Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 02 Aug 2021


19 बोतल शराब जब्त, एक गिरफ्तार
इंदौर। आबकारी विभाग ने स्नेहलतागंज स्थित एक फ्लैट पर छापामार कार्रवाई कर रॉयल स्ट्रेग की 19 बोतल जब्त की है। आबकारी विभाग ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक नितिन आशापुरी और आरक्षक सतेज मुकेश एवं सुरेश ने स्नेहलता गंज स्थित फ्लैट से आरोपी सोमिल पिता हरेन्द्र गुप्ता के कब्जे से 19 बोतल विदेशी मदिरा एवं 225 पाव देशी मदिरा के जब्त किए है। उक्त शराब संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जिसकी जांच करवाई जा रही है।
बुजुर्ग की चेन लूटी
इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में एक बुजुर्ग को बाइक सवार लुटेरों ने निशाना बनाते हुए गले से सोने की चेन झपट कर ले गए। पुलिस के अनुसार फरियादी मधुसूदन पिता गजानंद जोशी निवासी उमेश नगर है। उनकी शिकायत पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बुजुर्ग ने बताया कि वे चाणक्यपुरी कालोनी से गुजर रहे थे, तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से चेन झपट ली। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
नाबालिग का दुष्कर्मी गिरफ्तार
इंदौर। किशनगंज के रायल रेसीडेंसी कालोनी भाटखेड़ी के हर्षित पिता शोबाराम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वहां रहने वाले मजदूर की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कियाथा, कल बच्ची की तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल ले गए, तो वहां सात माह का गर्भ निकला। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके साथ हर्षित ने डराधमकाकर रेप किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मेहमानों को विदा कर लगा ली फांसी
इंदौर। दो दिन पहले बेटी का जन्मदिन मनाने के बाद एक पिता ने मेहमानों को विदा कर फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण फिलहाल साफ नहीं हुआ है। भूपेन्द्र पिता नारायण निवासी न्यू द्वारकापुरी को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। प्रारंभिक पड़ताल में बताया जा रहा है कि भूपेन्द्र की बेटी का दो दिन पहले जन्मदिन था। इसके चलते ससुराल के भी लोग आए हुए थे। जन्मदिन के बाद मेहमानों को बिदा करने के बाद भूपेन्द्र ने यह कदम उठा लिया। पुलिस जांच कर रही है कि भूपेन्द्र ने फांसी क्यों लगाई।