एमपीईबी आफिस से जीप चोरी
इंदौर। गोटू की चाल मालवा मिल में रहने वाले अजय पिता राधाकिसन यादव ने छत्रीपुरा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह जीप एमपी 09 जीजी 4462 लेकर एमपीईबी आफिस राजमोहल्ला गया था। यहां से अज्ञात बदमाश जीप चुरा ले गया। उधर खजराना पुलिस ने बताया कि मायापुरी कालोनी में रहने वाले गोविंद चौरसिया की उसके घर के सामने ई-रिक्शा एमपी 09 एलक्यू 0997 अज्ञात बदमाश चुरा ले गया।
बात करने को मांगा और मोबाइल ले भागा, दो भाइयों ने पीछा कर पकड़ा
इंदौर। संयोगितागंज इलाके में बदमाश ने दो भाइयों से बहाना बनाकर उनका मोबाइल बात करने के लिए मांगा और भाग निकले। दोनों भाइयों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार फरियादी स्वास्तिक पिता देवआनंद रावत निवासी पीडब्ल्यूडी क्वार्टर नौलक्खा की शिकायत पर दिग्विजय निवासी पंढरीनाथ और उसके साथी के खिलाफ लूट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। स्वास्तिक ने बताया कि वह और उसका भाई स्वप्निल रात के समय इंदिरा प्रतिमा से पैदल अपने घर जा रहे थे। दोनों भाई शहर में पढ़ाई करते हैं। उसी समय पल्सर गाड़ी से दो युवक उनके पास आकर रुके। एक ने स्वास्तिक को कहा कि उसे अर्जेंट फोन लगाना है, उसका फोन लग नहीं रहा है। स्वास्तिक ने फोन लगाने के लिए अपना मोबाइल दे दिया, तभी दोनों लड़के मोबाइल लेकर भागने लगे। स्वास्तिक और उसके भाई ने पीछा कर एक बदमाश दिग्विजय को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस उसके दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है।
बीमारी से परेशान किसान ने किया खुदकुशी का प्रयास
इंदौर। बीमारी से परेशान किसान ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। लेकिन डॉक्टरों ने देर रात तक उपचार कर उसकी जान बचा ली। पिंक सिटी देवास नाका में रहने वाले अरविन्द पिता लक्ष्मण राव (71) ने अपने घर में जहर खा लिया। देर रात उन्हें बेटा अस्पताल लेकर पहुंचा। बेटे ने बताया कि पिता को काफी समय से शुगर है। उनका भंडारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मंगलवार को उनकी शुगर बढ़ गई थी। इससे उन्हें चक्कर आने लगे थे। शाम 6 बजे वे दामाद के साथ अस्पताल गए थे। वहां से वापस आने के बाद वह कमरे में चले गए। यहां उन्होंने अंदर जहर खा लिया। रात में उनकी तबीयत बिगड़ी, तो पूछताछ करने पर उन्होंने बीमारी का दर्द नही सहन होने की बात कर जहर खाने की जानकारी दी। देर रात तक डॉक्टरों ने प्रयास कर उन्हें बचा लिया। अरविंद पेशे से किसान है, जबकि पत्नी टीचर है।
नकबजनी और वाहन चोरी में दो पकड़ाए
इंदौर। सांवेर पुलिस ने नकबजनी सहित वाहन चोरी के अलग-अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। टीआई मोहन मालवीय के अनुसार सोमवार को चिंटू पिता महेश पटेल नि. अजनोद की गुमटी में चोरी हुई थी। खटपट की आवाज से आसपास के लोगों ने उसे सूचना दी, वह गुमटी पर गया तो गांव का ही एक युवक गुमटी से सामान चोरी कर भाग निकला। शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी धीरज पिता रामचंदर पटेल नि. अजनोद को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी गया मश्रुका पंचिंग मशीन, ब्लू ट्रूथ कीमत करीब 46 हजार का माल जब्त हुआ है। वहीं दूसरे मामले में बायपास स्थित ढाबे पर खाना खाने गए रमेश कहार नि. कबीट खेड़ी की बाइक चोरी हो गई थी। शिकायत की जांच पुलिस कर रही थी, इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली कि एक संदिग्ध पंचोला रोड पर बाइक के साथ खड़ा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, उसके पास से चोरी गई बाइक बरामद हुई है। आरोपी ने अपना नाम पप्पू पिता प्रभुलाल पटेल, नि. लाला खेड़ा बताया। दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सायबर संचालक और कर्मचारियों ने की डॉक्टर से मारपीट
इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पासपोर्ट आवेदन के लिए पहुंचे जिला अस्पताल के डॉक्टर के साथ सायबर संचालक और उसके कर्मचारी ने गालीगलौच कर मारपीट कर दी। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों क खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जिला हॉस्पिटल के चिकित्सक डाक्टर अंकुर कुमार जैन ने के अनुसार मंगलवार रात वे खालसा कालेज के पास एक सायबर पर गए पासपोर्ट अप्लाय करने के लिए गए थे। काम में देरी करने पर जब डॉक्टर ने आपत्ति जताई तो संचालक ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए कर्मचारियों ने डाक्टर पर हमला कर दिया। उन्हें लात-घुसों से बेरहमी से पिटा, जिससे उनके शरीर में चोटें आई। डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाना छत्रीपुरा में की। पुलिस ने आरोपियों क खिलाफ केस दर्ज कर फरियादी का मेडिकल कराया है।
टक्कर के बाद विवाद छेड़छाड़ का आरोप
इंदौर। रेलवे स्टेशन पर कार चला रही युवती और एक्टिवा सवार युवकों के बीच टक्कर के बाद विवाद हो गया । विवाद के चलते युवति ने युवकों पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया है । पुलिस ने आरोपियों को पकड़ भी लिया है। तुकोगंज पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम अनुराग पिता अरुण विश्वनाथ निवासी मुरई मोहल्ला छावनी और करण खरे पिता कृष्ण खरे निवासी कलाली मोहल्ला छावनी है । संगम नगर में रहने वाली एक लड़की अपनी बहन के साथ कार से रेलवे स्टेशन गेट नंबर 5 के सामने पार्क रोड से जा रही थी । तभी आरोपियों ने उनसे अभद्रता की। आरोप है कि गालियां दी गई है और गाड़ी पर भी मुक्के मारे। साथ ही अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ भी की गई है । इधर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच गाड़ी टक्कर होने की बात पर विवाद हुआ था। बाद में लड़कियों ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है ।
रंजिश में कर दिया घायल
इंदौर। पलासिया इलाके में पुरानी रंजिश में खून बहा है। दो बदमाशों ने दो दोस्तों को चाकू और ब्लेड मारकर घायल कर दिया। पलासिया पुलिस के अनुसार फरियादी धीरज कैथवास की शिकायत पर आरोपी कपिल उर्फ काला कौशल निवासी विनोबानगर और बदमाश चना के खिलाफ गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है । फरियदि ने बताया कि वह साईं मंदिर के सामने विनोबा नगर से गुजर रहा था। तभी दोनों आरोपि उसे मिले और पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे । उसी दौरान आरोपी कपिल ने चाकू निकालकर धीरज को मार दिया। धीरज का दोस्त मोनू कल्याणे बीच बचाव करने आया तो बदमाश चना ने उसके गाल पर ब्लेड मार दी।
महिला का सिर फोड़ा
इंदौर। चंदननगर पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 71 में रहने वाली वैभवी घोड़के ने शिकायत दर्ज कराई कि पारिवारिक विवाद में हिमांशु और दत्तात्रेय ने नया विवाद किया और लकड़ी सिर पर दे मारी जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री नगर में रहने वाली शोभा चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि घनश्यामदास नगर में रहने वाला लखन व उसके साथ आए व्यक्ति ने घर में घुसकर बेवजह विवाद करते हुए गालीगलौच की व तोडफोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर लखन व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पति ने सताया
इंदौर। खजराना पुलिस ने बताया कि गुरूनानक नगर में रहने वाली जया सांवले ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी शाजापुर में रहने वाले मोहित से हुई थी। शादी के बाद से ही पति मोहित व ससुराल पक्ष के लोग उसे हर दिन शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते हुए मारपीट करते है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
नाबालिग से छेड़छाड़
इंदौर। हीरानगर पुलिस ने बताया कि मां शारदा नगर में रहने वाली नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला अवनेश आए दिन उसका पीछा कर घूरता है व जातिसूचक शब्दों का उपयोग करता है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मनचले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
11111111111111