सायबर हेल्प लाइन से आन लाइन ठगी के दो लाख रिफंड
इंदौर। एक व्यक्ति से ऑनलाइन दो लाख रुपए की ठगी हो गई। पीडि़त क्राइम ब्रांच की सायबर सेल की शरण में पहुंचा। क्राइम ब्रांच की फ्राड इनवेस्टीगेशन ने छानबीन कर दो लाख रुपए रिफंड करवाए। आवेदक नितीश यादव ने बताया कि ठग द्वारा उसके बैंक का ओटीपी प्राप्त कर उसके साथ ठगी की गई। ठग द्वारा ठगी गई राशि को एसबीआई बैंक में ट्रांसफर किया गया था। फ्राड इनवेस्टीगेशन सेल ने बैंक से संपर्क कर उसकी आहरित राशि दो लाख रुपए वापस करवाई गई। पीडि़त ने सायबर हेल्प लाइन एवं टीम का आभार माना है।
वाहन चोर धराया, चार गाडिय़ां बरामद
इंदौर। एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से चार गाडिय़ां जब्त की गई है। बदमाश ने उक्त वाहन विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी करना बताया। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध चोरी की हौंडा शाइन लिए महाराजा कांप्लेक्स की पार्किंग में खड़ा हुआ है। इस पर एक टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम इमरान उर्फ मंजर पिता ईशाक खान निवासी राजीव नगर बडला खजराना बताया। उसके पास खड़ी हौंडा शाइन के बारे मे पूछने पर गाड़ी के कोई दस्तावेज आदि नहीं बता पाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। संदिग्ध को थाने लाकर पूछताछ की तो गाड़ी चोरी की निकली। पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर तीन अन्य गाडियां जब्त की, जो उसने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करना बताया। उसने उक्त वाहन उर्दू स्कूल के मैदान के पीछे नाले के किनारे दौलतगंज में छिपा कर रखे थे।
पिता की पेंशन के रुपयों पर विवाद, भाई ने पीटा
इंदौर। बाईग्राम में रहने वाले एक युवक को उसके भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीट दिया। राकेश पिता बाबूलाल मीणा (30) की शिकायत पर उसके भाई लालू, भाभी शोभा और भतीजे के खिलाफ केस दर्ज किया है। राकेश ने पुलिस को बताया कि पिता के खाते में जमा रुपयों के बंटवारे की बात को लेकर विवाद हुआ। इस पर आरोपियों ने उसे पीट दिया। वहीं विकास नगर के महेन्द्र चौहान (50) के साथ सिद्धार्थ उर्फ भूरा, राज और कैलाश कल्याणे ने मारपीट की है। उसका आरोप है कि वह अपनी मां प्रेमबाई को पेंशन के रुपए दिलाने के लिए नगर निगम पेढ़ी पर ले गया था। जहां पर बड़े भाई का लड़का सिद्धार्थ आया और पेंशन को लेकर विवाद करने लगा और उसे पीट दिया।
पत्नी घर आई तो ससुराल वालों ने की मारपीट
इंदौर। विदुर नगर में रहने वाले एक युवक को उसके ससुराल वालों ने पीट दिया। अंकित उर्फ विक्की पिता किशोर (26) की शिकायत पर शैलेंद्र, लाला, मनीष और भोला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पत्नी अंकिता कल घर पर आई थी। इसी बात को लेकर ससुराल वालों ने आपत्ति ली। उसने अपनी मर्जी से घर पर आने की बात कही थी। इसी पर आरोपियों ने उसे डंडे से पीट दिया। किराए के रुपयों को लेकर आरोपी ने सुमित को कुक्कू और राहुल ने पीट दिया। सदरबाजार पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
कंडक्टर की मौत में चालक पर केस
इंदौर। एक कंडेक्टर की मौत के मामले में पुलिस ने ड्रायवर पर केस दर्ज किया है। सिमरोल पुलिस ने बताया कि खंडवा रोड़ क्रासिंग के पास ग्राम चोरल में एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें तेज गति से दौड़ रहा ट्रक अचानक पलटी खा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक द्वारा ट्रक को लापरवाहीपुवर्क काफी तेज गति से सड़क पर दौड़ा रहा था। इस दौरान क्लिनर साईड बैठे व्यक्ति के शरीर में गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ड्रायवर भाग चुका था। इस पर पुलिस ने मृतक का जेब चेक किया तो उसमें आधार कार्ड निकला। जिसमें उसका नाम उदल कुमार पिता मनोहर नायक निवासी बोरखेड़ी तहसील मनासा जिला नीमच होना पाया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए ट्रक के नंबर के आधार पर केस दर्ज करते हुए जांच में जुटी।
रुपए ले लिए, नहीं भेजा माल
इंदौर। एक केमिकल कारोबारी से व्यापार के नाम पर एक बदमाश ने 90 हजार रु. की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। तुकोगंज थाना पुलिस के अनुसार फरियादी प्रमोद जैन निवासी अशोकनगर की शिकायत पर आरोपी आकाश प्रजापति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रमोद जैन का सिटी सेंटर में केमिकल का कारोबार है। आरोपी से सोशल मीडिया पर पहचान हुई। आरोपी ने खुद को कारोबारी बताया और केमिकल सप्लाई करने के नाम पर प्रमोद जैन से 90 हजार रु. ले लिए, बाद में माल नहीं दिया।
