Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 09 Mar 2022

ठगी के एक लाख वापस करवाए
इंदौर। पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर एक लाख रुपए की ठगी की शिकायत सायबर हेल्प लाइन पर मिलने के बाद टीम ने तत्काल जांच कर पीडि़त को ठगी के एक लाख रुपए वापस दिलवाए। फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक महेन्द्र राठी से फ्राड की जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा पतंजलि योग संस्थान की फर्जी वेबसाईट बनाकर आवेदक से बुकिंग के नाम पर संपर्क कर आवेदक के कोटक बैंक के डेबिट कार्ड एवं ओटीपी की जानकारी लेकर एक लाख रुपए की राशि मोविक्विक वॉलेट के माध्यम से निकाल कर ठगी की गई थी। सेल टीम ने मोविक्विक कंपनी से संपर्क कर आवेदक की आहरित संपूर्ण एक लाख रूपये की राशि आवेदक के कोटक बैंक खाते में सकुशल वापस कराये गये। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की ठगी-धोखाधड़ी होने पर सायबर हेल्प लाइन 704912-4445 पर सूचित करें।

महिला ने मनचले को चप्पलों से पीटा
इंदौर। एक महिला ने मनचले को सड़क पर चप्पलों से पीट दिया। आरोपी शराब पीकर आए दिन छेडख़ानी करता था। सोमवार को भी वह महिला को छेड़ते हुए पास से निकला। इस बार महिला ने हिम्मत दिखाकर उसका पीछा किया। उसे रास्ते में रोका। फिर सड़क पर चप्पलों से पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जाता है कि महिला श्रीराम नगर की रहने वाली है। युवक शराबी है। रहवासियों को मारपीट और चिल्लाने की आवाज आई तो कई लोग इक_ा हो गए। महिला लोगों से कहती रही कि आरोपी उसे परेशान करता है। मामले का वीडियो भी सामने आया है। रहवासियों ने महिला को मनचले को पुलिस के सुपुर्द करने की बात कही, लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी। रहवासियों ने काफी देर बाद जब महिला को रोका तो मनचले ने दौड़ लगा दी। इस दौरान महिला भी उसके पीछे दौड़ी, लेकिन शराबी जब तक हाथ से निकल गया। काफी देर तक पुलिस भी यहां नहीं पहुंची। इस मामले में द्वारकापुरी पुलिस का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। अगर महिला मनचले के खिलाफ केस दर्ज कराती है तो कार्रवाई की जाएगी।

डंपर की ट्राली पलटने से एक की मौत
इंदौर। सांवेर थाना क्षेत्र में डंपर की ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि डम्पर एमपी 09 एचएच 5499 का चालक अपने डम्पर को टापरी के पास लापरवाहीपूर्वक रिवर्स चलाकर खाली करने लगा और डम्पर ट्राली को आगे-पीछे करने लगा तभी ट्राली टापरी पर पल्टी खा गई जिससे राहुल डम्पर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

कार रोक दंपति से की मारपीट
इंदौर। कार रोककर दंपति के साथ मारपीट करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सांवेर पुलिस ने बताया कि बारहमील राजौदा में रहने वाली कविता पति राकेश जाधव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पति के साथ कार से जा रहे थे तभी नरेश, भरत, कमल और दीपक ने कार को रोका और विवाद करते हुए गालीगलौच करने लगे, जब उन्हें गाली देने से राकेश ने मना किया तो सभी ने एकमत होकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गए। महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार बेटमा पुलिस ने बताया कि हेमसिंह ग्राम सनावदा खेत से जा रहा था तभी मुकेश कलोता ने उसका रास्ता रोका और मेढ़ फाड?े की बात को लेकर विवाद करते हुए गालीगलौच करते हुए उसके साथ डंडे से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

बुजुर्ग से मारपीट
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि राजेंद्र कुमार दुबे ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर के सामने आत्माराम नाकोडे का बेटा अमन खेल रहा था तभी वहां पर अनिल का बेटा टंटू भी आ गया और वह अमन को पुसग्गे में पानी भरकर मारने लगा तो मैंने दोनों को समझा कर हटा दिया। उसके बाद अनिल उर्पस गुड्डू आया और गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो अनिल ने उसके साथ मारपीट की तभी आत्माराम की पत्नी आई तो अनिल ने उसके साथ भी गालीगलौच की और धमकी दी कि आइंदा तुमने मेरे बेटे से कुछ कहा तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अनिल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

सूने फ्लैट में चोरी करने घुसा बदमाश पकड़ाया
इंदौर। संयोगितागंज इलाके में एक सूने फ्लैट में चोरी करने घुसा बदमाश रंगेहाथों पकड़ाया है। पड़ोसियों ने ताले टूटे हुए देखे तो फ्लैट मालिक को खबर की। उसी दौरान बदमाश वहां से निकलने लगा। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस के अनुसार अभय पिता विजय शर्मा निवासी ब्रजेश्वरी टावर नौलखा की शिकायत पर आरोपी रोहित भाल्से निवासी सुंदरनगर मालवीय नगर के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। अभय परिवार सहित किसी काम से गांव गए हुए हैं। कल लौटे तो उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि आरोपी रोहित ने उनके सूने फ्लैट के ताले तोड़े और चोरी करने की नीयत से घर में घुसा। उसने पूरे घर को उलट-पुलट दिया। घर के ताले टूटे हुए देखकर पड़ोसियों ने खबर की। उन्होंने पुलिस को भी बताया इसी दौरान रोहित वहां से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पड़ोसियों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। रोहित से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है।