Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 28 Feb 2022

रिक्शा पलटा, चालक की मौत
इंदौर। जानापाव की चढ़ाई  चढ़ रही रिक्शा अचानक पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कल दोपहर मोहम्मद खलीद रिक्शा में सवारी लेकर जानापाव गया था। वहां की चढ़ाई रिक्शा चढ़ नहीं पाई और गाड़ी रिवर्स आते हुए पलट गई। घटना में चालक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर 108 मौके पर पहुंची और घायल को एमवॉय हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत होगई। वहीं पत्थर गौदाम में कल देर रात वाहन चालक बंटी पिता दुर्गा प्रसारद पटेल निवासी द्वारकापुरी को एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बंटी की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच में जुटी।


फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
इंदौर। एक फरार बदमाश को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है, उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वह शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी सतीश सोनकर पिता सुनील सोनकर निवासी पारसी मोहल्ला को पकड़ा गया है। उसके बारे में खबर मिली थी कि वह शहर में ही घूम रहा हैं।  उसकी संयोगितागंज पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। अब आगे की कार्रवाई संयोगितागंज पुलिस कर रही है।

वारदात के पहले पकड़ाया, पिस्टल व कारतूस जब्त
इंदौर। वारदात की फिराक में घुम रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच ने बदमाश का नाम आजाद खान पिता छोटे खान निवासी कोठली मालपुरा जिला आगरा(यू.पी.) का होना बताया। उसकी तलाशी लेने में एक पिस्तल मय कारतूस के मिली। उसके खिलाफ हीरानगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पत्नी को किया घायल
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि महेश यादव नगर में रहने वाली दीपा जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति अनिल जायसवाल ने उसके साथ विवाद किया और गालीगलौच करने लगा, जब उसे मैंने गाली देने से मना किया तो अनिल ने कहां कि तू कहा जाती है, क्या करती है सब जानता हूं...पति ने पास ही पड़ा डंडा उठाया और उसके साथ मारपीट करने लगा जिससे वह घायल हो गई। पत्नी ने बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शंका करता है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

नौकर ने लगाया 95 हजार का चूना
इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने बताया कि नेमी नगर एक्सटेंशन जैन कालोनी केसरबाग में रहने वाले पीयूष ा पिता नरेंद्र जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका सियागंज में मधुर कोरियर है। जहां पर अंकित यादव निवासी हिम्मत नगर पालदा नौकरी करता है। फरियादी ने बताया कि नौकर अंकित ने गोडाउन से चार कार्टून आरआर केबल के वायर चोरी किए है जिसकी कीमत करीबन 95 हजार रु. है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर नौकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

बुरी नीयत से हाथ पकड़ा
इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि वल्लभ नगर न्यू देवास रोड पर रहने वाली पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सुभाष नगर पुल के पास से जा रही थी तभी बाइक एमपी 09 वीएन 0770 से आए उमेश व उसके साथियों ने उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और अश्लील हरकत की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।