डंपर ने ली जान
इंदौर। खुडैल पुलिस ने एक युवक की मौत के मामले में डपंर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कल ग्राम दुधिया चुना भट्टी नेवावर रोड़ से संजय निजी काम के लिए दोपर साढ़े 12 बजे जा रहा था। इसी दौरान डम्फर क्र एमपी 09 एचजे 5436 के चालक नें संजय की मोटर साइकल को चपेट मे लिया। इस दौरान डंपर का पिछला पहिया संजय के उपर चढ़ गया। जिससे संजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा देख मौके से गुजरने वाले चालक और रहवासी एकत्र हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस हादासे के दौरान डंपर का चालक मौके से भाग निकले। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
कथा में घुसे चोर ,बुजुर्ग महिला की चेन की गायब
इंदौर। चितावद इलाके में भागवत कथा के आयोजन में बदमाशों ने भी घुसपैठ की है। यहां कल एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए उनके गले से चेन झपट ली। मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। भंवरकुआं थाना पुलिस के अनुसार फरियादी प्रेमलता पाल निवासी त्रिवेणी नगर चितावद की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रेमलता पाल कल आनंद नगर में आनंद मंगल परिसर में चल रही भागवत कथा को सुनने गई थी । शाम को वहां से लौटी तब उन्होंने देखा कि उनके गले में पहनी लगभग 21000 की चेन गायब है । पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरो लोगों की मदद से चोर की तलाश कर रही है।
फोन चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ाया बदमाश
इंदौर। छत्रीपुरा इलाके में एक युवक मोबाइल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एक घर में घुसकर वह फोन चुरा कर भाग रहा था। तभी परिवार वालों ने उसे देख लिया। लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस को सौंपा है। बताया जा रहा है आरोपी अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। नशे की हालत में वह फोन चुराने घुस गया । छत्रीपुरा थाने में फरियादी हर्ष पिता राजू पालीवाल की शिकायत पर आरोपी शुभम पिता सूरज कदम निवासी हवा बंगला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है । हर्ष के घर में कल दोपहर करीब 2 बजे आरोपी शुभम घुस गया और उसका रेडमी नोट 9 मोबाइल चुराकर भागने लगा। हर्ष ने देखा तो शोर मचा कर बदमाश शुभम का पीछा किया और लोगों की मदद से उसे पकड़ा । फिर छत्रीपुरा पुलिस को सौंपा है । पुलिस के अनुसार शुभम अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए निकला था वह नशे में था उसी हालत में चोरी के लिए घुस गया था।
रंजिश में युवक पर हमला
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में पुरानी रंजिश में एक युवक को बदमाश ने गंभीर रूप से घायल कर दिया । उसने युवक के दोनों पैरों में चाकू मारे और धमका कर भाग निकला । लसूडिय़ा थाने में फरियादी चंदन पिता अंजुमन निवासी राहुल गांधी नगर की शिकायत पर आरोपी कार्तिक पिता अनिल निवासी राहुल गांधी नगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल चंदन के अनुसार वह काम पर से लौट रहा था । दूध डेरी के पास से गुजर रहा था तभी कार्तिक ने उसे रोक लिया। कार्तिक और चंदन के बीच पहले से रंजिश चली आ रही है । कार्तिक ने रंजिश को लेकर विवाद किया गाली बकते हुए उसने चाकू से चंदन के दोनों ही पैरों में वार किए। उसके दोनों पैरों में चाकू लगे हैं। निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
मशीन में लगे लाखों के पाटर््स चोरी
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि बालदा कालोनी में रहने वाले राजू पिता मोहनलाल मुनिया ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम राजपुरा में गिट्टी की खदान है, जहां से अज्ञात चोर ने क्रेशर पोकलेंड मशीन में लगे पाटर््स 7 नग, ढोल एक्सल 1 नग सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। फरियादी ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत करीबन 1 लाख 30 हजार रु. है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
महिला से मारपीट
इंदौर। तेजाजीनगर पुलिस ने बताया कि ग्राम मोरोद खंडवा रोड पर रहने वाली सविता पति श्रवण चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले नारायण, रोहित और सुशीला से उनका पुराना विवाद है जिसके चलते कल तीनों ने उसके पति श्रवण से गालीगलौच की, इसी बात को लेकर फरियादी सविता उनको समझाने गई कि तुम मेरे पति को गाली क्यों दे रहे हो तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की व उंगली में काट लिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। वहीं विजयनगर पुलिस ने बताया कि मायापुरी कालोनी में रहने वाले जितेंद्र भारती ने शिकायति दर्ज कराई कि वह रोबर्ट चौराहा देशी कलाली के पास से जा रहा था तभी अनिल मच्छी ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे, जब पैसे देने से इंकार किया तो उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर शराबी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।