Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 18 Feb 2022

रुपयों के लिए सताया तो दे दी जान
इंदौर। एक युवक की आत्महत्या के मामले में जांच के बाद चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी रुपए चुकाने के लिए युवक को प्रताडि़त कर रहे थे, जिसके चलते तंग आकर उसने अपनी जान दे दी। बाणगंगा पुलिस के अनुसार 30 अक्टूबर 202021 को संजू उर्फ संजय मालवीय निवासी नरवल कांकड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के बाद गोविंद निवासी 56 शाकंभरी धाम धर्मपुरी सावेर रोड थाना सावेर, सतीश निवासी कुम्हेडी गांव थाना बाणंगगा, गोविंद मालवीय निवासी नरवल काकड और  राजेन्द्र निवासी नरवल काकड के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस ने जप्तशुदा एक ओप्पो कंपनी का मोबाईळ फोन गोल्डन कलर का अवलोकन किया, जिसमें पता चला कि मृतक संजय उर्फ संजू को गोविंद माली व सतीश चायवाला ने मानसिक व शारीरिक प्रताडित कर रहे थे । इसमें अन्य आरोपियों ने भी साथ दिया। आरोपियों द्वारा रुपये चुकाने लिए के लिए डराने धमकाने व मारपीट कर परेशान करने के कारण इतना दुखी हो गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

गायब बालिका को 24 घंटे में ढूंढ निकाला  
इदौर। अपह्रत हुई बालिका को पुलिस हीरा नगर ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला। पुलिस थाना हीरा नगर पर 15 फरवरी को फरियादी ने अपनी लड़की के गुम हो जाने की रिपोर्ट की थी,  जिस पर से थाना हीरा नगर पर अपराध धारा 363 में दर्ज कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार पटेल द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक शिवराज सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक अंजू बक्शी, आरक्षक संतोष वर्मा को निर्देशित किया गया कि गायब बालिका की तलाश जल्द की जाए। अपहृता का ना तो कोई मोबाइल नंबर पुलिस के पास था और ना ही किसी संदेही का पता था। अपहृता के घरवालों से पूछताछ की एवं आसपास पूछताछ करते अपहृता के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।  अपहृता की तलाश  के हर संभव प्रयास करते विश्वसनीय मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते अपहृता को 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पिता-पुत्र को पीटा
इंदौर। सिगरेट की बात को लेकर हुए विवाद में दो बदमाशों ने पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम चिराखान में रहने वाले दिनेश पिता रामरतन चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले अज्जू और आशीष ने सिगरेट की बात को लेकर विवाद किया और फरियादी व उनके पुत्र के साथ गालीगलौच कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

दहेज के लिए सताया
इंदौर। एक महिला से उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। सराफा पुलिस के अनुसार नागरची बाखल में रहने वाली दीपाली पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी राहुल पंवार से शादी हुई है। शादी के बाद से ही पति राहुल, जेठानी शीतल, काकी सास सविता व काका ससुर राजीव पंवार दहेज नहीं लाने की बात को लेकर आए दिन शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देकर मारपीट करते है। फरियादी ने बताया कि वह जब भी बीमार रहती है तो ससुरालवाले उसे मायके भेज देते है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वसूलीबाज ने किया विवाद
इंदौर। सदरबाजार पुलिस ने बताया कि मराठी मोहल्ला में रहने वाले भरत पुरोहित ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले राजू मेरे पास आया और 2 हजार रुपए हफ्ता मांगा, जब उसे पैसे देने से मना किया तो उसने उसके साथ जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।

नाबालिग पर हमला
इंदौर। खजराना पुलिस ने बताया कि सूरज नगर टेकरी में रहने वाले नाबालिग राज यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह राधिका टेलर के सामने मयूर अस्पताल के पास से आ रहा था तभी अज्ञात दो युवकों ने उसका रास्ता रोका और पूछा कि कहां से आ रहा है तो उसने कहा कि काम कर लौट रहा हूं तो दोनों ने गाली देते हुए उसके साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत अज्ञात दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

बेटा-बहू ने की मारपीट
इंदौर। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि नई बागड़ रानीपुरा में रहने वाले अहमद हुसैन (60) ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा फिरोज व बहू मुश्तहर संपत्ति बंटवारे को लेकर गालीगलौच करने लगे, जब बेटे-बहू को गाली देने से मना किया तो उसे धक्का देकर लात-घूंसों से पीटा तो वे चिल्लाए, तभी उनकी बेटी फरहानाज व आसपास के लोग आ गए तो बेटे-बहू ने धमकी दी कि आज तो बच गए, आइंदा हमसे उलझे तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटे-बहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि श्रद्धासबूरी कालोनी में रहने वाले राकेश पिता हरीश यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह हनी पुराणिक के साथ राम मंदिर प्रजापत नगर से जा रहा था तभी सोनू उर्पस विशाल वलेचा व विशाल सुनहरे ने उसका रास्ता रोका और शराब पीने के लिए 1 हजार रुपए की मांग की, जब राकेश ने पैसे देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की व धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।