Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 12 Mar 2022


अलमारी में रखे जेवरात व नकदी उड़ाई
इंदौर। पलासिया पुलिस ने बताया कि ग्रेटर तिरुपति कालोनी जमुना अपार्टमेंट में रहने वाले चंद्रगीत लालवानी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके फ्लैट में चोरों ने दस्तक दी और ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी 15 हजार रु. चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर फ्लैट के आसपास लगे सीसीटीवी पुसटैज खंगाल रही है।

रास्ता रोक महिला ने पीटा
इंदौर। जूनीइंदौर पुलिस ने बताया कि आजाद नगर में रहने वाले सलामुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कर्बला मैदान दरगाह के पास से जा रहा था तभी सना ने उसका रास्ता रोका और बेवजह उसके साथ विवाद करते हुए गाली दी और मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

ट्रेक्टर चालक पर केस
इंदौर। एक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद ट्रेक्टर चालक पर केस दर्ज किया है। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि गत दिनों ग्राम उमरीखेड़ा में हुए हादसे में 30 वर्षीय राहुल पिता कैलाश केलवा निवासी ग्राम मिर्जापुर बायपास रोड की मौत हो गई थी। मामले की जांच में पता चला कि उसे ट्रेक्टर ने टक्कर मारी थी। कल पुलिस ने ट्रेक्टर के चालक पर केस दर्ज किया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

युवती से छेड़छाड़
इंदौर। अपने भाई का दो लोगों से विवाद होता देख युवती बचाने पहुंची तो युवक से विवाद करने वालों ने युवती के साथ छेड्छाड़ कर मारपीट कर दी। मामले में मल्हारगंज पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार युवती की शिकायत पर सुभाष पिता मदनलाल दिवान आघ्ैर रौनक व शैंकी सभी निवासी मेहता कालोनी पर केस दर्ज किया है। पीडीता ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, जियों कि कैबल लगाने पर से मेरे भाई से सुभाष दिवान रौनक दिवान विवाद कर रहे थे तो मैं नीचे गई और मैने बोला भय्या तु यहां से चल बाद में देखेंगे। इतनी देर में शैंकी भी आ गया था तीनों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट कर चढाव से उपर मेरे कमरे में ले जाकर रौनक व शैंकी ने छेडछाड किया तथा रौनक मुझे जान से मारने कि धमकी दी तथा मेरी मां एवं भाभी ने बचाया । पुलिस केस दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

बाइक जला दी
इंदौर। एक युवक की बाइक में बदमाश ने आग लगा दी। मामले परदेशीपुरा पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फिरोज गांधी नगर में रहने वाले अमन पिता योगें्रदसिंह चौहान (24) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बाइक एमपी90 वीसी 1056 घर के बाहर खड़ी थी, जिसमें पास में ही रहने वाले संतोष पिता प्रमोद (19) ने आग लगा दी, जिससे बाइक जल गई। बताया जाता है कि आरोपी और फरियादी के बीच विवाद चल रहा है, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया।

गुटखे के रुपए नहीं दिए, मारा चाकू
इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने नाबालिग को चाकू मारकर घायल कर दिया।  पुलिस ने बताया कि 17 साल के किशन पिता अजय यादव निवासी गौरी नगर पर वहीं के रहने वाले अंकित और अज्जू सुनहरे ने कल चाकू से हमला कर दिया। दरअसल किशन से राजू पान वाले की दुकान के सामने दोनों बदमाशों ने गुटखा खाने के लिए रुपए मांगे थे, इनकार करने पर उसके साथ विवाद करने लगे और मारपीट करते हुए एक ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में किशन घायल हो गया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हुई तो बदमाश धमकाते हुए भाग निकले। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।