Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 08 Mar 2022

शराब के लिए पिता का सिर फोड़ा
इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का उसके बेटे ने ही सिर फोड़ यिा। आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की थी। इनकार करने पर हमला कर दिया। सरदार वास्कले पिता प्यारसिंह (42) निवासी विदुरनगर की शिकायत पर रवि वास्कले के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी रवि उनका बेटा है। उसकी आदतों से परेशान होने के कारण उसे अलग कर दिया है। कल आरोपी आया और शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। उसने रुपए देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उन्होंने उसका विरोध किया तो आरोपी ने ईंट मारकर पिता का सिर फोड़ दिया। पुलिस अब आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

मजदूर दिलाने के नाम पर पीटा
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि धार रोड पर रहने वाले जयवंत पिता बनेसिंह खारोल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह इनायतपुरा फाटा बायपास रोड पर था तभी अजय बंजारा, रोहित व एक अन्य ने मजदूर दिलाने की बात को लेकर गालीगलौच की व धक्का-मुक्की करते हुए पत्थर से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

चाय से जल गया मासूम  
इंदौर। मालवीय नगर में रहने वाला एक मासूम बच्चा घर में ही गर्म चाय से झुलस गया, उसके पिता ठेकेदार हैं। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम देवांश पिता राकेश निवासी मालवीय नगर है। चचेरे भाई वरुण के अनुसार परिवार का व्यक्ति गर्म चाय की प्याली घर में दूसरे को देने जा रहा था, उसी दौरान देवांश दौड़ता हुआ आया और टकरा गया। गर्म चाय उसके ऊपर आ गई थी। गनीमत रही कि वह ज्यादा नहीं झुलसा।

डकैती डालने के पहले ही पकड़ाए
इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को डकैती डालने से पहले पकड़ा है। बदमाशों के पास चाकू, तलवार और अन्य हथियार मिले है। बताया जा रहा है इस टोली ने शहर में चोरी और लूट की कई वारदातें भी की है। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद मोहम्मदी कॉलोनी पार्ट 2 के निमार्णाधीन मकान में पुलिस ने दबिश दी। यहां आरोपी पंकज अलावा, निलेश मराठा, प्रदीप अनारे, संजय खेड़े, राजेश मोरे पकड़ाए। सभी बदमाश इंदौर और शिप्रा तरफ के रहने वाले हैं। इनके पास से तलवार, चाकू, टॉमी जब्त हुए हैं। बदमाश इलाके में ही डाका डालने की तैयारी कर रहे थे।

वकील पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्त में
इंदौर। खजराना इलाके में गत दिनों वकील पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आापरोपी को पुलिस ने शुजालपुर से गिरफ्तार कर लिया है। तात्कालिक विवाद के दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि 4 मार्च को फारूकी मोहल्ला निवासी साजिद अली एडवोकेट, नमाज अदा कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। तभी सामने से ऑटो लेकर आ रहे तबरेज ने उन्हें कट मार दी। इस पर वकील ने ऑटो चालक को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। इस पर तबरेज ने वकील को गले में चाकू मार दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। फुटेज के आधार पर ऑटो चालक की पहचान हुई। इसी बीच, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तबरेज देवास तरफ जा रहा है। तत्काल पुलिस की टीम देवास रवाना हुई, लेकिन बदमाश वहां नहीं मिला। टीम ने नेमावर, शाजापुर में भी दबिश दी। शुजालपुर में वह अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका उद्देश्य केवल वकील को धमकाने का था, गुस्से में आकर चाकू मार दिया।