Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 07 Mar 2022

पुलिस ने टाला विवाद
इन्दौर।  चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिरपुर केशव नगर और गांधी पैलेस कालोनी के बीच एक स्कूल के पास रोड पर मंदिर नव निर्माण को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और बड़े विवाद को टाल दिया। यहां कुछ लोगो द्वारा सड़क के बीच मंदिर बनाया जा रहा था ये आसपास के रहने वाले लोगों के आने जाने का रास्ता है। रहवासियों ने विरोध किया तो मंदिर बनाने वाले विवाद पर उतर आए। केशव नगर के रहवासियों के मुताबिक आसपास रहने वाले लोग अक्सर इस तरह की हरकत करते रहते हैं कभी मंदिर बनाने की बात सामने आती है तो कभी 20 फीट की दीवार बनाकर रास्ता रोकने के लिए कहते हैं। इस तरह के लोग हिन्दू-मुस्लिम एकता के बीच रहने वाले लोगों में नफरत के बीच बोने की कोशिश करते रहते हैं। पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों वर्गों के लोगों को समझाइश देकर निर्माण रुकवाया और बड़ा विवाद टाल दिया।

रिक्शा खड़ा करने पर किया घायल
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस थाने में स्कीम नंबर 78 में रहने वाले विजय जगदाले ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मामा मुकेश मौरे के साथ देशी कलाली़ के पास खालसा चौक चिकन लेने गया था और रिक्शा खाली प्लाट पर खड़ा कर दिया तभी चार अज्ञात लोग आए और बोले कि तुमने यहां रिक्शा क्यों खड़ी की और गालियां देने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो सभी ने मिलकर उसे लात-घूंसों से मारपीट की व सिर पकड़कर सीट पर दे मारा जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

गाली देने से मना किया तो दी धमकी
इंदौर। विजयनगर पुलिस थाने में कृष्णबाग कालोनी में रहने वाले ज्ञानेश्वर तंवर ने शिकायत दर्ज कराई कि मायापुरी कालोनी में रहने वाला आशीष पिता मोहनलाल तोमर आया और बिना कारण उसे व उसके परिवार वालों को गालियां देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो आशीष ने बोला कि तेरे बेटे को जान से खत्म कर दूंगा और मारपीट कर भाग गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

हथियारबाज पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए हथियारबाजों को गिरफ्त में लिया। परदेशीपुरा पुलिस ने सुगनीदेवी कॉलेज ग्राउंड से विशाल बाईडिया निवासी न्यू गौरीनगर, एनटीसी कलाली ग्राउंड से अभय नरवरिया को छुरे के साथ गिरफ्तार किया। इसी प्रकार खजराना पुलिस ने महक वाटिका के सामने से सुरेन निवासी देवास, मदरसा के सामने खजराना से शाहरुख, फारुकी चौराहा से नूर अली निवासी सम्राट कालोनी को छुरे के साथ गिरफ्तार किया। उधर, एरोड्रम पुलिस ने 60 फीट रोड पानी की टंकी के सामने से यश पिता नरेश व्यास को चावूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं मल्हारगंज पुलिस ने जनता कालोनी दरगाह के पास से कालू उर्पस राकेश, कंडिलपुरा के पास से शुभम पंवार को छुरे के साथ गिरफ्तार किया।

बाइक की टक्कर, घायल
इंदौर। बाइक की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। बेटमा पुलिस के अनुसार ग्राम देवगुराडिय़ा में रहने वाले संतोष पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि ललित लोवंशी हरवन डेली फर्नीचर पैसक्ट्री के पास ग्राम रावद देपालपुर रोड से पैदल जा रहा था तभी बाइक एमपी 09 क्यूई 8620 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं खुड़ैल पुलिस ने बताया कि जवाहर टैकरी में रहने वाले रवि पिता रमेश जाधव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ट्रैचिंग ग्राउंड से अपनी बाइक एमपी 09 बीटी 4455 से चाय लेने जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक एमपी 09 एक्सबी 4792 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया और घायल हो गया।


शराबी ने महिला को पीटा
इंदौर। एक शराबी ने महिला के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। रावजीबाजार पुलिस ने बताया कि पाल्याबाबा का मंदिर जबरन कालोनी में रहने वाली सूरजबाई पति गम्मुलाल वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला राकेश शराब के नशे में आया और बिना वजह गालियां देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर शराबी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

मुखबिरी के शक में पीटा
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि चितावद में रहने वाले विक्की पिता रामचंद्र डागरिया ने शिकायत दर्ज कराई कि वह विशेष अस्पताल के सामने से जा रहा था तभी रोहित सिलावट और पूनम सिलावट ने उसका रास्ता रोका और मुखबिरी करने की बात को लेकर विवाद करते हुए गालीगलौच की व मारपीट शुरू कर दी। फरियादी ने बताया कि दोनों ने धमकी दी कि आइंदा हमारी मुखबिरी की तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।