ऑनलाइन ठगी, एक लाख लौटाए
इंदौर। एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ऑनलाइन एक लाख रुपए की ठगी की गई। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि आवेदक चंद्रदीप चौहान निवासी इंदौर से धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उसने बताया कि उसके बैंक की क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उसको कॉल आया था। सामने वाले ने उसके बैंक खाते से एक लाख रुपए की ऑन लाइन ठगी की गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने उसके एक लाख रुपए वापस लौटाए हैं।
पेंटर ऊंचाई से गिरा, मौत
इंदौर। द्वारकापुरी में पेंटर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। संतोष पिता मांगीलाल (50) को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पुताई कर रहे थे, तभी सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है।
जिलाबदर होने के बाद भी घर पर था, पुलिस ने पकड़ा
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने जिलाबदर बदमाश पर अब रासुका की कार्रवाई की है । उसे आपराधिक गतिविधियों के चलते जिले से बाहर किया गया था । बावजूद उसके वह अपने घर पर ही रह रहा था । एमआईजी पुलिस के अनुसार बदमाश का नाम हरीश पिता मोहनलाल जाटव निवासी रुस्तम का बगीचा है। हरीश के ऊपर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उसे पिछले दिनों पुलिस ने जिला बदर करवाया था। कल वह अपने घर के नजदीक ही घूमते हुए मिला । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया उससे पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह अपने घर पर ही रह रहा था । अब उस पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
दहेज के लिए सताया
इंदौर। महिला थाना से मिली जानकारी के अनुसार बजरंग नगर में रहने वाली अभिलाषा जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी खरगोन में रहने वाले अर्पण जैन से हुई थी। शादी के बाद से ही पति अर्पण व ससुराल वाले अनिल, प्रीति, अर्पिता व महेश उसे शादी में दहेज नहीं लाने की बात को लेकर आए दिन शारीरिक व मानसिक प्रताड?ा देते हुए जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पति सहित ससुरालवालों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घर के बाहर से रिक्शा चोरी
इंदौर। चंदननगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर-ईएफ में रहने वाला परशराम साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपना ई-रिक्शा एमपी 09 एलआर 2198 घर के बाहर खड़ी की थी जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
मारपीट कर गाड़ी का कांच फोड़ा
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि भीम नगर में रहने वाले रमेश पिता परशुराम डाकसे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रिक्शा एमपी 09 आरए 6022 लेकर बुद्ध नगर से जा रहा था तभी भाऊ गैरेज वाले का रिश्तेदार छोटू अपने साथी के साथ सामने आ गया और मुझे रोक लिया और आगे जाने नहीं दे रहा था और बोला कि तू इतनी तेज रिक्शा क्यों चला रहा है, इसी बात को लेकर छोटू और उसके साथी ने मारपीट की तभी रमेश की बुआ का बेटा जितेंद्र बाइक एमपी 09 क्यूके 9432 बीचबचाव करने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और रिक्शा का कांच फोड़ दिया। पुलिस ने रिक्शा चालक की शिकायत पर छोटू और उसके साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
मोबाइल पर किए गंदे मैसेज
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि विष्णुुरी में रहने वाली पीडि़ता को एक मनचला अपने मोबाइल से उसके मोबाइल पर गंदे मैसेज कर परेशान करता है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मोबाइलधारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
पत्नी को फोन करने पर विवाद
इंदौर। खजराना पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण बाग कालोनी में रहने वाले प्रिंससिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह वेलोसिटी टाकीज के पास से जा रहा था तभी लक्की व एक अन्य ने उसका रास्ता रोका और बोला कि तूने मेरी पत्नी के मोबाइल पर फोन क्यों किया था, इसी बात को लेकर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
अज्ञात वाहन ने ली जान
इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी को एक्टिवा से बबलू पुरी (17) भैरवनाथ चाट सेंटर के सामने 60 फीट रोड से जा रहा था तभी उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
ट्रक की टक्कर से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
इंदौर। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि एमपीईबी आफिस नवलखा के गगन सेन ने शिकायत दर्ज कराई कि केके दाल मिल के पास साजन नगर में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वहां पर ट्रक एमपी 09 एचएच 4926 के चालक ने ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।