दहेजलोभियों ने सताया
इंदौर। एक महिला के साथ उसके दहेजलोभी ससुराल वालों ने मारपीट की। महिला थाना पुलिस ने बताया कि नम्रता जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी बड़वानी में रहने वाले अमित जैन से हुई थी। शादी के बाद से ही पति अमित जैन सहित ससुराल वाले वंदना जैन, दिलीप जैन और रचना जैन उसे शादी में दहेज नहीं लाने की बात को लेकर आए दिन शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते हुए उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित अन्य ससुरालवालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
सड़क हादसे में महिला की मौत
इंदौर। राजेंद्र नगर इलाके में एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उसे किस गाड़ी ने टक्कर मारी पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम गुरमीत निवासी जनता कॉलोनी है। राजेंद्र नगर ब्रिज पर कल उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एक राहगीर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार सिमरोल पुलिस ने बताया कि ग्राम चोरल में रहने वाले देवा पिता भंवरसिंह बुंदेला ने शिकायत दर्ज कराई कि ट्रक आरजे 09 जीडी 0740 का चालक ट्रक को लापरवाही से चला रहा था जिससे ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें बैठे क्लीनर को गंभीर चोट आई थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने क्लीनर की जेब की चैविंसग की तो उसमें रखे आधार कार्ड से क्लीनर का नाम उदल पिता मनोहर नायक (31) निवासी बोरखेड़ी मनासा के रूप में पहचान हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने के बाद वहां से ड्रायवर भाग गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ट्रक ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
शराब पीने के रुपए नहीं दिए तो मां को चांटा मारा
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने रुस्तम का बगीचा में रहने वाली लक्ष्मीबाई पति प्रकाश राव असटकर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा विशाल ने शराब पीने के लिए 500 रु. मांगे, जब मां ने रुपए देने से मना किया तो वह गालियां देने लगा और मां का हाथ पकड़कर चांटा मार दिया और घर के बाहर धकेल दिया। बेटे विशाल ने मां लक्ष्मीबाई को धमकी दी कि आइंदा शराब के पैसे नहीं दिए तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने मां की शिकायत पर बेटे विशाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
फरार भूमाफिया गिरफ्त में
इंदौर। चंदन गनर पुलिस ने कल मुखबिर की सूचना पर 2019 से फरार चल रहे भूमाफिया अकबर पिता रजाक निवासी ओल्ड राज मोहल्ला को पकड़ा। गौरतलब है कि भूमाफिया जफर और अकबर ने मिलकर थाना चंदन नगर क्षेत्र में केशव नगर और लक्ष्मी नगर अवैध कालोनियां काटी थी। जिन पर नगर निगम के द्वारा थाना चंदन नगर पर वर्ष 2019 में अपराध दर्ज किए गए थे । जिसमें आरोपी अकबर तभी से फरार चल रहा था।
छात्रा का पर्स उड़ाया
इंदौर। घर जा रही छात्रा को बाइक सवार दो बदमाशों ने निशाना बनाया और पर्स छिन भाग निकले। इस दौरान युवती ने बदमाशों की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। मामले में पुलिस ने उक्त नंबर और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर दोनों बदमाशों को घर से हिरासत में ले लिया। सेंट्रल कोतवाली पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय ऐश्वर्या पिता विश्वास खाडिलकर निवासी भवानीपुर कॉलोनी अन्नपूर्णा रोड ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कॉलेज की छात्रा है। 22 तारीख को वह विजय नगर से अपनी ममेरी बहन के साथ एक्टिवा से घर लौट रही थी। छात्रा करीब तीन बजे रिवर साइड रोड खातीपुरा के पास पहुंची थी कि बाइक सवार दो बदमाश उसके पास आकर खड़े हो गए। वह कुछ समझ पाती उसके पूर्व ही छात्रा का बैग छिन भाग निकले। इस दौरान छात्रा निचे भी गिर गई। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशा का पिछाकर बाइक का नंबर नोट कर लिया और थाने पर घटना की जाकनारी दी। मामले में पुलिस ने गाड़ी नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों को पकड़ लिया। हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया।