ की टीम व्दारा थाना क्षेत्र के कु यात बदमाश मो. बिलाल रजा पिता मो.सलीम रजा ,उदापुरा सातगली के विरूध्द रासुका की कार्यवाही की गई है। आरोपी थाना क्षैत्र का कु यात बदमाश है, जिसके विरूध्द जुंआ,बलवा,मारपीट जैसे विभिन्न धाराओ मे कई अपराध दर्ज है। पुलिस टीम व्दारा थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं आरोपी की आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पंढरीनाथ व्दारा जिला दंडाधिकारी के समक्ष मो.बिलाल रजा का एन.एस.ए प्रकरण पेश किया गया था। उसे गिर तार कर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है।
सेना की फायरिंग रेंज में फटा बम, दो घायल
इंदौर। सेना की हेमा फायरिंग रेंज में मंगलवार को फिर एक बम फटा। इस विस्फोट में बकरी चराने गए एक किशोर और एक बालक घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए मध्यभारत अस्पताल भेजा गया था और उपचार के बाद रिछाबर्डी गांव में उनके घर भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक घटना शाम सात बजे की है जब 16 वर्षीय हीरालाल और 8 वर्षीय लखन बकरी चराकर लौट रहे थे। इसी दौरान सेना की फायरिंग रेंज में एक जिंदा बम प.डा था। जिस पर बकरी का पैर प.ड गया और धमाका हो गया। इस धमाके में बकरी की मौत हो गई और हीरालाल और लखन के पैरों में छर्रे लगे। जिनसे वे गंभीर रुप से घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग उनकी मदद को पहुंचे और दोनों को मध्यभारत अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
गोदाम में घुसे चोर
इंदौर। जूनी इंदौर थाना पुलिस ने 45 वर्षीय तरुण कीमती साकेत नगर की शिकायत पर सोमवार को चोरी का केस दर्ज किया। फरियादी का लोहा मंडी में गोदाम है। सोमवार को ताला तोड़कर चोर वहां से 16 कूलर ले गए। पुलिस सभी मामलों में चोरी का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुराने विवाद में मारपीट
इंदौर। अहीरखेड़ी में रहने वाले रवि पिता कैलाश रघुवंशी ने द्वारकापुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह तारी सेठ के ढाबे के पास कैलाश के आटो गैरेज पर काम करवा रहा था तभी वहां राजा बघेल अपने साथी जीतू उर्पष्ठ चालीस, आदित्य उर्फ बिहारी दुबे के साथ आया और पुराने विवाद की बात को लेकर गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं आदित्य ने सरिया सिर पर मार दिया जिससे लहूलुहान हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि बालदा कालोनी में रहने वाले ओमप्रकाश पिता सुखलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि गुल्लू जाटव, सोनू जाटव, अरुण जाटव व अरमान ने उसके साथ पुराने विवाद की बात को लेकर विवाद किया और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
शादी में झगड़ा, मारी ब्लेड
इंदौर। बुद्धनगर निवासी राहुल पिता सूरज नायक ने द्वारकापुरी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी बुआ के घर शादी में लोगों को खाना परोस रहा था तभी रोहित आया और पीछे से लात मार दी। राहुल ने रोहित से लात मारने की वजह पूछी तो वह गाली देने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया। रोहित ने उस पर ब्लेड से भी हमला किया जिससे वह लहूलुहान हो गया। बीचबचाव करने राहुल के भाई विजय व रोहित नायक आए तो रोहित ने उनसे भी मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।