नंबर प्लेट की जगह लिखा था पुलिस और आर्मी
इंदौर। पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन को जिम्मेदार नागरिकों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि फूड जोन 56 दुकान पर युवा बाइकर्स स्टंट बाजी करते हैं व साइलेंसर से पटाखे फोड़ते है। डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने क्यूआरटी-टीम 3 को निर्देश दिए गए कि 56 दुकान पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर, मॉडिफाई साइलेंसर, अमानक नंबर प्लेट व संदिग्ध वाहनों पर प्रभावी कार्य करें। कार्यवाही के दौरान सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी की टीम ने एक बुलेट गाड़ी को रोका जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की जगह नम्बर प्लेट पर आगे पुलिस और पीछे आर्मी का सिम्बल लगा हुआ था, बुलेट गाड़ी को रोककर वाहन चालक से पूछने पर बताया गया कि उसकी वाइफ देवास में पुलिस में है। अमानक नंबर प्लेट को सूबेदार रिजवी द्वारा मौके पर निकाला गया तथा वाहन क्रमांक एमपी 09- ए-1467 पर अमानक नंबर प्लेट के लिए मौके पर जुमार्ना किया।
महिला की मौत में मालिक पर केस
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि ईट भट्टा मालिक भूरा पटेल ने मजदूरों की टपरियां बनवाई थी और उसमें बिजली कनेक्शन न लेते हुए अवैध कनेक्शन ले रखा था। 13 फरवरी को रेखाबाई को टपरिया में करंट लग गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद ईंट भट्टा मालिक भूरा पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
मामूली विवाद में मारपीट
इंदौर। हातोद पुलिस ने बताया कि ग्राम गुलाबट में रहने वाले लाखन पिता वासुदेव कलोता ने शिकायत दर्ज कराई कि नीलेश उर्पस अप्पु, संवत और ओम टांक ने दुकान पर ग्राहक बुलाने की बात पर विवाद किया और उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
अवैध शराब के साथ धराए
इंदौर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वालों को धरदबोचा। बेटमा पुलिस ने बजरंगपुरा घाटी के पास से जितेंद्र राठौर निवासी बजरंगपुरा को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 क्वाटर देशी शराब मिली। वहीं आमरोड शंकरपुरा से सोनू चौहान को 22 क्वाटर देशी शरागब के साथ धरदबोचा। इसी प्रकार शिप्रा पुलिस ने इंदिरानगर आम रोड मांगलिया से रमेश पिता सखाराम डाबर को 18 क्वाटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल
इंदौर। सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल हो गए। मल्हारगंज पुलिस के अनुसार हम्माल कालोनी एरोड्रम पर रहने वाले गजेंद्र पिरोटे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से अपने बेटे लतिक को लेकर फायर ब्रिगेड के पास वाली गली टाटा स्टील से जा रहे थे तभी चार पहिया वाहन के चालक ने टक्कर मार दी जिससे पिता-पुत्र बाइक से नीचे गिर गए जिससे गजेंद्र को दोनों पैरों में लतिक को सिर में चोट आई। इसी प्रकार लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि धीरज नगर खजराना में रहने वाले राजेश पिता प्रेम राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से नरिमन पाइंट महालक्ष्मी नगर से जा रहा था तभी वाहन एमपी 09 एच 9533 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।
चाकू के साथ पकड़ाया
इंदौर। राजेंद्रनगर पुलिस ने चोइथराम मंडी से संतोष निवासी द्वारकापुरी को चाकू के साथ पकड़ा। संयोगितागंज पुलिस ने एमवाय अस्पताल के पास से शेख अरबाज निवासी आजाद नगर और मोदी का भट्टा नवलखा से अमन काली पुलिया को चाकू के साथ धरदबोचा। पंढ?ीनाथ पुलिस ने गणगौर घाट पुल के पास से कमलेश उर्फ कान्हा पिता मार्तणड राव निवासी छत्रीबाग को चाकू के साथ गिरफ्तार किया।
युवती का रास्ता रोककर छेड़छाड़
इंदौर। एक युवती का रास्ता रोककर दो बदमाशों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे धमकाया। खजराना पुलिस के अनुसार नंदानगर परदेशीपुरा में रहने वाली पीडि़ता ने बताया कि वह श्रीराम नगर खजराना से जा रही थी तभी बाबूलाल जाटव निवासी कृष्णबाग कालोनी व अनुराग निवासी श्रीराम नगर ने उसका रास्ता रोका और छेडखानी करने लगे जब पीडि़ता ने विरोध किया तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि आर्ट एंड कामर्स कालेज सरकारी क्वार्टर में रहने वाली पीडि़ता के साथ एमओजी लाइन में रहने वाले शिवाजी राव ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा व छेडखानी की।