Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 04 Mar 2022

शराब के लिए मारे चाकू
 इंदौर । शराब के पैसे नहीं मिले तो तीन बदमाशों ने एक युवक को चाकुओं से गोद डाला उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह पुलिस के अनुसार घायल युवक का नाम जितेंद्र है उसके परिचित अनिकेत मौर्य ने मामले में प्रकरण दर्ज करवाया है पुलिस ने आरोपी लकी खटीक समीर लाला और चिंका के खिलाफ अड़ी बाजी और गंभीर चकवा जी की धाराओं में केस दर्ज किया है अनिकेत ने पुलिस को बताया कि राजीव गांधी चौराहे के नजदीक बीती रात जितेंद्र और वह राजीव गांधी चौराहे के नजदीक खड़े थे तभी आरोपी वहां आए और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे उन्होंने पैसे ना होने की बात कही तो आरोपियों ने चाकू निकाला और हमला कर कर भाग निकले।

दो लोगों को धमकाया
इंदौर। फरियादी मुकेश पिता दुलीचंद भारद्वाज निवासी बड़ा बांगड़दा के साथ दिनेश पवार ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वही सिंधी कॉलोनी निवासी गोपाल मखीजा के साथ मोहन चौहान ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज किया।

महिला ने लगाई फांसी  
इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।  वह और उसका पति मजदूरी करते हैं महिला ने जब खुदकुशी कि उसका पति शराब पीने के लिए शराब दुकान पर गया हुआ था।  द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार महिला का नाम रेवा पति किशन है। दंपत्ति मजदूर है और द्वारकापुरी इलाके में ही रहकर मजदूरी करते हैं कल पति शराब पीकर घर आया तो पत्नी को फंदे पर लटका हुआ देखा जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है फिलहाल खुदकुशी का कारण सामने नहीं आया है।

पुलिस उपायुक्त ने सम्भाली यातायात की कमान
इंदौर।  पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन ने गीताभवन चौराहा पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया साथ । ही अमानक नम्बर प्लेट, रेड लाइट उलंघ्घन, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।  गीताभवन चौराहा के लेफ्ट टर्न पर यातायात को और भी अधिक सुगम बनाने के लिए लेफ्ट टर्न पर नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही करवाते हुए स्टॉपर्स से यातायात सुगम करने के निर्देश दिए।

शातिर नकबजन पकड़ाया
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक अपराध में फरार चल रहा शातिर नकबजन को पकड़ा है। उस पर पांच हजार का इनाम था। डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मनोज उर्फ राहुल खटीक शहर में घूम रहा है।  सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना परदेशीपुरा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए  मनोज उर्फ  राहुल पिता ठाकुरदास खटीक निवासी खटीक मोहल्ला निवासी भिंड को पकडा। गिर$फ्त में आए आरोपी के कब्जे से टीम ने 1 अवैध पिस्टल, कारतुस और लोहे की टामी जब्त की है। पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा थाना लसूडिया, विजयनगर,कनाडिया,परदेशीपुरा क्षेत्र में करीब एक दजर्न नकबजनी की वारदात करना कबूला गया। मामले में पुलिस उसके द्वारा वारदात में प्रयोग किए गए हथियार सहित नकबजनी और चोरी के माल का पता लगा रही है।  

दो लोगों को धमकाया
इंदौर। फरियादी मुकेश पिता दुलीचंद भारद्वाज निवासी बड़ा बांगड़दा के साथ दिनेश पवार ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वही सिंधी कॉलोनी निवासी गोपाल मखीजा के साथ मोहन चौहान ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज किया।