Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 01 Mar 2022

गोदाम में लगी आग से मचा हड़कंप
इंदौर। न्यू सियागंज स्थित एक गोदाम में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  दमकल विभाग के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि न्यू सियागंज स्थित राहुल कार्गों प्राइवेट लीमिटेड के पास गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और करीब छह हजार लीटर पानी डाल आग पर काबू पाया। मौके पर मौजुद लोगों की माने तो वहां से कोई भारी वाहन निकला था। इस दौरान बिजली का एक तार टूट गया और उसी के कारण स्पार्क होने लगा। इस दौरान गोदाम के बाहर कचरे में आग लगी थी। धिरे-धिरे आग गोदाम तक पहुंच गई।

दहेज के लिए सताया
इंदौर। एक महिला को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए प्रताडि़त किया। इसके बाद भी वह दहेज नहीं लाई तो घर से निकाल दिया। महू पुलिस ने बताया कि प्रियंका पति राहुल डाबोड़ निवासी सिमरोल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी राहुल से कुछ समय पूर्व हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद कुछ समय तो सब ठिक चला बाद में छोटी-छोटी बातों पर उसे पति सहित ससुराल वालों ने दहेज कम मिलने की बात पर ताने देने लगे।  इसका विरोध किया तो उसे शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताडि़त किया गया। वहीं 2 मार्च 2021 को ससुराल वालों ने घर से निकालते हुए बोला कि दहेज में मोटरसाइकल व सोने की चेन और हार लेकर आना नहीं तो तुझे व तेरे परिवार वालों को जान से खत्म कर देंगे । मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

दंपति को किया घायल
इंदौर। राजेंद्रनगर पुलिस ने बताया कि मोहन पिता लक्ष्मण गरूड ने शिकायत दर्ज कराई की ममता नगर में रहने वाले गोविंदा और नानू ने उसके साथ गालीगलौच की तभी पत्नी तारा आई तो दोनों ने उसके साथ डंडे से मारपीट की व मेरे ऊपर पत्थर से हमला कर दिया जिससे पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

नाबालिग से मारपीट
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि विद्यानगर झोपड़पट्टी में रहने वाले नाबालिग चीटू पिता गुड्डू घर से बगीचे के पास पानी भरने के लिए गया था वहां पर पास ही रहने वाला रोहित कटारिया मिला जो शराब के नशे में था उसने उसके साथ विवाद किया और गालीगलौच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर शराबी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

जुआरी धराए, नकदी बरामद
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने हवा बंगले के सामने खाली मैदान में जुआ खेलते कमल पंवार, गौतम राठौर और सिरपुर के पास से मनोज मोदी, पंकज काले, सुशील और अरूण को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से ताश पत्ते व नकदी 2450 रु. जब्त किए। वहीं बाणगंगा पुलिस ने रस्सी मैदान दीपमाला ढाबे के पीछे से जुआ खेलते अभिषेक सभी निवासी अंजनी नगर को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश पत्ते व 6100 रु. नकदी जब्त किए।

पिस्टल के साथ धराया
इंदौर। हीरानगर पुलिस ने आईटीआई चौराहा से आजाद खान निवासी उत्तरप्रदेश को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पिस्टल व ंिजदा कारतूस जब्त किया। पुलिस बदमाश के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है कि वह उप्र से आकर यहां किस नीयत से पिस्टल लेकर घूम रहा था। पुलिस उसके रेकार्ड भी तलाश रही है।

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो पकड़ाए
इंदौर। तिलक नगर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। एक आरोपी पीडि़ता को बहलाफुसलाकर साथ ले गया था, दूसरे ने कमरे पर उसके साथ गलत काम किया था। तिलक नगर थाना प्रभारी मंजू यादव के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम कृष्णा पिता जगदीश लोधी और श्याम लोधी है। दोनों आरोपी मूल रूप से शिवपुरी के रहने वाले हैं। एक आरोपी का स्कीम नंबर 140 में कमरा है। उसका साथी नाबालिग लड़की को साथ ले गया था। पीडि़ता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी नवलखा बस स्टैंड के नजदीक से दोनों आरोपी भागने की फिराक में है जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा है।