प्रतिबंधित अवैध तम्बाकू उत्पाद, सिगरेट का भंडारण
इंदौर। अवैध प्रतिबंधित सिगरेटो का भंडारण पर परदेशीपुरा थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट के विरुद्ध हुई कार्यवाही में प्रतिबंधित गुडानगरम और ब्लैक जो की सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत बेचना व रखना प्रतिबंधित है। इसकी जानकारी शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को शिकायती आवेदन पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। पान मसाला व्यापारी ताहिर पिता समसुद्दीन अहमद स्थित गोदाम पर अवैध सिगरेट लगभग 2616 बॉक्स थे, जिसका अवैध भंडारण कर विक्रय किया जा रहा था इस संबंध में उपरोक्त वर्णित माल वाद न्यायालय फहरिस्त नष्ट। अवैध भंडारण के विरुद्ध हुई कार्यवाही ।
व्यापारियों की शिकायत बाद अब टीआई भी सस्पेंड
इंदौर। सियागंज व्यापारियों की शिकायत पर कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक बुलाई थी । जांच में पाया गया कि सब इंस्पेक्टर रानू शाक्य हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह संजय पांडे आरक्षक रितेश और अभिजीत अनधिकृत तरीके से व्यापारियों की दुकानों में सैंपल जांचने पहुंच रहे थे । इन सबको लाइन अटैच कर दिया गया। व्यापारी की शिकायत के बाद हुई इस जांच से साबित हुआ कि टीआई अशोक पाटीदार अपने अधीनस्थों को काबू में नहीं रख पाए। उपायुक्त पुलिस धर्मेंद्र भदोरिया ने टीआई अशोक पाटीदार को लाइन अटैच कर दिया ।
गुंडे पर रासुका
इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने क्षेत्र के कु यात बदमाश अजय पिता राजू उर्फ राज भिलाला (ठाकुर) उम्र 22 साल निवासी सुदामा नगर झोपड़पट्टी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है। आरोपी थाना क्षैत्र का कु यात बदमाश है, जिसके विरूध्द लोगों के घर में घुसकर मारपीट करना, अवैध हथियार लेकर घूमना, रास्ता रोककर मारपीट करना, अश्लील गालियां देना, जान से मारने की धमकी देना, अवैध वसूली करना, हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना, जैसे विभिन्न धाराओं मे कई अपराध दर्ज है। थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना अन्नपूर्णा द्वारा जिला दंडाधिकारी इंदौर के समक्ष अजय ठाकुर का एन.एस.ए. प्रकरण पेश किया गया था। रासुका के बाद आरोपी को सेंट्रल जेल पहुंचाया गया है।
चेन लूट में नहीं पकड़ाया बदमाश
इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में लुटेरों ने लोहा कारोबारी की पत्नी के गले से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। वे साड़ी की दुकान पर गई थी। दुकान के बाहर गाड़ी पार्क करते समय ही बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को आरोपियों के फुटेज मिल गए हैं। हालांकि अभी तक बदमाश पकड़ाए नहीं है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। सरिता अग्रवाल पति दिनेश अग्रवाल ,उषानगर एक्सटेशन छत्रपति शिवाजी स्कूल के पीछे अपने परिचित साड़ी दुकान कारोबारी के यहां गई थी। वह दुकान के बाहर अपनी गाड़ी पार्क कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें धक्का दिया और गले से चेन झपट कर भाग निकले। उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन पूरा क्षेत्र सुनसान होने की वजह से कोई भी मदद को नहीं आ पाया। सरिता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बाइक सवार बदमाशों के फुटेज मिल गए हैं उसी आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को 10 साल कठोर कारावास
इंदौर। नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को विशेष न्यायालय ने दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने आरोपित पर सात हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया। 29 मई 2018 को नाबालिग के पिता ने हीरानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 28 मई 2018 को शाम 3.30 बजे से गायब है। पुलिस ने नाबालिग को तलाशा। उसने बताया कि आरोपित गोलू उर्फ मुकेश पुत्र दगडू राठौर ने उसे बहाने से अपने घर में बुलाया और हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने धारा 376, 376(2)(एन), 342, 354, 506 भादवि एवं धारा पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष न्यायाधीश नीलम शुक्ला ने दुष्कर्मी गोलू उर्फ मुकेश को 10 साल कठोर कारावास और सात हजार रुपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया।
दो पक्षों में विवाद
इंदौर। खेत में लगे पोल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और इनके बीच जमकर मारपीट हो गई। बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम माचल में रहने वाले विष्णु पिता रामप्रसाद पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले जुगल पटेल और गजानंद पटेल ने अपने खेत व फरियादी के खेत के बीच मेड पर लगा पोल की बात को लेकर विवाद किया और गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे उसका मोबाइल गिर गया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जुगल पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि विष्णु पटेल, बंशी पटेल और नंदकिशोर पटेल ने खेत के बीच मेड पर लगा पोल की बात को लेकर कहा कि तुम्हारा इस खेत पर कुछ हक नहीं है और विवाद करते हुए मारपीट की व घर का दरवाजा तोड़कर नुकसान किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया।
शराब के लिए मां को पीटा
इंदौर। शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर महिला के साथ उसके बेटे ने मारपीट की। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि विदुरनगर में रहने वाली कमला पति गोविंद राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे सोनू राठौर ने उससे शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए मांगे, जब उसे देने से इंकार किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गई। बेटे ने कहा कि अगर तूने मुझे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी ने बताया कि घटना मेरी बहू काजल व आसपास के लोगों ने देखी है। पुलिस ने मां की शिकायत पर बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
शराबी पति ने पीटा
इसी प्रकार चंदननगर पुलिस ने बताया कि नाले पार चंदननगर में रहने वाली आफरीन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने पति शाहरूख को शराब पीने से रोका तो उसने गालीगलौच करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।
पति-सास जेठानी ने कर दी पिटाई
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने बताया कि स्कीम 54 में रहने वाली किरण पति राजेश चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि कल पति राजेश चौहान, सास मालती चौहान और जेठानी सोनीसिंह ने बेवजह विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो तीनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।
शिव दर्थन कर लौट रहे बाइक सवार युवकों को कार ने टक्कर मारी दोनों की हालत गंभीर
महू, भगोरा स्थित अम्बाझर शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे गुजरखेड़ा आयल मिल कालोनी निवासी सन्नी यादव वा रितिक कौशल दोनों की उम्र20 साल को सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशनगंज पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।