आइस्क्रीम वाले पर हमला कर लूटा
इंदौर। आइस्क्रमी का ठेला लगाने वाले को बदमाशों ने रोका और उससे रुपए मांगे, नहीं देने पर चाकू से हमला कर दिया। युवक का आरोप है कि बदमाश उसके पास से हजारों रुपए लूटकर ले गए। घटना लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की है। हेमंत पिता जगदीश रजक निवासी पिंक सीटी ने बताया कि वह आईसक्रिम का ठेला लगाता है। बुधवार देर रात घर लौट रहा था तभी मंहिद्रा शोरुम के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका और रुपएं मांगे। फरियादी ने इंकार किया तो एक बदमाश ने उसके साथ हाथापाई करते हुए चाकू से हाथ में वार कर दिया। वहीं दूसरा बदमाश गल्ले में रखे रुपए करीब 16 हजार रुपए छिन्न लिए। फरियादी ने 100 डायल पर कॉल किया। सूचना पर पुलिस मौके पर तो पहुंची। आरोप हैकि थाने के स्टाफ ने युवक का इलाज कराके घर भेज दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। मामले में ड्युटी ऑफिसर का कहना है कि हमने फरियादी को सुबह 11 बजे बुलाया है मामले में कारवाई करेंगे।
शातिर नकबजन पकड़ाया
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक अपराध में फरार चल रहा शातिर नकबजन को पकड़ा है। उस पर पांच हजार का इनाम था। डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मनोज उर्फ राहुल खटीक शहर में घूम रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना परदेशीपुरा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मनोज उर्फ राहुल पिता ठाकुरदास खटीक निवासी खटीक मोहल्ला निवासी भिंड को पकडा। गिर$फ्त में आए आरोपी के कब्जे से टीम ने 1 अवैध पिस्टल, कारतुस और लोहे की टामी जब्त की है। पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा थाना लसूडिया, विजयनगर,कनाडिया,परदेशीपुरा क्षेत्र में करीब एक दजर्न नकबजनी की वारदात करना कबूला गया। मामले में पुलिस उसके द्वारा वारदात में प्रयोग किए गए हथियार सहित नकबजनी और चोरी के माल का पता लगा रही है।
ससुराल और मायके वालों में जमकर हुई मारपीट
इंदौर। लड़की के घर पर उसके मायके और ससुराल वालों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि दोनों ने जमकर एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाए हैं। दरअसल शादी के बाद युवती कुछ समय से अपने मां बाप के घर ही रह रही थी। कल उसके पति सास ससुर आए तो खर्चे की बात पर उनके बीच विवाद हो गया था। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एमआईजी पुलिस के अनुसार एक पक्ष से फरियादी साबिर पिता अन्नूदिन लाहौरी निवासी खजराना काकड़ की शिकायत पर उसके दामाद शादाब सहित सलमा, आंसू और हमीद के खिलाफ जबकि दूसरे पक्ष से सादाब की शिकायत पर उसके ससुर साबिर साले आबिद व अनस के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। साबिर की बेटी आसमां की शादी शादाब से हुई है। शादाब पक्ष कृष्ण बाग कॉलोनी में रहता है। पिछले कुछ दिनों से आसमां अपने पिता साबिर के घर छोटी खजरानी में हीं रह रही थी । पति से उसकी अनबन चल रही थी । आरोप है कि पति उसे खाने खर्चे के पैसे तक नहीं देता है । कल शादाब उसके पिता हमीद उसकी मां सलमा और बहन आंसू आसमा के घर गए थे । यहां फिर इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए थे । थाने पर भी दोनों पक्षों की वजह से गहमागहमी बनी रही।
बार में चोरी के पहले चार बदमाश हथियार सहित पकड़ाए
इंदौर। एक बार में चोरी की नियत से बदमाश घुसने की तैयारी में थे , पुलिस को खबर लगी तो पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। बदमाशों से पूछताछ जारी है। उनसे हथियार भी जप्त हुए हैं । खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्याय नगर पानी की टंकी के पास कुछ संदिग्ध युवक बैठे हुए हैं । किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है। मौके पर सब इंस्पेक्टर रितेश यादव टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर मोहित चौहान निवासी मुमताज बाग कॉलोनी, अर्जुन निवासी मुमताज मार्ग, जावेद निवासी अशरफी नगर और रोहित निवासी मुमताज भाग को पकड़ कर थाने लाई । उनकी तलाशी ली तो उनके पास लोहे की आरी , टामी , पेचकस और अन्य हथियार मिले हैं। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके निशाने पर सोशल बार था। दरअसल बार में रात को बड़ी-बड़ी गाडिय़ों से लोग आते थे । चोरों को यह अंदेशा था कि यहां काफी पैसा मिल सकता है । चारों बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड भी सामने आए हैं उनसे पूछताछ जारी है।
मजदूर के खाते से निकाल लिए 40 हजार
इंदौर। लसूडिय़ा थाने में कल एक मजदूर की शिकायत पर एक धोखेबाज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने मजदूर को रिश्तेदार बनकर भरोसे में लिया। उसके खाते में पैसा डालने का झांसा दिया और खाते की जानकारी हासिल कर 40, 000 निकाल लिए थे । लसूडिया पुलिस के अनुसार फरियादी अर्जुन सिंह निवासी स्कीम नंबर 78 की शिकायत पर आरोपी रजत सिंह पिता रघुवीर सिंह निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अर्जुन सिंह मजदूर है। उसने बताया कि लगभग 3 महीने पहले उसके पास एक फोन आया आरोपी ने खुद को उसका रिश्तेदार बताया और कहा कि उन्हें उसके खाते में 30000 डाल रहा है, आकर ले लेगा। थोड़ी देर में अर्जुन के खाते में पैसे का मैसेज भी आया । आरोपी ने फिर अर्जुन से बात की और झांसे में लेकर उसके खाते की जानकारी ले ली। थोड़ी ही देर में अर्जुन के खाते से 40000 निकल गए जिस खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी जानकारी निकाली तो वह रजत सिंह के नाम पर निकला इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।