टिमरनी के युवक को पीटा
इंदौर। हरदा जिले टिमरनी में रहने वाले युवक को नेमावर रोड पर एक्टिवा सवार तीन बदमाशों ने बिना वजह पीट दिया। खुड़ैल पुलिस के अनुसार ग्राम करताना टिमरनी में रहने वाले मनीष जाट ने शिकायत दर्ज कराई कि वह हाजी मस्ताना होटल के सामने नेमावर रोड काजी पलासिया से जा रहा था, तभी एक्टिवा एमपी 09 यूवी 4563 पर दो युवक आए और गालियां देने लगे, जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया। फरियादी ने शोर मचाया तो वहां पर भीड़ इक_ा हो गई तो, बदमाश धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
युवक ने लगाई फांसी, तीन दिन पहले ही किराए पर लिया था कमरा
इंदौर। एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह यहां पर किराए के मकान में रहता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खजराना थाना क्षेत्र के धीरजनगर में रहने वाले बिट्टू अहिरवार (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिट्टू मूल रूप से गुना जिले का रहने वाला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मकान मालिक के मुताबिक वह काम के लिए यहां आया था और उसके चाचा के कहने पर तीन दिन पहले ही मकान किराए पर दिया था। सोमवार शाम को लोगों ने कहा कि उसके कमरे से बदबू आ रही है। इस पर चाचा को बुलाया और दरवाजा खुलवाया। बिट्टू ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
युवतियों में विवाद, दो पक्षों में हुई मारपीट
इंदौर। दो युवतियों के बीच हुए विवाद में परिवार भी कूद पड़े। मामला पुलिस तक पहुंच गया, जिसमें दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया है। पलासिया पुलिस ने बताया कि मामला अंकुर आंगन का है। प्रगति पिता ओमप्रकाश पाटीदार ने आशिमा खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल और उनकी पत्नी अंजना के खिलाफ और आशिमा पिता अनिल खंडेलवाल ने प्रगति, जागृति, ज्योति और विपुल पाटीदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों मामलों में सात लोगों को आरोपित बनाया है। मामले में जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
पंप की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़
पलासिया इलाके में पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिला के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ की है। आरोपी अकसर पंप पर आकर वह गलत हरकत करता। कल पीडि़ता ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम जीतू उर्फ जितेंद्र पिता मोहनलाल वर्मा निवासी विशालनगर बाणगंगा है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाली युवती ने पुलिस को बताया वह जब काम पर आती है तब आरोपी उसका पीछा करता है। पंप पर आकर उसे गर्लफ्रेंड बनने का बोलता है। इतना ही नहीं पंप के आसपास खड़े रहकर गलत हरकतें भी करता है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।