रास्ता भूली वृद्धा को मिली पुलिस की मदद
इंदौर। चंदन नगर थाने के आरक्षकों मुकेश मारू एवं प्रताप को इलाके में परेशान हालत में एक बुर्जुग महिला दिखाई दी । शुरूआती बातचीत में बुजुर्ग महिला की परेशानी जानने के बाद उन्हें थाना प्रभारी दिलीप पूरी के समक्ष लाया गया । घर से भटकी बुजुर्ग महिला अपने घर का रास्ता भूल गई थी व उन्हें घर का पता भी याद नही था । उक्त बुजुर्ग महिला को थाने में पानी व चाय पिलाने के बाद उनके बारे में जानकारी जुटाई गई । आरक्षकों ने बड़ी मेहनत के साथ महिला के डायमंड पैलेस स्थित घर का पता लगाकर उन्हें उनके परिजनों तक पहुँचाया । माता जी के दिनभर से घर नही पहुँचने पर घरवाले भी व्यथित व परेशान हाल थे।
ठगी के 47 हजार कराए रिफंड
इंदौर। क्राइम ब्रांच की सायबर हेल्प लाइन पर एक पीडि़त ने अपने साथ हुई आन लाइन ठगी की शिकायत करते हुए मदद मांगी। क्राइम ब्रांच की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक सफात बैग से जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा एक्सिस बैंक का अधिकारी बनकर कॉल पर आवेदक को नया क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर आवेदक के एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आये ओटीपी व अन्य गोपनीय जानकारी लेकर उसके एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 47,294 रुपए ठग लिए थे। संबंधित बैंक से जानकारी लेकर पीडि़त को ये पैसा रिफंड करवाया।
पति और सास के कारण किया था आत्मदाह
इंदौर। एक नवविवाहिता की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने उसके पति और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है । उसने बेटी को जन्म दिया था इस बात से पति और सास नाराज थे। वह दहेज के लिए भी उसे यातनाएं देते थे। कनाडिया थाना पुलिस के अनुसार करीब 2 महीने पहले पायल सिसोदिया नमक नवविवाहिता ने खुद को आग लगा ली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी । उसकी खुदकुशी के मामले में पुलिस ने उसके पति कृष्ण पाल सिंह और सास राजू बाई के खिलाफ दहेज यातना और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि पायल ने बेटी को जन्म दिया था। इससे ससुराल वाले काफी नाराज थे । इसके अलावा वह छोटी-छोटी घरेलू बातों पर उसे लगातार प्रताडि़त करते थे। इससे आहत होकर उसने खुद को आग लगा ली थी । पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
शराब के लिए बहाया खून
इंदौर। जूनी इंदौर इलाके में दो बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। दोनों से शराब पीने के पैसे मांग रहे थे । पैसे नहीं मिलने पर हमला किया है। जूनी इंदौर थाने में फरियादी विनय सितारे पिता महावीर निवासी बापुनगर की शिकायत पर आरोपी धनु उर्फ धनराज निवासी हरिजन कॉलोनी और संदीप उर्फ गांजा के खिलाफ अडीबाजी और गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है। फरियादि विनय ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कल रात उसे से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे उसने पैसे नहीं दिए तो चाकू मारकर घायल कर दिया।
ऑटो में लगाई आग
इंदौर। खजराना इलाके में एक ऑटो रिक्शा में अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी। ऑटो मालिक जब तक उठते तब तक ऑटो जलकर राख हो गई। खजराना पुलिस के अनुसार फरियादी श्याम सुंदर पिता उत्सव लाल निवासी मंगल मूर्ति नगर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । श्यामसुंदर ने बताया कि उनके घर के बाहर उनकी ऑटो रिक्शा खड़ी थी । बीती रात अचानक ऑटो में आग लगी ।