Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 22 Feb 2022

शराबी वाहन चालक का 25 हजार 700 का चालान बनाया
इंदौर। एक मैजिक तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। यातायात पुलिस ने उसे रोका और ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच की तो चालक नशे में धुत पाया गया। इस पर पुलिस ने उसका 25 हजार 700 रुपए का चालान बनाया गया।यातायात पुलिस ने बताया कि तेजाजी नगर रोड पर मैजिक वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मैजिक क्रमांक एमपी 09-टी-6296 को रोका गया, उक्त मैजिक चालक की ब्रीथ एनालाइजर मशीन द्वारा जांच की गई तो वह शराब के नशे में पाया गया। उससे दस्तावेज मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। इस पर उस पर चालानी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उस पर 25 हजार 7 सौ रुपए का चालान दण्ड किया, जुर्माना भरने के बाद उसके सुपुर्द गाड़ी की गई।

मां-बेटे से की मारपीट
इंदौर। रास्ते से निकलने की बात को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर मां-बेटे से मारपीट की। हातोद पुलिस ने बताया कि सोनगिर में रहने वाले भीमसिंह परिहार ने शिकायत दर्ज कराई कि रास्ते से निकलने की बात को लेकर पास ही रहने वाले लक्ष्मण, मलखानसिंह, सोहनगिर, बहादुर और कल्याणसिंह ने उनके घर में घुसकर विवाद किया और गालीगलौच करते हुए मारपीट की, बीचबचाव करने भीमसिंह की मां राजुबाई आई तो सभी ने उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

पति और देवर ने पीटा
इंदौर। एक महिला के साथ उसके पति और देवरों ने मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने वाली बेटी को भी पीटा। बेटमा पुलिस ने बताया कि प्रभातम कालोनी में रहने वाली गीता पति दिर्गजसिंह चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति दिर्गजसिंह, देवर राजेश, संदीप और ब्रजेश घर में घुसे और उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ा व गालीगलौच कर मारपीट करने लगे, जब बीचबचाव करने गीतासिंह की बेटी आई तो सभी  ने उसके साथ भी मारपीट की व मकान खाली करने की बात को लेकर विवाद कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति व देवरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

उधारी के पैसे मांगे तो कर दिया घायल
इंदौर। एक युवक ने अपनी उधारी के रुपए मांगे तो बदमाश ने उस पर नुकीली वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि श्यामाचरण शुक्ला नगर में रहने वाले शंकर उर्पस कान्हा वानखेड़े ने शिकायत दर्ज कराई कि वह भोलेनाथ मंदिर के पास खड़ा था उसी समय पास ही रहने वाला धन्ना आया जिससे फरियादी ने उधार दिए पैसे लौटाने का कहा तो वह गालियां देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो धन्ना ने चाकूनुमा चीज से उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

मनचले ने की छेड़छाड़
इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ मनचले ने छेड़छाड़ की, जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसे धमकाया। पुलिस के अनुसार स्कीम नंबर 78 में रहने वाली पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला शारून भाटी आए दिन उसका पीछा करता है और बोलता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरे साथ चल मैं तुझे बहुत खुश रखूंगा। जब पीडि़ता ने मनचले को समझाया तो वह गाली देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। जब पीडि़ता कोचिंग पढऩे जा रही थी तभी मनचला शारून भाटी फिर आया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा, जब पीडि़ता ने विरोध कर चिल्लाचोट की तो आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मनचले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।