Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 05 Mar 2022

नाबालिग से बिकवा रहा था अंडे, केस दर्ज
इंदौर। चाइल्ड लाइन टीम ने विजय नगर इलाके से एक नाबालिग को मुक्त करवाया। उससे अंडे के ठेले पर काम करवाया जा रहा था। मालिक पर केस दर्ज किया गया है। टीम के अनुसार सूचना मिली थी कि 13 वर्षीय किशोर से अंडे के ठेले पर काम करवाया जाता है। किशोर ने बताया कि वह बफार्नी धाम के पीछे सुंदर नगर का रहने वाला है। माता-पिता दोनों मजदूरी करते है। वह शाम छह से रात नौ बजे तक ठेले पर अंडे, नूडल्स आदि चीजें देने का काम करता है। इसके बदले में ठेला मालिक उसे सौ रुपये प्रतिदिन देता है। श्रम विभाग ने नियोजक पर बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

महिला व पति से की मारपीट
इंदौर। तिलक नगर पुलिस ने पूजा कुमावत की शिकायत पर आइडीए मल्टी में रहने वाला रप्पा, संतोषी बाई, साक्षी व बटका के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूजा ने पुलिस को बताया कि रात करीब 11 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया। वह बाहर निकली और सामने रहने वाले सुभाष से इस हरकत के बारे में पूछा। आरोपित रप्पा और बटका बाहर आए और महिला से विवाद करने लगे। पूजा का पति शुभम बाहर निकला तो उसके साथ भी आरोपितों ने मारपीट की और जान से खत्म करने की धमकी दी।

जेवर, नकदी के साथ दाल, चावल भी ले गए चोर
इंदौर। एक मकान में चोर घुसे और सोने चांदी के जेवरात, नकदी के अलावा घर से बर्तन और कच्चा राशन के साथ ही बच्चों के कपड़े भी चोरी कर ले गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हैं। अब पुलिस उन्हें तलाश रही है। राऊ पुलिस ने बताया कि घटना स्वास्तिक नगर की है। यहां पर मनीष भारद्वाज का मकान है। बताया जा रहा है कि उनके घर पर चोर घुसे थे। चोर यहां से सोने चांदी के जेवरात के साथ ही नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस का कहना है कि चोरी में खास बात यह है कि चोर गिलास, वर्तन के साथ ही चावल, दाल आदि भी चोरी कर ले गए। इसके साथ ही बच्चों के कपड़े भी ले गए। चोरों की संख्या तीन-चार बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें चोर दिखाई दे रहे हैं। अब पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

बुलेट का रंग बदलने पर दो हजार का चालान
इंदौर। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल पाटीदार व सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में   क्यूआरटी टीम-3 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी व क्यूआरटी-टीम-6 के प्रभारी सूबेदार योगेश मिश्रा के साथ साकेत चौराहा से आनंद बाजार चौराहा व गिटार तिराहा तक क्रेन व सपोर्ट  द्वारा सड़क के दोनों और कार्यवाही करते हुए नो- पार्किंग में खड़े हुए अव्यवस्थित वाहनों पर कार्यवाही की गई, साथ ही माइक से अनाउंस कर दुकान/प्रतिष्ठानों के स्वामियों को अपने व ग्राहकों के सामान निर्धारित पार्किंग में सुव्यवस्थित लेन में खड़े करने की हिदायत दी गई, इस दौरान जिन दुकान/प्रतिष्ठानों के बाहर फुटपाथ व सड़क के किनारे स्टैंडी/बोर्ड रखें पाए गए, उन्हें जप्त किया गया। आनंद बाजार में एक बुलेट को रोका गया, तो पाया कि वाहन स्वामी ने रजिस्ट्रेशन की शर्तों का उल्लंघन करते हुए बुलेट का रंग मिलट्री ग्रीन किया हुआ है जो   अवैधानिक है, उक्त वाहन पर 2000 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गई।

मोबाइल को लेकर विवाद
इंदौर। चंदननगर पुलिस ने बताया कि गीता नगर में रहने वाले वकार पिता कादर अली ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला इरफान और इरशाद ने मोबाइल की किस्त न भरने की बात को लेकर विवाद किया और गालीगलौच करने लगे, जब उन्हें बोला कि गाली मत दो तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा
इंदौर। एक युवती से मनचले ने छेड़छाड़ की, विरोध करने पर उसे पीट दिया। बेटमा पुलिस ने बताया कि रंगवासा में रहने वाले एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी परिवार की बेटी घर के बाहर से जा रही थी तभी पास ही रहने वाले किशोर ने उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और साथ ले जाने लगा, जब पीडि़ता ने विरोध किया तो बदमाश ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए डंडा सिर पर मार दिया जिससे पीडि़ता घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बदमाश के खिलाफ पास्कों एक्ट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

रंजिश में किया हमला
इंदौर। चंदननगर इलाके में पुरानी रंजिश में चाकू चले। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम शादाब पिता यासीन शेख निवासी चंदननगर है। उसकी शिकायत पर आरोपी शाहरुख और उसके साथी के खिलाफ गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। चंदननगर में ब्लैक कैफे के पास कल शाम शादाब पर हमला हुआ। दरअसल शादाब और शाहरुख के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के चलते कल जब दोनों आमने-सामने हुए तो फिर विवाद हो गया और शाहरुख और उसके साथी ने चाकू चला दिए।

हजारों की अंग्रेजी शराब जब्त
इंदौर। जूनीइंदौर पुलिस ने जैकबाबाद बिल्डिंग के पीछे रेलवे पटरी के पास से मनीष थादानी निवासी अन्नपूर्णा को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक थैली थी जिसमें अंग्रेजी शराब की 6 बॉटल रखी हुई थी। जब्त शराबी की कीमत हजारों में बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।