Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 24 Feb 2022

प्रॉपर्टी विवाद में बुजुर्ग पर किया हमला
इंदौर। भागीरथपुरा में एक बुर्जु को आरोपी ने तलवार मारकर घायल कर दिया। संपत्ति को लेकर उनके बीच में विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। प्रेमचंद पिता कन्हैयालाल (60) निवासी भागीरथपुरा को घायल हालत में इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज चल रहा है। परिजन ने बताया कि भाई चंदू ने उन पर हमला किया। आरोपी सारी पैतृक संपत्ति अपने पास रखना चाहता है। प्रेमचंद और दूसरे भाई-बहनों ने इसको लेकर आपत्ति ली थी। इसको लेकर उनके बीच में विवाद चल रहा है। आरोपी ने सारी संपत्ति ताला तोड़कर अपने कब्जे में ले ली थी। कल प्रेमचंद को रास्ते में रोका और उन पर हमला कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। परिवार को पता चला तो अस्पताल ले आए। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

ट्रक ने ली बुजुर्ग की जान
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में बुधवार दोपहर ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग की मौत हो गई। सड़क पर पैदल जा रहे बुजुर्ग तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं मर्ग कायम कर शव को मचुर्री में रखवाया है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।इसी प्रकार मानपुर पुलिस ने बताया कि वृंदावन कालोनी खलघाट में रहने वाले सीताराम कनेल ने शिकायत दर्ज कराई कि सुनील अपनी बाइक एमपी 11 एनजी 0909 से एबी रोड भेरूघाट भेरू बाबा मंदिर के सामने ग्राम गाड़ाघाट मानपुर से जा रहा था तभी बस एमपी एफए 4099 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

 5000 का इनामी पकड़ाया, साल भर से था फरार
इंदौर।  क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है जो साल भर से फरार था।  जानलेवा हमले और डकैती सहित अन्य मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी । क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम जयदीप पवार निवासी एरोड्रम है।  लसूडिय़ा थाने में उसके खिलाफ लगभग साल भर पहले जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था।  इसके अलावा अन्य अपराधों में भी पुलिस को उसकी तलाश थी । वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था । क्राइम ब्रांच ने उसके बारे में मुखबिर से जानकारी निकाली और हिरासत में लिया है।

एसआई के खिलाफ थाने पर दिया ज्ञापन  
इंदौर। तेजाजी नगर थाने के एआई के. सी. शर्मा के खिलाफ  शिवसेना के  कार्यकर्ता  जिला प्रमुख  महेश शर्मा  ,प्रदेश चुनाव प्रभारी सुरेश गुर्जर ,महानगर प्रमुख परमजीत सिंग केनन द्वारा   तेजाजी नगर थाने पर ज्ञापन दिया  गया । ज्ञापन में बताया गया कि  एसआई ने प्यार सिह  पिता स्व इंदरसिंह को  बिना वजह थाने पर बैठाकर अवैध वसूली की मांग करने तथा मांग नहीं मानने पर लूट का झुटामुकदमा दर्ज करने की धमकी दी और परिजनों को भी प्रताडि़त किया गया।